Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण के मतदान से पहले राजनीतिक दलों ने प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है. तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होगा, लेकिन इससे पहले लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Chunav 2024) के पहले दो चरणों के मतदान का रिपोर्ट कार्ड सामने आ गया है. भारतीय निर्वाचन आयोग (Elections Commission Of India) ने मंगलवार शाम को पहले दो चरण के मतदान के आंकड़े जारी किए हैं, जिनमें महिलाएं वोटिंग करने में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी नजर आई हैं. हालांकि यूपी-महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों की महिलाओं वोटिंग में पिछड़ी हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल-बिहार जैसे राज्यों में उन्होंने पुरुषों को पछाड़ दिया है. ओवरऑल देखा जाए तो महिलाओं और पुरुषों का वोट प्रतिशत पहले दो चरण में बराबर रहा है. 

पहले दो चरण में हुआ है 66% मतदान

देश में सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनावों के पहले दो चरण पूरे हो चुके हैं. इन दो चरणों में 190 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाली गई हैं. ECI की तरफ से मंगलवार को जारी फाइनल आंकड़ों के हिसाब से इन सीटों पर औसतन 66% मतदान हुआ है. पहले चरण की 102 सीट पर 66.14% वोट डाले गए हैं, जिनमें 66.22% वोट पुरुषों ने डाले हैं और 66.07% वोट महिलाओं की तरफ से डाले गए हैं. इस चरण में 31.32% थर्ड जेंडर वोटर्स ने भी वोट किया है. दूसरे चरण की 88 सीटों पर 66.71% मतदान हुआ है. इनमें 66.99% पुरुष और 66.42% वोटर्स महिलाएं रही हैं, जबकि इस चरण में थर्ड जेंडर वोटर्स की हिस्सेदारी 23.86% रही है. 

राज्यों की रही है दोनों चरण में ऐसी परफॉर्मेंस

पहले चरण में सबसे ज्यादा 84.16% वोट लक्षद्वीप की इकलौती सीट पर, जबकि उसके बाद पश्चिम बंगाल में 81.91% और त्रिपुरा की इकलौती सीट पर 81.48% वोट डाले गए हैं. इस चरण में बिहार (4926%) इकलौता राज्य रहा है, जो 50 फीसदी वोट का आंकड़ा भी नहीं छू सका है. दूसरे चरण में हिंसाग्रस्त मणिपुर के वोटर्स ने पूरे देश को चौंका दिया है. मणिपुर में 84.85% वोटिंग हुई है, जो देश में सबसे ज्यादा रही है. इसके बाद असम में 81.17% और त्रिपुरा में 80.36% वोट डाले गए हैं.

'विकसित' राज्यों में पिछड़ीं महिलाएं, 'पिछड़े' राज्यों में आईं अव्वल

देश में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र जैसे राज्यों को आर्थिक रूप से विकसित की कैटेगरी में शामिल किया जाता है. इसके बावजूद इन राज्यों की महिलाएं अपने मताधिकार के लिए जागरूक नहीं दिखी हैं. पहले चरण के दौरान उत्तर प्रदेश में 62.52% पुरुषों और 59.53% महिलाओं ने वोट डाली, जबकि महाराष्ट्र में यह अनुपात 65.77% व 61.60% का रहा. दूसरे चरण में यूपी में 56.71% पुरुष व 54.43% महिला वोटर, जबकि महाराष्ट्र में 65.59% पुरुष व 59.63% महिलाएं रहीं. 

इसके उलट देश में विकास के मानक पर पिछड़े कहे जाने वाले बिहार और पश्चिम बंगाल ने सभी को चौंका दिया. बिहार में पहले चरण के दौरान 49.59% पुरुषों व 48.90%  महिलाओं और दूसरे चरण के दौरान 56.41% पुरुषों व 62.73% महिलाओं ने वोट डाली. इसी तरह पश्चिम बंगाल में पहले चरण के दौरान 81.25% पुरुषों व 82.59% महिलाओं और दूसरे चरण के दौरान 75.22% पुरुषों व 77.99% महिलाओं ने मतदान किया.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
lok sabha elections 2024 updates womens outnumber mens in first 2 phase voting ECI stats lok sabha chunav 2024
Short Title
Lok Sabha Elections 2024: वोटिंग में यूपी-महाराष्ट्र में पिछड़ीं, बंगाल-बिहार मे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lok Sabha Elections 2024 Polling Stats
Date updated
Date published
Home Title

पहले दो चरण की वोटिंग में यूपी-महाराष्ट्र में पिछड़ीं पर बंगाल-बिहार में महिलाओं ने पछाड़े पुरुष

Word Count
608
Author Type
Author