Lok Sabha Elections 2024 5th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा. 8 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए इस चरण में मतदान होगा, जिसमें 695 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में बंद होगा. इस चरण को भाजपा के लिए खास माना जा रहा है, क्योंकि आधी से ज्यादा सीटें उसके प्रभाव वाली हैं. कांग्रेस का दबदबा इन सीटों पर लगातार घटा है. ऐसे में उसके सामने इस बार भाजपा का दबदबा कम करने की जरूरत है. इसके बावजूद INDIA ब्लॉक भी अपना पूरा जोर NDA के प्रत्याशियों के खिलाफ लगा रहा है. इस चरण में कई स्टार उम्मीदवारों का भाग्य भी तय होगा, जिनमें राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, चिराग पासवान, पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, फारुख अब्दुल्ला प्रमुख हैं. 


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections Phase 5 Voting: 5 राज्यों की 49 सीटों के लिए मतदान, जानें क्या रहेगी टाइमिंग और कौन सीं हैं हॉट सीट


इन राज्यों में होगा मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में जिन 49 सीटों पर मतदान होगा, उनमें उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार और ओडिशा की 5-5 सीट, झारखंड की 3 और जम्मू-कश्मीर व लद्दाख की 1-1 सीट शामिल हैं. इस चरण के मतदान के साथ ही देश की 543 लोकसभा सीटों में से 428 सीटों पर चुनाव पूरा हो जाएगा.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 'हमने पीएम चुना था, थानेदार नहीं' AAP नेताओं की लगातार गिरफ्तारी पर बोले Arvind Kejriwal


भाजपा रही है इन सीटों पर पिछले दो चुनाव में मजबूत

पांचवे चरण की जिन 49 सीटों पर मतदान हो रहा है, उन पर भाजपा पिछले दो चुनाव में बेहद मजबूत होकर उभरी है. साल 2009 में महज 6 सीट जीतने वाली भाजपा ने 2014 में 27 और 2019 में इन सीटों में से 32 सीट हासिल की थी. भाजपा ने 2019 में इनमें से 40 सीटों पर खुद चुनाव लड़ा था, जिनमें से 30 सीट पर वह 40 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल करने में सफल रही थी.


यह भी पढ़ें- Weather Forecast: क्या और झुलसने वाली है Delhi, जानिए IMD ने की है डराने वाली भविष्यवाणी


कांग्रेस का दबदबा घटा है चुनाव दर चुनाव

इन 49 सीटों पर कांग्रेस का दबदबा चुनाव दर चुनाव घटता गया है. साल 2009 में 14 सीट जीतने वाली कांग्रेस 2014 में महज 2 (रायबरेली और अमेठी) और 2019 में महज 1 सीट ही जीत सकी थी. 2019 में यह इकलौती सीट भी रायबरेली की थी, जिस पर सोनिया गांधी ने जीत हासिल की थी. रायबरेली से इस बार राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं, जो 2019 में कांग्रेस का गढ़ कहलाने वाली अमेठी लोकसभा सीट को गंवा बैठे थे. कांग्रेस को 2019 में 36 सीट पर चुनाव लड़ने के बावजूद 17 सीट पर 10 फीसदी से भी कम वोट मिले थे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
lok sabha elections 5th phase voting rahul gandhi smriti irani rajnath singh piyush goyal bjp congress bjd rjd
Short Title
8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान आज, BJP के सामने क्या Congress लौटा पाएगी अपना दब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vote For India
Date updated
Date published
Home Title

8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान आज, BJP के सामने क्या Congress लौटा पाएगी अपना दबदबा?

Word Count
500
Author Type
Author