युवा एक्टिविस्ट, महत्वाकांक्षी राजनीतिज्ञ और सोशल मीडिया क्रिएटर हिमानी नरवाल हत्या मामले में हर बीतते दिन के साथ नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ऐसी कई छोटी बड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं, जो स्वतः इसकी पुष्टि कर दे रही हैं कि, किसी भी इंसान के लिए कम वक़्त या छोटी उम्र में सफलता हासिल करना भले ही आसान हो. लेकिन एक वक़्त वो भी आता है जब 'सफलता' अपनी कीमत वसूल ही लेती है. ध्यान रहे कि हिमानी की कहानी का उस समय क्रूर अंत हो गया जब पिछले शनिवार को हरियाणा के रोहतक में एक फ्लाईओवर के पास एक सूटकेस के अंदर उसका शव मिला.
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने सचिन नाम के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. जिसने दावा किया है कि वह नरवाल को जानता था और उसने उस पर ब्लैकमेल और जबरन वसूली का आरोप लगाया है. ज्ञात हो कि 22 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता का शव एक बड़े नीले सूटकेस में भरा हुआ था, उसके हाथों में मेहंदी लगी हुई थी और गले में दुपट्टा था.
मामला सामने आने के बाद हिमानी की तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब धड़ल्ले के साथ शेयर किया गया जिसने सियासी सरगर्मियां तेज कर दीं. भाजपा के अनिल विज, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विधायक बीबी बत्रा और पहलवान-राजनेता विनेश फोगट सहित कई नेताओं ने अपनी चिंता व्यक्त करने और न्याय की मांग करने के लिए एक्स का सहारा लिया.
दौर चूंकि सोशल मीडिया का है. और यूं भी हिमानी का शुमार उन लोगों में था जो सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी की हैसियत रखती थी. इसलिए जब उसकी अलग अलग प्रोफाइल्स का गहनता से विश्लेषण किया गया तो ऐसी तमाम जानकारियां निकल कर बाहर आईं जो वास्तव में हैरान करने वाली हैं.
प्रोफाइल्स बताती हैं कि हिमानी की ज़िन्दगी का एक बड़ा हिस्सा खुद को फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर पॉपुलर करने में बीत रहा था. उसके अकाउंट पर मौजूद तस्वीरों और वीडियो में उसे विलासिता का दिखावा करते, पिस्तौल के साथ पोज देते और फिल्मी सितारों, टीवी आइकन और राजनीतिक नेताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए दिखाया गया है.
शायद आपको जानकार हैरत हो, हिमानी कम से कम तीन इंस्टाग्राम और दो फेसबुक अकाउंट चलाती थीं, जिनमें उनके डांस मूव्स, यात्राएं और जीवन से जुड़ी अपडेट्स के वीडियो भरे पड़े थे.
कहा जा रहा है कि हिमानी अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव थी जहां उसने सैलून विजिट से लेकर हाई-प्रोफाइल पलों (जिसमें हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के साथ पोज देना और राहुल गांधी के हाथ में हाथ डालकर चलना शामिल है) तक सब कुछ शेयर किया था.
बताते चलें कि 2015 में बनाए गए हिमानी के पहले इंस्टाग्राम अकाउंट में तकरीबन 15,000 फॉलोअर्स हैं, जो अक्सर ही उनकी पोस्ट, चाहे वो रील्स हों या फिर तस्वीरें उनपर लाइक कमेंट करते और शेयर देते हैं.
प्रोफाइल्स के जरिये हिमानी ने यह दावा किया था कि उसने निसान, हुंडई वर्ल्डवाइड और महिंद्रा एसयूवी जैसी कंपनियों के साथ काम किया है और वर्तमान में ओमनीग्लोब इंटरनेशनल में कार्यरत हैं, साथ ही फैंस को उसने यह भी बताया था कि वह अपने राजनीतिक करियर को भी संतुलित कर रही है.
कैसी थी हिमानी की लाइफ़स्टाइल?
मौत के बाद से ही हिमानी की इंस्टाग्राम स्टोरी के कई शॉट वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्हें दोस्तों संग महंगे पब्स और बार में 'पार्टी' करते हुए बड़ी ही आसानी के साथ देखा जा सकता है. इसके अलावा तस्वीरें ये भी बता रही हैं कि हिमानी लगभग हर्फ़ महीने गोवा और कसौली जैसे डेस्टिनेशंस पर घूमने के उद्देश्य से जाया करती थीं.
हिमानी को सेलेब्रिटीज के साथ फोटो क्लिक कराने का भी बहुत शौक था इसलिए चाहे वो पाताल लोक फेम जयदीप अहलावत हों या फिर यश टोंक, गजेंद्र चौहान और जूही बब्बर इन तमाम लोगों के साथ हिमानी ने सेल्फी ली है और उसे अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर किया है.
