डीएनए हिंदी: Madhya Pradesh Elections- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा को बुरी तरह पटखनी देने के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंदी पर हैं. कांग्रेस ने अब अगला टारगेट मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) को बनाया है, जो इसी साल होने जा रहे हैं. इसकी तैयारियों के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को अपनी पार्टी के नेताओं की मीटिंग ली, जिसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश में 150 विधानसभा सीट जीतने का दावा किया है. उधर, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे ख्याली पुलाव बताते हुए उनका मजाक उड़ाया है और भाजपा के 200 सीट जीतने का दावा किया है.
राहुल ने किया है ये दावा
राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ दिल्ली स्थित पार्टी हेडक्वार्टर में मध्य प्रदेश के नेताओ की बैठक ली. उन्होंने बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा, हमने अभी एक लंबी बैठक की है. हमारे आंतरिक आकलन के हिसाब से हमें कर्नाटक में 136 सीट मिली हैं और अब मध्य प्रदेश में हम 150 सीट जीतने जा रहे हैं. हमने जो कर्नाटक में किया है, उसे दोहराने जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने भी राहुल की बात का समर्थन करते हुए कहा, हम उनसे पूरी तरह सहमत हैं. उनके पास इनपुट हैं, जिनके आधार पर हमने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. हमने इस पर चर्चा की है कि चुनाव में मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए कैसी रणनीति बनाई जाए.
#WATCH | We had a detailed meeting right now and our internal assessment says that since we got 136 seats in Karnataka, we are now going to get 150 seats in Madhya Pradesh: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/9rQgiJBumY
— ANI (@ANI) May 29, 2023
शिवराज ने कसा ऐसे तंज
राहुल गांधी के दावे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन पर ख्याली पुलाव पकाने की बात कहकर तंज कसा. शिवराज ने कहा, भाजपा मध्य प्रदेश में 200 से ज्यादा सीट जीतने जा रही है. उनको ख्याली पुलाव पकाने हैं तो पकाते रहें. उन्होंने आगे कहा, मन को बहलाने के लिए बाबा ये ख्याल अच्छा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कहा कि राहुल गांधी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं.
#WATCH | ...BJP is going to get more than 200 seats in Madhya Pradesh. 'Unko khayali pulao pakaane hai toh pakaate rahe': Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan on Rahul Gandhi's statement of Congress getting more than 150 seats pic.twitter.com/ING63EUuR6
— ANI (@ANI) May 29, 2023
क्या कमलनाथ नहीं बनेंगे कांग्रेस के जीतने पर मुख्यमंत्री?
राहुल गांधी ने सोमवार को मीटिंग के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को आगे-आगे साथ रखा, लेकिन उन्होंने एक बात पर चुप्पी साधकर कमलनाथ को झटका भी दिया है. दरअसल राहुल गांधी से मीडिया ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा बताने का आग्रह किया. इस पर राहुल गांधी ने फिलहाल कमलनाथ का नाम नहीं लेते हुए बात को टाल दिया है. इससे माना जा रहा है कि पार्टी किसी अन्य नेता को भी मुख्यमंत्री बनने के लिए प्रोजेक्ट कर सकती है.
चुनाव में कौन सी पार्टी कितनी सीट जीतेगी, पिछले परिणामों से लगाए अंदाजा
भाजपा मध्य प्रदेश में साल 2003 से कांग्रेस पर भारी रही है, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में उसे कांग्रेस ने पटखनी दे दी थी. साल 2003 से 2018 तक लगातार 15 साल मध्य प्रदेश की सत्ता में रही भाजपा को 108 सीट मिली थीं, जबकि कांग्रेस के हिस्से में 114 सीट आई थीं. इसके बाद कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई थी. बाद में 21 कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में आ गए थे, जिससे सरकार गिर गई थी और भाजपा ने सरकार बना ली थी यानी भाजपा की मौजूदा सत्ता जनादेश से नहीं संविधान के नियमों की बदौलत गठित हुई है. ऐसे में भाजपा को इस बार भी सत्ता विरोधी रूझान का सामना करना पड़ सकता है.
पिछले साल नगर निकाय चुनाव में भी चुनौती में थी कांग्रेस
कांग्रेस ने पिछले साल हुए मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा को तगड़ी टक्कर दी थी. प्रदेश की 16 मेयर सीट में से जहां भाजपा ने 9 जीती थीं, वहीं कांग्रेस ने भी 5 सीट कब्जा ली थी. नगर निकाय चुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल कहा गया था, जिसके हिसाब से कांग्रेस टक्कर में है. साथ ही एक मेयर सीट जीतने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) के भी भाजपा-कांग्रेस के वोट काटने वाली पार्टी बनने का संकेत इससे मिला है. भाजपा के लिए झटके वाली बात ये भी रही कि जहां भाजपा ने करीब दो दशक बाद रीवा मेयर सीट पर चुनाव हारा, वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अपने संसदीय क्षेत्र कटनी में ही भगवा झंडा बुलंद नहीं रख सके. यहां भाजपा के 'बागी' ने ही उनकी कैंडिडेट को मात दे दी. इसे भाजपा के लिए चिंता की बात माना जा सकता है, क्योंकि इस बार चुनाव में भी भाजपा बड़े पैमाने पर मौजूदा विधायकों-मंत्रियों के टिकट काटने वाली है. ऐसे में भाजपा को इन कैंडिडेट्स के भी बागी होने का खतरा उठाना पड़ सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राहुल बोले 150 तो शिवराज ने की 200 पार की बात, पढ़ें मध्य प्रदेश चुनाव के समीकरण पर क्या कह रही BJP, Congress