डीएनए हिंदी:  भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे सीरीज़ के पहले मैच में रोहित एंड कंपनी ने 10 विकेट से जीत हासिल की. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम 110 रनों पर ढेर हो गई. ये इंग्लैंड का भारत (Indian Cricket Team) के खिलाफ वनडे क्रिकेट (Oneday Cricket) में अब तक का सबसे कम स्कोर है. इससे पहले 2006 में अंग्रेज टीम जयपुर वनडे में 125 रनों पर ढेर हो गई थी. 111 रनों के लक्ष्य को भारतीय सलामी जोड़ी ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया. रोहित (Rohit Sharma) ने अपने करियर का 45वां अर्धशतक जड़ा और वो 76 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 31 रनों की पारी खेली.

India beat england by 10 wicket first time in history

पहली बार इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया

इस जीत से भारतीय टीम ने वो कीर्तिमान कर दिया, जो आज तक नहीं कर पाई थी. भारत ने पहली बार इंग्लैंड को 10 विकेट से शिकस्त दी है. भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे क्रिकेट में पहली 10 विकेट से जीत ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ 1975 में हसिल की थी. वो वनडे क्रिकेट इतिहास की किसी भी टीम द्वारा पहली 10 विकेट से जीत थी. उसके बाद अब तक भारत ने 7 बार 10 विकेट से जीत हासिल की है. वनडे क्रिकेट इतिहास में वेस्टइंडीज़ ने 10 बार विपक्षी टीम को 10 विकेट से हराया है. इस सूची में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिसने 9 बार ये उपलब्धि हासिल की है.

Indian have beaten 3 world champions by 10 wickets

3 विश्व चैंपियंस को 10 विकेट से दे चुकी है मात

भारत के साथ साउथ अफ्रीका ने 7 बार अपनी विपक्षियों को 10 विकेट से हराया है. जबकि श्रीलंका और इंग्लैंड ने 6-6 बार 10 विकेट से जीत हासिल की है. वनडे क्रिकेट की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया ने 5, पाकिस्तान ने 4 बार ये कारनामा किया है. जबकि अफगानिस्तान और केन्या भी 1-1 बार उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं. भारतीय टीम ने जो 10 विकेट से 7 बार जीत हासिल की है, उसमें 3 विश्व चैंपियन टीमें भी शामिल हैं. भारत ने श्रीलंका, वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया है.

Indian Cricket team record

इन टीमों को भारत ने दी है 10 विकेट से शिकस्त

भारत ने अपने 24वें वनडे मैच में ईस्ट अफ्रीका को 10 विकेट से मात दी थी. उसके बाद 1984 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था. 1997 में वेस्टइंडीज़, 1998 में ज़िम्बाब्वे, 2001 में केन्या और 2016 में ज़िम्बाब्वे को भारत ने 10 विकेट से धूल चटाई. उसके 8 साल बाद 12 जुलाई, 2022 को भारत ने विश्व चैंपियंन को 10 विकेट से शिकस्त दी. हालांकि ये सभी जीत विदेशी सरजमीं पर आई है.

india lost to australia by 10 wicket in wankhede

5 बार 10 विकेट से हार चुकी है भारतीय टीम

हालांकि ये रिकॉर्ड पांच बार भारतीय टीम के खिलाफ भी रहा है. भारत को न्यूज़ीलैंड ने 1981 में पहली बार 10 विकेट से मात दी थी, तब से लेकर अब तक भारत को 5 बार 10 विकेट से हार मिली है. भारत को वेस्टइंडीज़ ने एक बार, दक्षिण अफ्रीका ने दो बार और ऑस्ट्रेलिया ने 1 बार 10 विकेट से मात दी है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2020 में भारत को वानखेड़े स्टेडियम में 10 विकेट से हराया था.

वनडे में 10 विकेट से जीत हासिल करने वाली टीम

अभी तक 25 टीमों के वनडे मैच खेलने का दर्जा प्राप्ता हुआ है, जिसमें सिर्फ 10 टीमों को अभी तक 10 विकेट से जीत मिली है.

  • वेस्टइंडीज़- 10
  • न्यूज़ीलैंड- 9
  • भारत- 7
  • दक्षिण अफ्रीका- 7
  • इंग्लैंड- 6
  • श्रीलंका- 6
  • ऑस्ट्रेलिया- 5
  • पाकिस्तान- 4
  • अफगानिस्तान- 1
  • केन्या- 1

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
indian cricket team odi record rohit sharma vs england team india create history after beating 10 wicket
Short Title
भारत ने अभी तक वनडे क्रिकेट इतिहास में 7 बार 10 विकेट से जीत हासिल की है.
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Cricket Team World Record in ODI
Caption

भारतीय क्रिकेट टीम का वनडे रिकॉर्ड

Date updated
Date published
Home Title

Cricket History में 7वीं बार भारत ने दर्ज की 10 विकेट से जीत, इंग्लैंड और श्रीलंका को छोड़ा पीछे