अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुझाव दिया है कि इजरायल और हमास इस सप्ताह के अंत तक गाजा में युद्ध विराम पर सहमत हो सकते हैं.अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा बीते दिन ये संकेत दिए जाने के बाद कि लड़ाई रोकने के लिए समझौता 'कगार पर' है, कतर की राजधानी दोहा में इजरायल और हमास प्रतिनिधियों के बीच वार्ता की शुरुआत पुनः हो गई है.
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों को एक मसौदा समझौता भेजा गया है. इसमें बंधकों की रिहाई और गाजा से चरणबद्ध तरीके से इजरायली सैनिकों की वापसी के प्रावधान शामिल हैं. वहीं समझौते पर अपना पक्ष रखते हुए कतर ने कहा है कि इजरायल और हमास युद्ध विराम समझौते के 'सबसे निकट बिंदु' पर हैं.
हमास के दो अधिकारियों ने कहा कि समूह ने मसौदा समझौते को स्वीकार कर लिया है, जबकि इजरायल अभी भी समझौते पर विचार कर रहा है. जैसा कि ऊपर ही बताया जा चुका है. समझौते को लेकर इजरायल ने कुछ साफ़ नहीं किया है. इसलिए इसपर एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि समझौता करीब है, लेकिन 'हम अभी तक वहां नहीं पहुंचे हैं'.
हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 7 अक्टूबर के हमलों के बाद इजरायल द्वारा अपना जमीनी हमला शुरू करने के बाद से गाजा में 46,500 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं.
बाइडेन ने की समझौते की संभावना की सराहना
राष्ट्रपति बाइडेन ने राष्ट्रपति के रूप में अपने अंतिम विदेश नीति भाषण में कहा कि इसमें बंधकों की रिहाई का सौदा और फिलिस्तीनियों को सहायता में 'वृद्धि' शामिल होगी. साथ ही राष्ट्रपति बाइडेन ने ये भी कहा कि,'बहुत सारे निर्दोष लोग मारे गए हैं. बहुत सारे समुदाय नष्ट हो गए हैं. फिलिस्तीनी लोग शांति के हकदार हैं.'
बाइडेन के मुताबिक, यह सौदा बंधकों को मुक्त करेगा, लड़ाई को रोकेगा, इज़राइल को सुरक्षा प्रदान करेगा, और हमें फिलिस्तीनियों को मानवीय सहायता में उल्लेखनीय वृद्धि करने की अनुमति देगा, जिन्होंने हमास द्वारा शुरू किए गए इस युद्ध में बहुत कष्ट झेले हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि कतर के मध्यस्थों ने लड़ाई रोकने के लिए एक समझौते हेतु इजरायल और हमास को एक मसौदा प्रस्ताव भेजा है.
'हम समझौते के बहुत करीब हैं' : ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूज़मैक्स चैनल के साथ एक फ़ोन साक्षात्कार के दौरान संभावित शांति समझौते पर चर्चा की है. ट्रंप ने कहा है कि, "हम इसे पूरा करने के बहुत करीब हैं और उन्हें (इजरायल और हमास) को इसे पूरा करना ही होगा. अगर वे इसे पूरा नहीं करते हैं, तो वहां बहुत परेशानी होगी,जैसी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी होगी.
इज़रायली अधिकारी ने सौदे को लेकर हमास पर लगाए आरोप
कतर में वार्ता फिर से शुरू होने पर बोलते हुए, एक अज्ञात इज़रायली अधिकारी ने कहा कि समझौता 'करीब-करीब होने वाला था, लेकिन हम अभी तक वहां नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने हमास पर पहले 'बातचीत नहीं, बल्कि हुक्म चलाने' का आरोप लगाया, लेकिन कहा कि पिछले कुछ हफ़्तों में इसमें बदलाव आया है.
उन्होंने कहा कि, याह्या सिनवार सौदे के लिए मुख्य बाधा थे. 7 अक्टूबर के हमलों का मास्टरमाइंड माने जाने वाले सिनवार ने अपने पूर्ववर्ती की हत्या के बाद हमास का नेतृत्व किया था, लेकिन पिछले साल अक्टूबर में खुद मारा गया.
इज़राइली अधिकारी ने दावा किया कि सिनवार के नेतृत्व में हमास बंधक समझौते को लेकर 'जल्दबाज़ी में नहीं था', लेकिन उसकी मौत के बाद और जब से आईडीएफ ने 'शिया धुरी को खत्म करना शुरू किया है' तब से यह बदल गया है.
इजरायल और हमास के बीच समझौता होता है या नहीं? इसका फैसला अब अमेरिका और बाइडेन करेंगे. बाकी बात अगर युद्ध विराम की हो. तो जैसी तबाही हुई है, इजरायल का तो पता नहीं. लेकिन हमास और स्वयं गाजा पट्टी के लोग जरूर चाहेंगे कि जल्द से जल्द हालात ठीक हों और गायब हो चुकी शांति वापस लौटे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गाजा शांति समझौते को हमास ने किया स्वीकार, क्यों इजरायल दे रहा है एक अलग थ्योरी?