Norovirus Outbreak: नोरोवायरस महामारी ने यूरोप में अपना खौफनाक रूप दिखाना शुरू कर दिया है. यूरोपीय देशों में पहले ही इस महामारी के लक्षण वाले मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं, लेकिन दुनिया के सबसे बड़े क्रूज शिप से आई खबर ने सबको डरा दिया है. करीब 5,000 पैसेंजर और 1,800 स्टाफ मेंबर वाले P&O Lona Cruise Ship पर यह महामारी तेजी से फैल गई है. फिलहाल यह क्रूज शिप उत्तरी यूरोप में 7 दिन के टूर पर है और बेल्जियम से गुजर रहा है. Sky News की रिपोर्ट के मुताबिक, इस क्रूज शिप के पैसेंजर नोरोवायरस (Norovirus) की चपेट में आ गए हैं. इसके बाद उन्हें केबिन, डेक और रेस्टोरेंट तक में 'मक्खियों' की तरह उल्टी करते देखा जा रहा है. इससे हर तरफ खौफ का माहौल फैल गया है.
कंपनी ने पेट की बीमारी के लक्षण होने की बात मानी
P&O क्रूजेज ने इस बात की तो पुष्टि की है कि उसके कुछ पैसेंजर्स में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल बीमारी (gastrointestinal illness) के लक्षण देखे गए हैं, लेकिन उन्होंने क्रूज स्टाफ के स्वास्थ्य को लेकर कोई अपडेट देने से इंकार कर दिया. क्रूजेज मैनेजमेंट ने महज इतना कहा कि बीमार पैसेंजर्स की संख्या 1 फीसदी यानी 500 से भी कम है. P&O के प्रवक्ता ने कहा,'हम अपने जहाजों पर सभी लोगों के स्वास्थ्य और भलाई की रक्षा के लिए तय प्रोटोकॉल पर वैश्विक, राष्ट्रीय और रीजनल पब्लिक हेल्थ ऑफिसर्स के साथ काम करता है. ब्रिटेन में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संबंधी बीमारी बहुत आम है और मुख्य रूप से होटल, स्कूल और रेस्तरां जैसे वातावरण में व्यक्ति से व्यक्ति में संक्रमण के ज़रिए फैलती है.' प्रवक्ता ने यह भी कहा कि यदि कोई भी पैसेंजर वायरस के लक्षणों के कारण तटीय एक्टिविटिज में भाग लेने में सक्षम नहीं है तो उसे पूरा रिफंड देकर वापस लौटा दिया जाएगा. हालांकि इसके उलट स्काई न्यूज ने क्रूज पर सवार एक पैसेंजर के हवाले से कहा है कि लोग हर जगह उल्टी कर रहे हैं. वायरस के लक्षण पैसेंजर्स की एक बड़ी संख्या में दिखाई दे रहे हैं.
ब्रिटेन में पहले से भरे हुए हैं अस्पताल, अब बाकी यूरोप में भी फैला खौफ
ब्रिटेन में नोरोवायरस महामारी के असर के कारण पहले से ही अस्पतालों में रिकॉर्ड मरीज आए हुए हैं. ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह महामारी तेजी से फैलती जा रही है. NHS इंग्लैंड के डाटा के मुताबिक, वहां रोजाना औसतन 1,160 मरीज इससे पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. यह आंकड़ा साल 2012 के बाद सबसे ज्यादा है. अब P&O क्रूज शिप पर इस महामारी के बड़े पैमाने पर फैलने के बाद यूरोप के बाकी देशों में भी खौफ फैल गया है. कई देशों ने अपने यहां इसे लेकर प्रोटोकॉल जारी किए हैं और तैयारी शुरू कर दी हैं.
क्या होती है नोरोवायरस महामारी
नोरोवायरस एक तरह की संक्रामक महामारी है, जो वायरस के कारण तेजी से फैलती है. नोरोवायरस बहुत तेजी से बड़े इलाके को अपना शिकार बना लेती है. इसे स्टॉमक फ्लू (Stomach Flu) या पेट बग भी कहते हैं. इस वायरस के कारण पीड़ित व्यक्ति एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस का शिकार हो जाता है. यह पूरी दुनिया में खाने से होने वाली बीमारियों का प्रमुख कारण है. हर साल इससे जुड़े लाखों मामले पूरी दुनिया में देखने को मिलते हैं. क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, नोरोवायरस का प्रकोप पहली बार 1968 में ओहियो के नॉरवॉक के एक स्कूल में फैला था. इसे नॉरवॉक वायरस के रूप में भी जाना जाता था.
क्या होते हैं नोरोवायरस संक्रमण के लक्षण
- संक्रामक व्यक्ति की चपेट में आने पर यह दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है.
- संक्रमित व्यक्ति में वायरस का असर 2 से लेकर 48 घंटे के बाद दिखाई देता है.
- पीड़ित व्यक्ति में दस्त, पेट दर्द और उल्टी आदि देखने को मिलते हैं.
- गंभीर उल्टी-दस्त के कारण पीड़ित व्यक्ति में डिहाइड्रेशन के लक्षण दिखते हैं.
- इसके कारण पेट में दर्द या ऐंठन, पानी जैसे दस्त, हल्का बुखार और मांसपेशियों में दर्द हो सकता है.
- इसके अलावा मुंह सूखा रहना, पेशाब की मात्रा में भारी कमी और चक्कर आने के भी लक्षण दिखते हैं.
- ऐसे लक्षण पीड़ित व्यक्ति में 1 से 3 दिनों तक रहते हैं, जिस दौरान सही इलाज की जरूरत होती है.
- इसके संक्रमण से उबरने में किसी भी व्यक्ति को लगभग दो सप्ताह का समय लग जाता है.
क्या होता है इलाज
नोरोवायरस संक्रमण की कोई अलग से दवाई नहीं है. डॉक्टर डिहाइड्रेशन से बचने के लिए इससे पीड़ित होने पर ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ पीने को कहते हैं. साथ ही अपने हाथ थोड़ी-थोड़ी देर में साबुन व पानी से धोते रहना चाहिए. पीड़ित व्यक्ति के आसपास होने पर मास्क का उपयोग करना चाहिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Norovirus क्या है, जिससे 5,000 पैसेंजर वाले क्रूज पर लोग हर जगह कर रहे उल्टी, यूरोप में फैला खौफ