Universal Pension Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार जल्द ही एक ऐसा कदम उठाने जा रही है, जिससे हर भारतीय नागरिक प्रभावित होगा. हालांकि यह प्रभाव उसे आर्थिक फायदा देने वाला है. दरअसल केंद्र सरकार जल्द ही ऐसी 'यूनिवर्सल पेंशन स्कीम' लाने जा रही है, जिसके दायरे में हर भारतीय नागरिक आ जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नई पेंशन के दायरे में संगठित क्षेत्र में काम करने वाले नौकरीपेशा आएंगे. साथ ही असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाला मजदूर भी इसका हिस्सा बन पाएंगे ताकि उन्हें भी आर्थिक सुरक्षा मिल पाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाखों लोगों के लिए गेमचेंजर बनने वाली इस स्कीम पर केंद्रीय श्रम मंत्रालय काम कर रहा है और जल्द ही इसे रोलआउट कर दिया जाएगा. चलिए आपको बताते हैं कि क्या है ये स्कीम और किन लोगों को होगा इसका लाभ.

सरकार नहीं देगी नई पेंशन स्कीम में कोई अंशदान
अब तक जितनी तरह की पेंशन स्कीम सरकार चला रही है, उन सभी में पेंशन लेने के लिए नौकरीपेशा व्यक्ति अपने वेतन का एक हिस्सा जमा करता है और साथ ही सरकार भी उस रकम के साथ अंशदान के तौर पर एक रकम अपनी तरफ से जमा कराती है. लेकिन श्रम मंत्रालय की तरफ से तैयार की जा रही नई पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) में ऐसा नहीं होगा. इस स्कीम के दायरे में सभी लोग आएंगे, लेकिन इसमें योगदान अनिवार्य नहीं स्वैच्छिक होगा यानी नौकरीपेशा व्यक्ति चाहेगा तो इस पेंशन स्कीम का लाभ लेगा और नहीं चाहेगा तो उसे जबरदस्ती इसमें योगदान करने को नहीं कहा जाएगा. हालांकि सरकार इसमें अपनी तरफ से कोई अंशदान नहीं करेगी. इसमें कुछ मौजूदा योजनाओं को भी शामिल किया जा सकता है और नागरिकों के लिए सरकार द्वारा संचालित सेविंग्स इंफ्रास्ट्रक्चर को सुव्यवस्थित किया जा सकता है.

पुरानी NPS को भी इसी में किया जाएगा समाहित
सरकार की तरफ से फिलहाल सभी लोगों के लिए न्यू पेंशन स्कीम (NPS) चलाई जा रही है, लेकिन यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के आने पर NPS को इसी में समाहित कर दिया जाएगा. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रस्ताव का दस्तावेज पूरा होने के बाद हितधारकों के साथ परामर्श शुरू किया जाएगा.

किसे मिलेगा यूनिवर्सल पेंशन स्कीम का लाभ
केंद्र सरकार की नई यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के बारे में दावा कया जा रहा है कि यह सभी भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध होगी. यहां तक कि विदेश में रहने वाले अनिवासी भारतीय भी इसका लाभ ले पाएंगे. इसका लाभ लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए. यह स्व-नियोजित और वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए भी उपलब्ध होगी. साथ ही कॉरपोरेट्स भी इस स्कीम को अपना सकते हैं और इसका लाभ अपने कर्मचारियों को दे सकते हैं. हालांकि इस योजना का असली फायदा अनियोजित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को मिलेगा, जो अब तक सरकार की कोई भी बड़ी सेविंग स्कीम का हिस्सा नहीं रहे हैं. ऐसे लोगों में कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, घरेलू नौकर और अन्य दिहाड़ी टाइप का काम करने वाले लोग शामिल हैं. इनके लिए ही यह स्कीम असली गेमचेंजर बनेगी.

असंगठित क्षेत्र की अन्य योजनाएं रहेंगी जारी
श्रम मंत्रालय के सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि इस नई पेंशन स्कीम के आने के बावजूद केंद्र सरकार की पुरानी योजनाएं भी जारी रहेंगी. असंगठित क्षेत्र के वर्कर्स के बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan scheme चला रही है. इस योजना में ऐसे लोग आवेदक होते हैं, जो NPS, ESIC आदि के दायरे में नहीं आते और आयकर दाता भी नहीं होते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
What is universal pension scheme which will be rolled by PM Modi Govt very soon for all Indian citizens read all explained
Short Title
Universal Pension Scheme क्या है, जिस पर सारे भारतीयों के लिए काम कर रही सरकार,
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pension
Date updated
Date published
Home Title

Universal Pension Scheme क्या है, जिसे सारे भारतीयों के लिए ला रही सरकार, जानें सबकुछ

Word Count
610
Author Type
Author