डीएनए हिन्दी : अपने वैवाहिक पार्टनर निक जोनास के साथ अक्सर नज़र आने वाली प्रियंका चोपड़ा ने पिछले दिनों अपने नाम से जोनास हटा दिया. प्रियंका ने नाम से जोनास क्या हटाया, सोशल मीडिया पर उबाल आ गया. उबाल इसलिए नहीं आया कि उन्होंने एक फ़ैसला लिया. यह उबाल एक एंटीसिपेशन, एक पूर्वानुमान का था कि अब प्रियंका और निक के रास्ते अलग हो रहे हैं.
सवाल यह उठता है कि क्या प्रियंका ने किसी भी तरह से यह ज़ाहिर किया था? क्या उनके किसी पोस्ट में ऐसी कोई पंक्ति लिखी हुई थी? क्या प्रियंका या निक के विवाद से जुड़ी कोई हालिया ख़बर सामने आयी थी?
आइये कुछ तथ्यों के साथ जवाब ढूँढ़ते हैं इन सवालों के और इसके साथ ही क़यास लगाने के पीछे की मानसिकता को भी तनिक पहचानते हैं.
क्या प्रियंका ने किसी पोस्ट में निक के साथ के अलगाव को ज़ाहिर किया था?
प्रियंका इन्स्टाग्राम पर एक्टिव तो हैं पर वे रोज़ तस्वीर या वीडियो पोस्ट करने वाले सेलेब्रेटी में शामिल नहीं हैं. उन्होंने अपने नाम से जोनास बाईस नवम्बर को हटाया, उससे पहले प्रियंका की कुछ पोस्ट ब्रांड प्रमोशन और उनकी आगामी फ़िल्म मैट्रिक्स के प्रमोशन से जुड़ी हुई है. उन्होंने बीच में एक या दो बार ही पर्सनल फ़ोटोग्राफ या वीडियो डाला है और छः नवम्बर को उनके लगाये गये वीडियो में वे निक के साथ डांस करती हुई नज़र आ रही है. इस वीडियो में प्रियंका बेहद ख़ुश नज़र आ रही हैं.
क्या उनके किसी पोस्ट में ऐसी कोई पंक्ति लिखी हुई थी?
जिस तरह प्रियंका के पोस्ट या वीडियो में किसी अलगाव का भाव नहीं नज़र आ रहा था, ठीक वैसे ही उनकी लिखी पंक्तियों में भी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कुछ ऐसा नहीं था जिससे उनके निक के साथ के अलगाव के क़यास को बल मिलता.
क्या प्रियंका या निक के विवाद से जुड़ी कोई हालिया ख़बर सामने आयी थी?
प्रियंका और निक के अलगाव से जुड़ी ख़बर आख़िरी बार 2019 में ओके पत्रिका में छपी थी, जिस वजह से प्रियंका और निक पत्रिका से बेहद नाराज़ हुए थे. प्रियंका ने पत्रिका के ख़िलाफ़ कानूनी क़दम उठाने की बात भी की थी. इसके बाद तमाम मौक़ों पर प्रियंका और निक साथ नज़र आये हैं. प्रियंका निक के साथ की अपनी छुट्टियों की सुन्दर तस्वीरें पोस्ट करती रही हैं. हाल में दीवाली के मौक़े पर उन्होंने निक के साथ अपने नये घर में दीवाली की पूजा भी की थी.
क्यों अनुमान लगाना शुरु किया लोगों ने?
पिछले दिनों दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपने नाम से अपने पति नाग चैतन्य का पारिवारिक नाम ‘अक्किनेनी’ हटाकर अपना पुराना नाम ‘सामंथा रुथ प्रभु’ कर लिया था. इसके कुछ दिनों के बाद की सामंथा और नाग चैतन्य के अलग होने की ख़बरें आयी थीं.
शायद इस घटना से लोगों ने प्रियंका के अलग होने की अटकलें लगानी शुरु कर दी.
जोनास सरनेम लगाने के बाद आलोचना हुई थी प्रियंका की
प्रिंयका को उनके मुखर स्टैंड और स्त्रीवादी स्वर के लिए जाना जाता रहा है, इसलिए शादी के बाद जब उन्होंने अपने नाम में जोनास जोड़ा तो स्त्रीवादी धड़े से उन्हें प्रखर आलोचना झेलनी पड़ी थी. स्त्रीवादियों का मानना था कि कहीं न कहीं प्रियंका अपनी पहचान को पति की पहचान के आगे कमतर मान रही थीं.
भारतीय संविधान में निजता का अधिकार
भारतीय संविधान के आर्टिकल 21 के अनुसार इस देश के हर नागरिक को निजता का अधिकार हासिल है. यह अधिकार भारत के हर नागरिक अर्थात वह व्यक्ति किसी भी पद पर, समाज में कैसा भी स्थान रखता हो, उसे हासिल है. जी, बॉलीवुड के स्टार, देश के नेता और खिलाड़ियों को भी निजता का अधिकार हासिल है किन्तु देखा जाता है कि स्टार्स या सेलेब्रिटियों के सन्दर्भ में यह अधिकार अक्सर पीछे की सीट ले लेता है और आम लोगों से लेकर मीडिया तक उनकी निजी ज़िन्दगी की परतें खोलने लगते हैं.
उचित-अनुचित के तात्कालिक विमर्श से परे, यह तथ्य है कि प्रसिद्ध व्यक्तियों और सितारों ने बार-बार अपनी निजता के इस हनन पर अप्रसन्नता व्यक्त की है. प्रियंका के हालिया मामले में उनकी माँ ऋतु चोपड़ा न सिर्फ़ अफ़वाहों का खंडन किया, अपनी नाख़ुशी भी ज़ाहिर की.
- Log in to post comments