चीनी लोग आमतौर पर अपनी सरकार के तानाशाही आदेशों का विरोध नहीं करते. लेकिन अब नौबत आ चुकी है कि जनता सड़कों पर उतर रही है. राष्ट्रपति शी ज़िनपिंग के कार्यकाल में पहली बार ऐसा हो रहा है. 

सड़कों पर लोगों का हूजूम है, पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने सामने हैं, गाड़ियों का जाम लगा है लेकिन गाड़ियों में बैठे लोग भी एक सुर में हॉर्न बजा रहे हैं और प्रदर्शनकारियों के नारों के साथ ताल मिला रहे हैं. कॉलेज और स्कूलों के बाहर छात्र खड़े हैं और कोरे कागज़ दिखा रहे हैं. यह सब इस समय चीन में हो रहा है क्योंकि राष्ट्रपति शी जिनपिंग की "Zero Covid" पॉलिसी के बाद आम जनजीवन ही खतरें में पड़ गया है. 

कोविड वायरस की जन्मभूमि माने गए चीन में अभी तक लॉकडाउन के नियमों में ढील नहीं दी गई है. लॉकडाउन मानसिक रूप से थका देने वाली व्यवस्था है. कई देशों की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने में लॉकडाउन ने बड़ी भूमिका निभाई है. कोविड लॉकडाउन में भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में लोगों की नौकरियां गईं, कारोबार ठप्प हुए, शिक्षा का स्तर गिरा और आम जनता भारी अवसाद में आ गई. 

यह भी पढ़ें: इमारत में आग, सड़कों पर प्रदर्शन... जिनपिंग की जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ सुलग उठा चीन

अपने देश को बचाने के लिए लगभग सभी देशों ने लॉकडाउन को समाप्त किया लेकिन चीन में इससे कोई रियायत नहीं दी गई. 

कब लगी "आग"?
यह सब ऐसे ही चलता रहता अगर चीन के एक शहर उरुमची में स्थित एक बहुमंज़िला इमारत में आग नही लगती. इस दुर्घटना में  10 लोगों की मौत हो गई और प्रत्यक्षदर्शियों का मानना था कि बचाव दल ने राहत के समय पर भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के चक्कर में बहुत देर कर दी. चीन में लॉकडाउन को लेकर लंबे समय से असंतोष है और आग लगने की इस घटना ने वाकई आग में घी का काम किया. 

china protest

चीनी जनता ने पहले इस आग का विरोध किया और धीरे धीरे विरोध प्रशासन, फिर लॉकडाउन और फिर सरकार विरोधी हो गया. 

हज़ारों लोग सड़कों पर उतरने लगे और पहले कैंडल मार्च हुआ और इस मार्च ने ही एक विकराल आंदोलन का रूप ले लिया. चीनी प्रशासन इस विरोध को दबाने की हर संभव कोशिश कर रहा है. कॉलेज और स्कूल में विरोध कर रहे छात्रों को डिग्री ना दिए जाने की बात की जा रही है और वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज़ को एडिट कर दिया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: श्रद्धा मरती रहेगी और हम उसे सहने की सलाहियत देते रहेंगे

लेकिन, इस बात से विरोधियों का हौसला कम नहीं हो रहा बल्कि बढ़ रहा है. 1989 में चीन के थ्यानमेन स्कॉयर लोकतंत्र समर्थकों पर हुई गोलीबारी के बारे में चीन में बात करना वर्जित है. लेकिन अब इस बारे में भी बात की जा रही है. 

अलग है विरोध
चीन में इस समय हो रहा विरोध केवल लॉकडाउन संबंधी नहीं है. यह दरअसल चीनी जनता की लोकतांत्रिक अभिलाषा का सूचक है. चीन के एक पार्टी सिस्टम से लोग परेशान हैं. शी जिनपिंग अब जब तक जीवित हैं, राष्ट्रपति बने रहेंगे. ऐसे में लोगों के पास बेहतर लीडरशिप चुनने का विकल्प ही नहीं है. 

जिनपिंग सरकार ने अचानक ज़ीरो कोविड पॉलिसी लागू कर दी और अब लोगों को घर से बाहर निकलने लिए भी टेस्ट करवाना पड़ रहा है. लॉकडाउन  के बाद से चीन में कुशल कामगारों की कमी हुई है, दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में बेरोज़गारी का स्तर भी 2017 के 3.9 से बढ़कर 5.00 तक आ गया है. 

चीन के लोगों को दुनिया के अन्य देश दिख रहे हैं. उनकी आज़ादी दिख रही है और इस आज़ादी को वो अपने यहां लागू करना चाहते हैं. एक बिल्डिंग में लगी आग अब चीन की सड़कों पर फैल रही है. सरकार और प्रशासन रातों-रात विरोधियों को ठिकाने लगा रही है. सोशल मीडिया सेंसर हो रहा है और खबरें भी बाहर नही आ रही हैं. 

घरों में कैद लोग बस चीख रहे हैं... शुक्र मनाइए कि आप इस समय चीन में नहीं है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mass protests against Xi Jinping protest against zero covid policy in china china news today
Short Title
Infinite Lockdown: शुक्र मनाएं कि आप चीन में नहीं रहते!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mass protests against Xi Jinping
Caption

चीन में चल रहे विरोध, प्रदर्शनों पर सुशांत मोहन की राय 

Date updated
Date published
Home Title

Infinite Lockdown: शुक्र मनाएं कि आप चीन में नहीं रहते!