Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) के नतीजे अब थोड़ी देर बाद हमारे सामने आने लगेंगे. सुबह 8 बजे से देश की 543 लोकसभा सीटों के मतगणना केंद्रों पर पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही उन सारी कयासबाजियों की भी हकीकत सामने आनी शुरू हो जाएगी, जिनमें अपनी-अपनी जीत का दावा हर राजनीतिक दल कर रहा है. कहने के लिए यह लोकसभा चुनाव BJP नेतृत्व वाले NDA और Congress नेतृत्व वाले I.N.D.I.A ब्लॉक के बीच लड़ा जा रहा है, लेकिन असल में सभी की निगाहें भाजपा और कांग्रेस के बीच की टक्कर पर ही है. हर कोई जानना चाहता है कि चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का 200 से ज्यादा रैलियां करना BJP के काम आया है या कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से कांग्रेस के लिए वोट जोड़ने में सफल हुए हैं. 


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections results 2024: सूरत लोकसभा सीट पर चुनाव से पहले ही जीते बीजेपी के मुकेश दलाल, जानें वजह


पहले जान लेते हैं लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम

लोकसभा चुनाव 2019 पूरी तरह से भाजपा का शो साबित हुए थे. भाजपा ने 303 सीट पर जीत हासिल की थी, जिनमें करीब 10 राज्यों में उसने पूरी तरह क्लीन स्वीप करते हुए सारी सीट जीती थीं. कांग्रेस के खाते में महज 52 सीट ही आई थीं. कांग्रेस के लिए 17 राज्य ऐसे रहे थे, जहां पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी थी.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Result 2024: मतगणना में कैसे खुलती है EVM, क्या है VVPAT पर्ची की अहमियत, जानें Counting की A to Z 


2019 में भाजपा रही थी कांग्रेस पर आमने-सामने की भिड़ंत में भारी

दोनों पार्टियों के बीच लोकसभा चुनाव 2019 में हुई भिड़ंत में भाजपा भारी पड़ी थी और 190 सीट में से 175 सीट अपने नाम करने में सफल रही थी. इनमें भाजपा ने सबसे ज्यादा 100 सीट उत्तर भारत के राज्यों में जीती थीं, जहां 106 सीट पर दोनों पार्टियों के बीच आमने-सामने की फाइट हो रही थी. पश्चिम भारत में 44 में से 42 भाजपा को मिली थी, जबकि पूर्वी भारत में 1 सीट पर भिड़ंत में कांग्रेस भारी रही थी. दक्षिण भारत में 25 सीट में से 20 और नॉर्थ-ईस्ट की 14 सीट में से 13 सीट भाजपा ने कांग्रेस को हराकर जीती थीं.

इस बार 173 सीट पर है आपस में टक्कर

इस बार दोनों पार्टियों के बीच उससे भी कम सीटों पर भिड़ंत हो रही है. दोनों पार्टी 173 सीटों पर आमने-सामने हैं. देखना होगा कि इस बार क्या नतीजा रहता है? माना जा रहा है कि कम से कम 90 सीट ऐसी हैं, जहां कांग्रेस जीत हासिल कर सकती है. ऐसा हुआ तो कांग्रेस के लिए भाजपा को अपने दम पर बहुमत हासिल करने से रोकने का मौका रहेगा. 

किन राज्यों में है सबसे बड़ी टक्कर

भाजपा और कांग्रेस के बीच सबसे बड़ी सीधी टक्कर राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और झारखंड में है. इन 12 राज्यों में साल 2019 में दोनों पार्टियों के बीच 162 सीट पर सीधी टक्कर हुई थी, जिसमें भाजपा ने 156 सीट जीती थीं. इस बार भाजपा के लिए इतनी ही सीट जीतना बड़ी चुनौती है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
lok sabha elections result 2024 news BJP Congress pm modi rahul gandhi chunav election results live updates
Short Title
Lok Sabha Chunav Result 2024: क्या 2019 की तरह 2024 में भी कांग्रेस पर भारी पड़े
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi Vs Rahul Gandhi
Date updated
Date published
Home Title

क्या 2019 की तरह 2024 में भी Congress पर भारी पड़ेगी BJP? दोनों में 173 सीट पर सीधी टक्कर

Word Count
572
Author Type
Author