साल 2025 भारत में तमाम क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास है. क्रिकेट जगत 2025 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक और रोमांचक सीजन के लिए कमर कस रहा है. यह टूर्नामेंट 22 मार्च को शुरू होने वाला है, जिसमें कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच धमाकेदार ओपनिंग क्लैश होगा.
ध्यान रहे कि एक ऐसे वक्त में जब रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम 9 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ बहुप्रतीक्षित चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की तैयारी कर रही है, प्रशंसक पहले से ही आईपीएल 2025 को लेकर उत्साहित हैं. ऐसे में टिकटों की मांग बढ़ना इसलिए भी स्वाभाविक है क्योंकि फैंस अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों को एक्शन में देखने के लिए खासे बेताब हैं.
कहां से खरीदें आईपीएल 2025 के टिकट?
बताते चलें कि आईपीएल 2025 के लिए ऑफिशियल टिकट बिक्री शुरू हो गई है, जिसमें BookMyShow ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर है. फैंस BookMyShow, Paytm Insider और ऑफिशियल आईपीएल टीम वेबसाइटों के माध्यम से ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं. इसके अतिरिक्त, RCB ने अपने आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से टिकट बिक्री के लिए TicketGenie के साथ पार्टनरशिप की है.
टीमें और उनके टिकटिंग पार्टनर
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पेटीएम इनसाइडर
मुंबई इंडियंस (MI) बुकमायशो
गुजरात टाइटन्स (GT) पेटीएम इनसाइडर
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बुकमायशो
राजस्थान रॉयल्स (RR) बुकमायशो
पंजाब किंग्स (PBKS) पेटीएम इनसाइडर
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पेटीएम इनसाइडर
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बुकमायशो
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टिकटजीनी
दिल्ली कैपिटल्स (DC) पेटीएम इनसाइडर (अभी तक टिकट जारी नहीं किए गए हैं)
आईपीएल 2025 टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें?
ध्यान रहे कि आईपीएल 2025 के टिकट्स ऑनलाइन खरीदना एक बेहद आसान या ये कहें कि सरल प्रक्रिया है. आइये जानें कैसे?
1- बुकिंग वेबसाइट पर जाएं- BookMyShow, Paytm Insider या IPL टीम की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें.
2- मैच और स्थान चुनें - शेड्यूल ब्राउज़ करें और अपना पसंदीदा मैच चुनें.
3- सीट कैटेगरी चुनें - ध्यान रहे कि ऑप्शंस में जनरल, मिड-रेंज, प्रीमियम और VIP कैटेगरी शामिल हैं.
4- भुगतान - भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग या वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है.
5- पुष्टि - भुगतान सफल होने के बाद, बुकिंग विवरण के साथ एक पुष्टिकरण ईमेल या SMS भेजा जाएगा.
क्या हैं आईपीएल 2025 के टिकटों की अनुमानित कीमतें
टिकट की कीमतें टीमों, स्थानों और मैच के चरण के आधार पर अलग-अलग होती हैं. यहां अनुमानित मूल्य सीमा दी गई है-
लीग मैच: 900 रुपये - 25,000 रुपये (सीट श्रेणी और स्थल के आधार पर)
प्लेऑफ़ मैच: मांग के कारण लीग चरण की कीमतों से अधिक
आईपीएल 2025 में टीमों के लिए घरेलू मैदान
चेन्नई सुपर किंग्स एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
गुजरात टाइटन्स नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
लखनऊ सुपर जायंट्स एकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
राजस्थान रॉयल्स सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर / बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी
पंजाब किंग्स एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला / मुल्लानपुर क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली
सनराइजर्स हैदराबाद राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
दिल्ली कैपिटल्स अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली / एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विजाग
कोलकाता नाइट राइडर्स ईडन गार्डन, कोलकाता
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में हाई-इंटेंसिटी क्रिकेट का एक और शानदार सीजन होने का वादा किया गया है, इसलिए पहले से टिकट सुरक्षित करना जरूरी है. प्रशंसकों को नियमित रूप से आधिकारिक टिकटिंग प्लेटफॉर्म की जांच करनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे अपनी पसंदीदा टीमों के मैच देखने से न चूकें.
बाकी जैसा कि हर साल होता आया है इस बार भी दर्शकों को रोमांच और उत्साह का डबल डोज आईपीएल में देखने को मिलने वाला है.
- Log in to post comments

IPL 2025 : कैसे होगी IPL के टिकट की बुकिंग? क्या रहेंगी कीमत, क्या है मैच का पूरा शेड्यूल, जानिये सब कुछ