दिलचस्प यह कि हिमानी ने अपने इंस्टा पर तस्वीरें तो कई डालीं. लेकिन बात जब घरवालों की आई तो कम ही तस्वीरें ऐसी हैं जिनमें हिमानी के साथ उनके घर वाले दिखाई पड़ रहे हैं. हिमानी में शो ऑफ कहां तक था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तमाम पोस्ट में उन्होंने अपने भाई को भारतीय नौसेना में 'लेफ्टिनेंट' बताया है. वहीं एक अन्य पोस्ट में, हिमानी ने फैंस को एक हीरे की अंगूठी दिखाई जिसको लेकर उन्होंने यह कहा कि उसे उन्होंने अपनी नानी के लिए खरीदा है.
हिमानी की मौत के बाद शुरू हुई पॉलिटिक्स
अपनी सामाजिक जिंदगी को बनाए रखने के साथ-साथ, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता की प्रोफाइल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनके शानदार पलों की तस्वीरों से भरी हुई है, जिसमें भूपिंदर सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा, जयराम रमेश जैसे कांग्रेस नेताओं और गीता भुक्कल और इंदुराज नरवाल जैसे स्थानीय नेताओं के साथ कार्यक्रम में शामिल होते हुए दिखाया गया है. वह जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के साथ भी खड़ी दिखाई देती हैं.
पूर्व भारतीय युवा कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास बीवी ने कहा कि उन्होंने उनके कार्यकाल के दौरान रोहतक (ग्रामीण) के युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष के रूप में काम किया. कहा यह भी गया कि भारत जोड़ो यात्रा हो या कोई संगठनात्मक कार्यक्रम, उन्होंने हर जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाया.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया कि हिमानी की हत्या हरियाणा में कानून व्यवस्था के बिगड़ने का संकेत है. उन्होंने कहा कि, 'यह बहुत दर्दनाक घटना है. हरियाणा में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में हरियाणा देश में नंबर 1 है... इस घटना की जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए.'
हरियाणा भाजपा सांसद किरण चौधरी ने भी कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के लिए 'कड़ी' सजा की मांग की. उन्होंने कहा कि, 'यह बहुत दुखद घटना है। मैं समाज में हुई ऐसी घटनाओं की निंदा करती हूं. अपराधियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिलनी चाहिए.'
हिमानी की मां को संदेह है कि उनकी बेटी की हत्या किसी अंदरूनी साजिश के तहत की गई है, जिसमें पार्टी के भीतर से ही कोई शामिल हो सकता है.
भाजपा के हरियाणा प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कांग्रेस को चुनौती दी कि अगर उसमें नैतिक साहस है तो वह हिमानी की मां द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दे. पूनिया ने कहा है कि, हिमानी की मां द्वारा लगाए गए आरोप विचारणीय हैं. इन आरोपों की जांच होनी चाहिए. अगर कांग्रेस में नैतिक साहस है तो उसे इनका जवाब देना चाहिए.'
किस तरह हुई नरवाल की हत्या?
पुलिस के अनुसार, 30 वर्षीय संदिग्ध, जो एक मोबाइल शॉप का मालिक है, ने फेसबुक के माध्यम से नरवाल से दोस्ती की और अंततः उसके साथ संबंध बनाए. सचिन, जो शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, का दावा है कि उसने उसे लाखों रुपए दिए हैं. हालांकि, 1 मार्च को, नरवाल ने कथित तौर पर उसे अपने घर बुलाया और पैसे मांगे.
जांच में सामने आया है कि सचिन ने मोबाइल चार्जर के तार से हिमानी का गला घोंट दिया और उसके शव को खून से सने रजाई के कवर के साथ एक सूटकेस में भर दिया. पुलिस के अनुसार पहले सचिन ने हिमानी के गहने, मोबाइल और लैपटॉप चुराया फिर वह उसका स्कूटर लेकर फरार हो गया. बाद में, वह वापस लौटा, एक ऑटो-रिक्शा किराए पर लिया और सांपला इलाके में सूटकेस फेंक दिया.
मामले की जांच जारी है और पुलिस हर उस पहलू पर गौर कर रही है जिससे इस घटना के तार जुड़ सकते हैं. बहरहाल जिक्र हिमानी की सोशल मीडिया प्रोफाइल का हुआ है. तो यहां ये बता देना बहुत ज़रूरी है कि असल ज़िंदगी में हिमानी चाहे जैसी रही हो. लेकिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच वो एक स्टार थी और उसे बखूबी यह बात पता थी कि स्टार स्टेटस को कैसे सोशल मीडिया पर मेंटेन करना है.
- Log in to post comments

'शौकीन मिजाज' थी Himani Narwal! सोशल मीडिया से जाहिर हुआ एक बेहद अलग चेहरा ...