Ind vs Pak Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पाकिस्तान में आयोजन पर उठने वाले तमाम संशयों के बीच आखिरकार इसकी शुरुआत हो गई है. मेजबान पाकिस्तान को पहले ही मैच में न्यूजीलैंड से मुंह की खानी पड़ी है, लेकिन इससे शायद ही क्रिकेट प्रेमियों को बहुत ज्यादा फर्क पड़ा है. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच भले ही 9 मार्च को खेला जाएगा, लेकिन असल में भारत और पाकिस्तान के लिए 'फाइनल' मैच की तारीख 23 फरवरी को ही होने जा रहा है. दरअसल इस दिन दोनों टीमों के बीच वो मुकाबला खेला जाएगा, जिसका इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को ही नहीं किसी भी टूर्नामेंट के आयोजकों से लेकर ब्रॉडकास्टर्स को भी सबसे ज्यादा रहता है. दरअसल भले ही हालिया सालों में दोनों टीमों के बीच मैचों में पुराने समय जैसी 'जंग' देखने को ना मिली हो, लेकिन आज भी ये मैच क्रिकेट की दुनिया में कॉमर्शियल पॉइंट ऑफ व्यू से सबसे 'महंगा' माना जाता है. ऐसे में मैच में चाहे भारत जीते या पाकिस्तान, लेकिन ब्रॉडकास्टर्स से लेकर आयोजकों और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) तक की झोली जमकर भरने वाली है.

सबसे ज्यादा व्यूअर्स मिलते हैं इस मैच को
भारत और पाकिस्तान का मैच दुनिया के किसी भी हिस्से में हो रहा हो, लेकिन स्टेडियम के अंदर जितने दर्शक बैठे होते हैं, उससे ज्यादा लोग बाहर एक-एक टिकट के लिए मारामारी करते दिखाई देते हैं. हालांकि किसी भी मैच की सक्सेस अब स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से ही नहीं डिजिटल और सैटेलाइट लाइव टेलीकास्ट की व्यूअरशिप से भी आंकी जाती है, जिनमें आईसीसी के आंकड़ों के हिसाब से भारत-पाकिस्तान के कई मैच इतिहास में सबसे ज्यादा व्यूअरशिप यानी ऑनलाइन और टीवी के सामने बैठे दर्शकों वाले रहे हैं. 

  • साल 2023 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच को 22.5 करोड़ लोगों ने डिजिटल ऐप पर देखा था. 
  • टीवी पर इस मैच को 17.3 करोड़ लोगों ने देखा था. यह पहला मौका था जब डिजिटल दर्शक टीवी से ज्यादा थे.
  • साल 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत-पाक भिड़ंत टीवी पर 6.75 करोड़ लोगों ने देखी थी.
  • इस मैच को 49.5 करोड़ ग्लोबल दर्शक मिले थे, जो सबसे ज्यादा देखे गए मैचों में भारत-श्रीलंका वर्ल्ड कप 2011 फाइनल के बाद दूसरे नंबर पर है.
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए फाइनल मैच को ग्लोबल लेवल पर 40 करोड़ लोगों ने देखा था.
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में ही ग्रुप स्टेज पर भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच को 32.4 करोड़ लोगों ने पूरी दुनिया में देखा था.
  • टी20 वर्ल्ड कप 2015 में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच को पूरी दुनिया में 31.1 करोड़ दर्शक हासिल हुए थे.
  • टी20 वर्ल्ड कप 2019 में भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया फाइनल मैच भी ग्लोबल लेवल पर 27.3 करोड़ दर्शक जुटा ले गया था.
  • टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर-12 मुकाबला ग्लोबल लेवल पर 16.7 करोड़ लोगों ने देखा था.

दुनिया में सबसे महंगा बिकता है भारत-पाक मैच का कॉमर्शियल टाइम
भारत-पाकिस्तान मैच को ग्लोबल लेवल पर मिलने वाली दर्शकों की इस भारी-भरकम संख्या के कारण बेहद कीमती माना जाता है. इसके चलते इन मैचों के बीच में दिखाए जाने वाले विज्ञापनों का कॉमर्शियल टाइम ब्रॉडकास्टर्स की जमकर झोली भरता है. इसको ऐसे समझिए. किसी भी वनडे मैच में कॉमर्शियल एयरटाइम 100 मिनट के लगभग होता है, जबकि टी20 मैच में यह अवधि 50 मिनट तक की होती है. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2007 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के ब्रॉडकास्टर सोनी ने भारत में भारतीय मैचों के विज्ञापन के लिए 10 सेकंड का चार्ज 1,50,000 रुपये रखा था, लेकिन उसी वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए यह स्लॉट 4,50,000 रुपये में बुक किया गया था. हालांकि भारत के जल्दी हारकर बाहर हो जाने से सोनी को इतना करारा फाइनेंशियल झटका लगा था और वह दोबारा आईसीसी ट्रॉफी के ब्रॉडकास्टर की बोली में वापस नहीं लौट सकी थी.

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में एक मिनट के वसूले गए 3.60 करोड़ रुपये
भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले साल अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में कॉमर्शियल एयरटाइम की कीमत 3,60,00,000 रुपये प्रति मिनट तक पहुंच गई थी. इस मैच में 10 सेकंड का स्लॉट 50 लाख रुपये तक बेचा गया था. इससे भी पहले वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तना मैच का 10 सेकंड का स्लॉट 60 लाख रुपये के हिसाब से बेचा गया था. यह वो कीमत है, जो पहले से बुक कर ली गई थी. ब्रॉडकास्टर्स किसी भी मैच के 80 फीसदी स्लॉट टूर्नामेंट से पहले बेच देते हैं. बाकी 20 फीसदी स्लॉट मैच की वैल्यू के हिसाब से बाद में बेचे जाते हैं. इनमें कीमत कई बार बढ़ भी जाती है और कई बार घट जाती है. हालांकि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में यह कीमत हमेशा बढ़कर ही मिलती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ind vs pak champions trophy 2025 in dubai how match between rohit sharma team india and mohammad rizwan pakistan become lottery for broadcasters read all explained
Short Title
दुबई में टीम इंडिया जीते या पाकिस्तान, इनकी तो झोली भरने वाली है
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ind vs Pak Champions Trophy Rohit Sharma vs Mohammad Rizwan
Date updated
Date published
Home Title

दुबई में टीम इंडिया जीते या पाकिस्तान, इनकी तो झोली भरने वाली है

Word Count
815
Author Type
Author