Lok Sabha Elections 2024 Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव के मतदान का दौर अब चौथे चरण में पहुंच गया है. अब तक तीन चरण में 285 सीटों के लिए मतदान हो चुका है. अब 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों के लिए चौथे चरण में मतदान सोमवार (13 मई) को होगा, जिसके लिए चुनाव प्रचार शनिवार (11 मई) शाम को बंद हो गया है. इस चरण में 1,717 उम्मीदवारों का भाग्य मतदान के साथ ही EVM में बंद हो जाएगा. इस चरण में 476 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 24 उम्मीदवारों के पास एक रुपये की भी संपत्ति नहीं हैं. इसी तरह आपराधिक मुकदमों वाले 360 उम्मीदवारों को 'दागी' के दायरे में रखा जा सकता है, जिनमें से 17 के खिलाफ अदालत में दोष सिद्ध हो चुका है. आइए आपको इस चरण में भाग ले रहे उम्मीदवारों की पूरी 'कुंडली' समझाते हैं.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 'PM Modi ही प्रधानमंत्री थे और वो ही रहेंगे' Amit Shah ने दिया Arvind Kejriwal को तीखा जवाब
यह है चौथे चरण में अमीरी का अंकगणित
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) चौथे चरण में इस बार 28% यानी 476 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इस चरण के हर उम्मीदवार की औसत संपत्ति करीब 11.72 करोड़ रुपये है. खास बात ये है कि इस चरण में साल 2019 के मुकाबले सभी उम्मीदवारों की संपत्ति करीब 7 गुना बढ़ गई है. इस चरण में सबसे ज्यादा 70 करोड़पति उम्मीदवार BJP के हैं, जबकि Congress के 56 उम्मीदवारों की संपत्ति करोड़ों रुपये में है. हालांकि इस चरण में 24 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है. इस चरण में सबसे ज्यादा 92 उम्मीदवार मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) के हैं, लेकिन सबसे कम औसत संपत्ति उसी के उम्मीदवारों की है. BSP उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.94 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें- Karnataka Sex Scandal में 'घर के भेदी' ने ही लीक किए थे अश्लील वीडियो? भाजपा नेता को किया गिरफ्तार
ये हैं इस चरण के 5 सबसे अमीर उम्मीदवार
- तेलुगु देश्म पार्टी (TDP) के डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी चौथे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.
- आंध्र प्रदेश की गुंटूर सीट से चुनाव लड़ रहे पेम्मासानी के पास 5,705 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
- तेलंगाना की चेवल्ला सीट से BJP कैंडिडेट कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी के पास 4,568 करोड़ रुपये की दौलत है.
- आंध्र प्रदेश की नेल्लोर सीट से TDP कैंडिडेट प्रभाकर रेड्डी वेमिरेड्डी के पास 716 करोड़ रुपये हैं.
- पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से BJP कैंडीडेट अमृता रॉय के पास 554 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
- आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले से BJP कैंडीडेट के पास 497 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
यह भी पढ़ें- 'मेरा दिमाग खराब, आप इलाज कराओ' Uttarakhand के कांग्रेसी विधायक ने BJP के CM को क्यों लिखा ऐसा पत्र
11 उम्मीदवार हैं चौथे चरण में हत्या के आरोपी
ADR और 'द नेशनल इलेक्शन वॉच' ने चौथे चरण के उम्मीदवारों में 21% के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. उम्मीदवारों के एफिडेविट पर आधारित रिपोर्ट में बताया गया है कि इन 360 'दागी' उम्मीदवारों में से 11 के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज है, जबकि 30 के खिलाफ हत्या की कोशिश से जुड़ी शिकायत की जांच चल रही है. 17 उम्मीदवारों को तो विभिन्न केस में अदालत दोषी भी घोषित कर चुकी है, लेकिन वे ऊपरी अदालत में मामला लंबित होने के चलते चुनाव लड़ने के योग्य हैं.
महिला अपराधों के गंभीर आरोप भी
चौथे चरण के 'दागी' उम्मीदवारों में से कई पर महिलाओं के साथ अपराध के गंभीर आरोप भी हैं. 50 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके खिलाफ महिला अपराध के मुकदमे चल रहे हैं. पांच उम्मीदवारों को महिला के साथ दुष्कर्म की जांच का भी सामना करना पड़ रहा है.
किस पार्टी के कितने दागी उम्मीदवार
- BJP के 70 में से 40 उम्मीदवार, जबकि Congress के 61 में से 35 उम्मीदवारों पर केस दर्ज हैं.
- AIMIM के 3 में से 3, शिवसेना (शिंदे) के 3 में से 2, तेलुगू देशम पार्टी के 17 में से 9 उम्मीदवार दागी हैं.
- भारत राष्ट्र समिति के 17 में से 10, BJD, RJD और शिवसेना (ठाकरे) के 4-4 उम्मीदवारों में से 2-2 पर केस दर्ज हैं.
- YSRCP के 25 में से 12, TMC के 8 में से 3 और समाजवादी पार्टी के 19 में से 7 उम्मीदवारों पर केस दर्ज है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Lok Sabha Elections 2024 के चौथे चरण में 476 करोड़पति तो 360 हैं दागी, जानें इस फेज की पूरी कुंडली