What is Himalayan Griffon Vulture: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक विशालकाय चिड़िया अचानक आसमान से गिर गई, जिससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे वन अधिकारी भी इस विशालकाय पक्षी को देखकर हैरान रह गए. उन्होंने बाराबंकी की देवा फॉरेस्ट रेंज इलाके के ढांग तीर्थ पर घायल हालत में मिले इस विशाल पक्षी की पहचान हिमालय ग्रिफॉन गिद्ध के तौर पर की है, जिसे 'हिमालय का राजा' कहा जाता है. हिमालय के ऊंचे पहाड़ों में पाए जाने वाले इस सबसे विशाल पक्षी का सैकड़ों किलोमीटर दूर बाराबंकी में घायल हालत में मिलना ही वन अधिकारियों की हैरानी का कारण है. माना जा रहा है कि लुप्तप्राय प्रजाति का यह गिद्ध किसी इलेक्ट्रिक तार से टकराने के कारण गिरा है. फिलहाल उसका फॉरेस्ट रेंज में ही इलाज किया जा रहा है.
क्या बताया है वन अधिकारियों ने
बाराबंकी के DFO आकाशदीप ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा,'कल (गुरुवार) ढांग तीर्थ में एक हिमालयन गिद्ध रेस्क्यू किया गया है, जिसकी दोनों टांग घायल हैं. फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है. हालिया दिनों में बाराबंकी जिले के अलग-अलग इलाकों में बड़ी संख्या में गिद्ध दिखाई दिए हैं, जो बेहद उत्साहित करने वाली बात है, क्योंकि गिद्धों की यह प्रजाति लुप्त होने के खतरे से जूझ रही है. आमतौर पर ये गिद्ध हिमालय के ऊंचे इलाकों में पाए जाते हैं, लेकिन इनकी जनसंख्या बेहद तेजी से घट रही है. जिले में इन गिद्धों के दिखने पर वन विभाग ने एक टीम का गठन किया है, जिसे इनकी सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई है.
अब जान लीजिए क्या है हिमालय ग्रिफॉन गिद्ध
डाइनासोर के युग की याद दिलाने वाली चुनिंदा प्रजातियों में से एक हिमालय ग्रिफॉन गिद्ध तेजी से खत्म होती जा रही पक्षी प्रजातियों में शामिल है. इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर (ICUN) ने हिमालयन ग्रिफॉन को लगभग खत्म हो चुकी प्रजातियों में शामिल करते हुए इसके संरक्षण की पहल शुरू कर रखी है. भारत में गिद्धों की नौ प्रजातियां ओरिएंटल व्हाइट बैक्स, लांग बिल्ड, स्लेंडर बिल्ड, हिमालयन गिफ्रॉन, रेडहेडेड, मिस्र, दाढ़ी वाले, सिनेरियस और यूरेशियन ग्रिफॉन पाई जाती हैं. इनमें हिमालय ग्रिफॉन को सबसे दुर्लभ माना जाता है, क्योंकि इनकी संख्या बदलती जलवायु और रासायनिक उर्वरकों के उपयोग के कारण बेहद कम रह गई है. हिमालयन ग्रिफॉन गिद्ध अफगानिस्तान के काबुल से लेकर उत्तरपूर्वी भारत से सटे भूटान तक हिमालय के ऊंचे और निर्जन पहाड़ों में पाए जाते हैं. इस कारण इन्हें 'King Of Himalaya' भी कहा जाता है. हालांकि सर्दियों के दौरान ये निचले इलाकों में उतर आते हैं.
बेहद विशालकाय होता है हिमालयन ग्रिफॉन
हिमालयन ग्रिफॉन बेहद विशालकाय होते हैं. हिमालयन ग्रिफॉन गिद्ध का सिर सफेद, गर्दन हल्के पीले रंग की और पंख बहुत चौड़े होते हैं. इनके पंखों की चौड़ाई 5-6 फीट तक हो सकती है, जबकि इनका वजन 9 किलोग्राम से 12-13 किलोग्राम तक हो सकता है. ये एक दिन में डेढ़ से दो किलोग्राम तक मांस खा सकते हैं. आमतौर पर हिमालयन ग्रिफॉन गिद्ध की उम्र 35-40 साल मानी जाती है, लेकिन वैज्ञानिकों को 60-70 साल की उम्र तक जी चुके ग्रिफॉन के अवशेष भी मिले हैं.
प्रकृति का असली 'सफाईकर्मी' कहलाता है हिमालयन ग्रिफॉन
हिमालयन ग्रिफॉन गिद्ध कभी भी जिंदा जीव का शिकार नहीं करता है. ये दूसरे जन्तुओं द्वारा शिकार करने या किसी अन्य कारण से मारे गए जानवरों के अवशेष को खाते हैं. इस कारण इन्हें प्रकृति का असली 'सफाईकर्मी' भी कहा जाता है. इकोसिस्टम में इनकी बहुत ज्यादा अहमियत इसी कारण पक्षी विज्ञानी मानते हैं. हालांकि हिमालयन ग्रिफॉन की यही आदत इनके विनाश का भी कारण बन गई है. 1990 के मध्य तक देश में हिमालयन ग्रिफॉन गिद्धों की 5 करोड़ के करीब जनसंख्या आंकी गई थी, लेकिन अब ये लगभग शून्य तक जाने के करीब आ चुके हैं.
वैश्विक इतिहास में सबसे तेजी से खत्म हुई पक्षी प्रजाति
रिसर्चर्स हिमालयन ग्रिफॉन के खात्मे को वैश्विक इतिहास में किसी पक्षी प्रजाति का सबसे तेजी से हुआ सफाया मानते हैं. इसका बहुत बड़ा कारण डाइक्लोफेनेक केमिकल को माना जाता है, जिसे भारत में करीब दो दशक पहले घरेलू जानवरों को पेनकिलर के तौर पर देना शुरू किया गया था. ऐसे पशुओं के अवशेष को खाने पर ये केमिकल गिद्धों के अंदर भी पहुंच गया, जिसने इन्हें किडनी फेल्योर के जरिये मौत देना शुरू कर दिया. साल 2006 में पशुओं को डाइक्लोफेनेक केमिकल खिलाने पर बैन लगाया गया था. इसके बाद हालात थोड़े सुधरे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे एक बार फिर हिमालयन ग्रिफॉन गिद्ध की जनसंख्या में थोड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

क्या होता है Himalayan Griffon, आसमान से गिरे विशालकाय पक्षी ने बाराबंकी में मचाया हड़कंप