Lok Sabha Elections 2024: भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के फाइनल आंकड़ें जारी कर दिए हैं. 20 मई को हुए मतदान में 62.19% वोटरों ने अपनी वोट का इस्तेमाल किया था. यदि चरण के हिसाब से देखा जाए तो यह साल 2019 के पांचवें चरण के मुकाबले करीब 1.97% कम है, लेकिन यदि इस चरण की सीटों पर साल 2019 में हुए मतदान का जायजा लें तो इस बार ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है. सबसे अनूठा आंकड़ा महाराष्ट्र को लेकर सामने आया है, जो इस चरण में मतदान के लिहाज से सबसे फिसड्डी माना जा रहा था. फिसड्डी रहने के बावजूद महाराष्ट्र ने लोकसभा चुनाव में अपना तीसरा सबसे बड़ा मत प्रतिशत दर्ज किया है. 


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 'ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं' Shivraj Chouhan ने Arvind Kejriwal को मारा ताना 


कैसा रहा है इस बार 5वें चरण का मतदान

ECI की तरफ से जारी आंकड़ों के हिसाब से 5वें चरण में 8 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोटिंग हुई है, जिन पर 62.19% मतदान दर्ज हुआ है. साल 2019 में इन्हीं सीटों पर 61.82% वोटिंग हुई थी. यदि 5वें चरण के लिहाज से ही देखा जाए तो साल 2019 में 5वें चरण में 7 राज्यों की 51 सीट पर मतदान में 64.16% वोट डाले गए थे. चुनाव के 5वें चरण के पूरा होने के साथ ही 25 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की 428 सीटों पर मतदान हो चुका है. अब 115 सीटो पर अगले दो चरण में यानी 25 मई और 1 जून को मतदान किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- 'AAP नेताओं पर मेरे लिए गंदी बातें और फोटो लीक करने का दबाव', स्वाति मालीवाल का दावा  


महाराष्ट्र में 40 साल का सबसे ज्यादा मतदान

महाराष्ट्र को वोटिंग के हिसाब से लोकसभा चुनाव 202 (Lok Sabha Elections 2024) में सबसे ज्यादा फिसड्डी माना जा रहा है, लेकिन फिसड्डी रहने के बावजूद महाराष्ट्र की जनता ने इस बार एक रिकॉर्ड बना दिया है. राज्य में अब तक 5 चरणों के दौरान 61.3% वोटिंग दर्ज की गई है, जो पिछले 40 साल में किसी भी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा पोलिंग है. यह आज तक हुए सभी लोकसभा चुनावों के मतदान में भी राज्य का तीसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है. इससे पहले साल 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए चुनावों में रिकॉर्ड 61.75% मतदान हुआ था, जबकि 1967 में महाराष्ट्र में आज तक का सबसे ज्यादा 64.8% मतदान दर्ज किया गया था. 


यह भी पढ़ें- Viral Video में पोलिंग बूथ पर EVM तोड़ते दिखे विधायक, EC बोला- बख्शा नहीं जाएगा    


ज्यादा मतदान में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को पूरे नंबर

भले ही साल 2019 के मुकाबले इस बार के चुनावों में 5वें चरण की इन 49 सीटों पर ज्यादा मतदान हुआ है, लेकिन पूरे नंबर केवल जम्मू-कश्मीर की बारामुला सीट और लद्दाख को ही मिले हैं. 8 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में इन दोनों जगह 2019 के मुकाबले ज्यादा वोटिंग हुई है. बारामुला सीट पर जहां साल 2019 में महज 34.3% ही वोटिंग हुई थी, वहीं इस बार 59.1% वोटिंग दर्ज की गई है. इसी तरह लद्दाख में भी 71.8% वोटिंग पिछली बार से ज्यादा है. हालांकि इसके लिए साल 2019 के मुकाबले इस बार साल 2022 में हुए सीटों के नए परिसीमन से बदले समीकरण और चुनावी गणित को भी कारण माना जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Maharashtra News: भवाली बांध में 4 नाबालिग समेत 5 लोग डूबे, उजानी बांध में नाव पलटने से 6 लापता, 12 घंटे से चल रहा रेस्क्यू   


कहां कितना मतदान हुआ 5वें चरण में

  • साल 2019 के मुकाबले महाराष्ट्र (56.9%), जम्मू-कश्मीर (59.1%), लद्दाख (71.8%) और ओडिशा (73.4%) में ज्यादा वोटिंग हुई है.
  • पश्चिम बंगाल (78.5%), बिहार (56.8%), झारखंड (63.2%) और उत्तर प्रदेश (58.02%) में साल 2019 से कम वोटिंग हुई है. 

(With ANI and PTI Inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
lok sabha Elections 2024 Phase 5 turnout higher than 2019 polling maharashtra record voting read all explained
Short Title
5वें चरण में 2019 से ज्यादा मतदान, Maharashtra ने भी बनाया रिकॉर्ड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lok Sabha Elections 2024 Phase 5 turnout
Date updated
Date published
Home Title

5वें चरण में 2019 से ज्यादा मतदान, Maharashtra ने भी बनाया रिकॉर्ड

Word Count
671
Author Type
Author
SNIPS Summary
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के मतदान के आंकड़े सामने आ गए हैं. इन आंकड़ों के हिसाब से इन सीटों पर साल 2019 के मुकाबले इस बार ज्यादा मतदान हुआ है. महाराष्ट्र ने अपने तीसरे सबसे ज्यादा मतदान का रिकॉर्ड बनाया है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से भी मतदान को लेकर अच्छी खबर सामने आई है.