Who is BR Shetty: कहते हैं कि वक्त सबसे बलवान है, जो पल भर में राजा को रंक और फकीर को बादशाह बना देता है. आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, उसकी कहानी सुनकर आपको इन कहावत पर यकीन भी हो जाएगा. ये शख्स हैं बीआर शेट्टी (BR Shetty Net Worth), जिनका मिडिल ईस्ट कंट्रीज में ऐसा रुतबा और शाही रहन-सहन था कि मानो वे भारतीय नागरिक नहीं खाड़ी देशों के 'शेख' हैं. महज 665 रुपये जेब में डालकर दुबई पहुंचे इस भारतीय बिजनेसमैन ने अपनी सूझबूझ से वहां 12,478 करोड़ रुपये का बिजनेस एंपायर खड़ा किया, लेकिन फिर एक ट्वीट ने उनकी पूरी जिंदगी तबाह कर दी. एक ट्वीट के कारण उनकी जिंदगी में ऐसा डाउनफॉल आया कि वे दिवालिया घोषित हो गए और उन्हें अपना 12,000 करोड़ रुपये का बिजनेस महज 74 रुपये में बेचना पड़ा है.

कौन हैं बीआर शेट्टी, जान लीजिए प्रोफाइल
कर्नाटक के उडुपी जिले के कापू में 1942 में जन्मे बीआर शेट्टी (BR Shetty) ने अपनी जिंदगी मेडिकल रिप्रजेंटेटिव के तौर पर शुरू की थी. साधारण से परिवार से आने वाले शेट्टी के सपने बहुत बड़े थे. उन्होंने लगातार तेजी से बढ़ रहे हेल्थकेयर सेक्टर में काम के लिए प्रतिबद्धता और परिश्रम के जरिये अपनी जिंदगी को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का टारगेट सेट किया. महज 31 साल की उम्र में शेट्टी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई (Dubai) पहुंच गए. उस समय उनकी जेब में महज 8 डॉलर (करीब 665 रुपये) मौजूद थे. उन्होंने दुबई में सेल्समैन के तौर पर शुरुआत की और घर-घर जाकर दवाइयां बेचने लगे. लोगों को अपनी बातों से लुभाने की क्षमता की बदौलत शेट्टी के संबंध दुबई के प्रभावशाली लोगों से बने, जिनकी मदद से उन्होंने साल 1975 में अपने बिजनेस एंपायर की नींव रखी.

दुबई के पहले प्राइवेट हेल्थकेयर प्रोवाइडर बने शेट्टी
शेट्टी ने 1975 में दुबई की पहली प्राइवेट हेल्थकेयर प्रोवाइडर कंपनी न्यू मेडिकल सेंटर (NMC) हेल्थ की शुरुआत की. उन्होंने खाड़ी देशों में काम करने वाले भारतीय कामगारों की आर्थिक दिक्कतों को करीब से खुद भी देखा था. इसके चलते उन्हें UAE Exchange चलाने का आइडिया आया, जो जल्द ही करेंसी एक्सचेंज और रेमिटेंस सर्विसेज के फील्ड में सबसे अहम कंपनी बन गई. शेट्टी ने अपने बिजनेस को हेल्थकेयर, फाइनेंस, रियल एस्टेट और फार्मास्यूटिकल्स के क्षेत्र में फैलाया.

इतनी हुई कमाई कि बुर्ज खलीफा में खरीदे दो फ्लोर
शेट्टी का बिजनेस एंपायर इतना फैल गया कि उनकी कमाई रोजाना बढ़ती चली गई. साल 2019 में उनकी नेट वर्थ करीब 3.5 अरब डॉलर (20,000 करोड़ रुपये) आंकी गई थी. उन्हें उस समय मिडिल ईस्ट कंट्रीज के सबसे प्रभावशाली लोगों में गिना जाता था, जिनकी बात किसी भी खाड़ी देश का शेख नहीं टालता था. साथ ही उन्हें ग्लोबल बिजनेस सर्किल्स के प्रमुख लोगों में गिना जाने लगा. वे सबसे अमीर कन्नडिगा (कर्नाटक के कन्नड़ भाषी) में से भी एक थे. शेट्टी ने दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग कहलाने वाले दुबई बुर्ज खलीफा (Dubai Burj Khalifa) में दो फ्लोर खरीदे, जिनकी कीमत करीब 25 मिलियन डॉलर (करीब 200 करोड़ रुपये) थी. उनके रहन-सहन का ऐसा शाही अंदाज था कि उनके पास प्राइवेट जेट, कई रॉल्स रॉयस कार और लग्जरी प्रॉपर्टीज पूरी दुनिाय में थीं. दुबई में उनके नाम पर कई घर थे.

फिर आया सबकुछ बरबाद करने वाला ट्वीट
साल 2019 में ब्रिटिश कंपनी मडी वाटर्स (Muddy Waters) के एक ट्वीट ने एक झटके में शेट्टी का पूरी साम्राज्य बरबाद कर दिया. मडी वाटर्स ने शेट्टी की कंपनियों पर 1 अरब डॉलर का कर्ज होने की रिपोर्ट को ट्वीट किया, जिसमें उन पर फाइनेंशियल फ्रॉड करने का आरोप लगाया गया था. इस ट्वीट के पोस्ट होते ही शेट्टी की कंपनियों के ऊपर से निवेशकों का भरोसा एक झटके में खत्म हो गया और उसके शेयर रॉकेट की गति से क्रैश हो गए. इससे शेट्टी की कंपनियां आर्थिक संकट में फंस गई. साथ ही उनके खिलाफ कानूनी जांच भी शुरू हो गई. यह ठीक उसी तरह था, जिस तरह पिछले दिनों भारत के सबसे अमीर बिजनेस ग्रुप्स में से एक अडानी समूह (Adani Group) के खिलाफ हिन्डेनबर्ग (Hindenberg) की रिपोर्ट आने के बाद उसके शेयर अचानक रसातल में पहुंच गए थे.

शेट्टी घोषित हो गए दिवालिया, कंपनी महज 74 रुपये में बेची
मडी वाटर्स के ट्वीट ने बीआर शेट्टी को ऐसा बर्बाद किया कि उन्हें दिवालिया घोषित कर दिया गया. इसके चलते उन्हें अपनी 12,478 करोड़ रुपये की कंपनी महज 74 रुपये में एक इजरायल-यूएई कंसोर्टियम को बेचनी पड़ी. उनके बैंक अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए, बिजनेस ब्लैकलिस्टेड हो गए और वह अपना सबकुछ एक झटके में गंवा बैठे. इसे इतिहास में किसी बिजनेसमैन का सबसे नाटकीय वित्तीय पतन माना गया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Who is BR shetty Indian businessman moved Dubai With Rs 665 Built Rs 12478 Cr Empire one tweet became him  Bankrupt sell his company in merely rs 74 read Ajab Gajab News
Short Title
मिलिए उस भारतीय से, जिससे एक ट्वीट ने 74 रुपये में बिकवा दी 12,000 करोड़ रुपये क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BR Shetty की बात एकसमय खाड़ी देशों में कोई नहीं टाल सकता था. वे सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल थे. (फाइल फोटो)
Caption

BR Shetty की बात एकसमय खाड़ी देशों में कोई नहीं टाल सकता था. वे सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल थे. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

मिलिए उस भारतीय से, जिसे एक ट्वीट के कारण 74 रुपये में बेचनी पड़ी 12,000 करोड़ की कंपनी

Word Count
780
Author Type
Author