अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद जिस चीज पर पब्लिक की सबसे ज्यादा दिलचस्पी थी वो था ट्रंप कैबिनेट.क्या आम जनता, क्या राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय मीडिया. हर कोई ये जानने को आतुर था कि आखिर वो कौन लोग हैं जिन्हें Trump 2.0 में जगह मिलेगी? एक ऐसे वक़्त में जब कैबिनेट में नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे हों एक नाम बहुत लोकप्रिय हुआ था और वो था मैट गेट्ज़ का. भले ही मैट पर यौन अनुचितता का गंभीर आरोप लग चुका हो लेकिन उन्हें लेकर कहा यही जा रहा था कि राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मैट को अमेरिकी अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया जाएगा.
अब खबर ये है कि मैट गेट्ज़ ने अगले अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के लिए अपना नाम वापस ले लिया है, उन्होंने कहा कि उनका चयन 'एक विकर्षण' बन गया है.
बताते चलें कि ट्रंप कैबिनेट में सिर्फ मैट ही नहीं हैं जो गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं. चाहे वो राष्ट्रपति द्वारा चुने गए रक्षा सचिव पीट हेगसेथ हों या फिर स्वास्थ्य एवं मानव सेवा सचिव रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर इन पर भी अतीत में तमाम टगरह के आरोप लगाए गए हैं.
तमाम विवादों से किनारा करते हुए गेट्ज़ ने न केवल अपना नाम वापस लिया है. बल्कि कई अपनी सफाई में कई ऐसी बातें की हैं जो ये बता रही हैं कि उनके साथ एक बड़ी साजिश हुई है. आइये जानें क्या है मामला और मैट के अलावा ट्रंप के अन्य दागियों ने अपनी सफाई में क्या कहा है.
मैट गेट्ज़
गेट्ज़ को पहले 17 वर्षीय लड़की से जुड़े यौन तस्करी के आरोपों में न्याय विभाग की लगभग तीन साल की जांच का सामना करना पड़ा था, जो फरवरी 2023 में बिना किसी आपराधिक आरोप के समाप्त हो गई थी. उन्होंने हमेशा आरोपों से इनकार किया है.
गेट्ज़ के खिलाफ़ हाउस एथिक्स कमेटी द्वारा एक अलग जांच भी की गई थी, जो ट्रंप द्वारा उन्हें अपने जनरल अटॉर्नी पिक के रूप में घोषित किए जाने तक कांग्रेस के सदस्य थे, जिसके बाद उन्होंने पद छोड़ दिया था और दिलचस्प ये कि उनके इस्तीफे के बाद जांच समाप्त हो गई थी.
अमेरिकी सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने रिपोर्ट के निष्कर्षों को जारी होने से रोकने के लिए दबाव डाला, उन्होंने कहा, मैं दृढ़ता से अनुरोध करने जा रहा हूं कि नैतिकता समिति रिपोर्ट जारी न करे, क्योंकि हम सदन में इस तरह से काम नहीं करते हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि, 'सदन के नियम हमेशा से रहे हैं कि एक पूर्व सदस्य नैतिकता समिति के अधिकार क्षेत्र से बाहर है.'लेकिन उस जांच से कुछ विवरण सार्वजनिक हो गए हैं.
गेट्ज़ ने अपने खिलाफ़ सभी आरोपों से किया इनकार
बीते दिनों गेट्स ने सीनेटरों के साथ एक बैठक के बाद एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि, 'यह स्पष्ट है कि मेरी पुष्टि अनुचित रूप से ट्रम्प/वेंस ट्रांज़िशन के महत्वपूर्ण कार्य में बाधा बन रही थी. '
उन्होंने आगे कहा कि,'वाशिंगटन में अनावश्यक रूप से लंबे समय तक चलने वाले झगड़े पर बर्बाद करने के लिए समय नहीं है, इसलिए मैं अटॉर्नी जनरल के रूप में सेवा करने के लिए अपने नाम पर विचार करने से वापस ले लूंगा. ट्रम्प का न्याय विभाग पहले दिन से ही तैयार होना चाहिए.'
पीट हेगसेथ
20 नवंबर को सार्वजनिक की गई एक विस्तृत जांच रिपोर्ट के अनुसार, हेगसेथ पर 2017 में एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है. रिपोर्ट में कथित पीड़िता, उसका इलाज करने वाली एक नर्स, एक होटल कर्मचारी, कार्यक्रम में मौजूद एक अन्य महिला और हेगसेथ के साथ पुलिस साक्षात्कार का हवाला दिया गया है.
महिला, जिसने कैलिफोर्निया फेडरेशन ऑफ रिपब्लिकन वूमेन की सभा को आयोजित करने में मदद की थी, जिसमें हेगसेथ ने भाषण दिया था, ने पुलिस को बताया कि जब वह हेगसेथ और कुछ अन्य लोगों के साथ होटल के बार में शराब पी रही थी, तो 'चीजें अस्पष्ट हो गई थीं'.
उसने कहा कि शाम को उससे इस बारे में बहस करने के बाद कि 'वह महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करता है', वह हेगसेथ के साथ एक होटल के कमरे में थी. रिपोर्ट के अनुसार हेगसेथ ने महिला का फोन ले लिया और अपने शरीर से दरवाजा बंद कर दिया ताकि वह बाहर न जा सके. उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसे 'बहुत बार 'नहीं' कहना' याद है.
हेगसेथ ने दावा किया कि होटल बार में महिला से मिलने के बाद, वह उसे हाथ पकड़कर वापस अपने होटल के कमरे में ले गई और उसके बाद जो यौन संबंध बने, वे सहमति से थे. हेगसेथ के वकील ने कहा कि पुलिस जांच के कुछ वर्ष बाद गोपनीय समझौते के तहत महिला को भुगतान किया गया था, क्योंकि हेगसेथ को चिंता थी कि वह मुकदमा दायर करने के लिए तैयार थी, जिससे उनका करियर प्रभावित हो सकता था.
रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर
इसी साल गर्मियों में कैनेडी पर एक पूर्व पारिवारिक दाई को छूने का आरोप लगाया गया था. वैनिटी फेयर के एक लेख में, एलिजा कोनी, जो 1998 में कैनेडी के बच्चों की नैनी थी, ने दावा किया कि एक दिन जब वह काम कर रही थी, तो कैनेडी उसके पीछे आ गए और कमरे के अंदर रोककर उसे गलत तरीके से छूने लगे. ब्रेकिंग पॉइंट्स पॉडकास्ट पर आरोपों के बारे में पूछे जाने पर, कैनेडी ने लेख को 'बहुत बकवास' कहा था.
बहरहाल, भले ही यहां ट्रंप 2.0 के नेता अपनी सफाई में तमाम तरह की बातें कर रहे हों और अपने को बेगुनाह बता रहे हों लेकिन अमेरिका के मामले में दिलचस्प ये है कि राष्ट्रपति ट्रंप खुद कई मुद्दों को लेकर बुरा फंसे हैं. देखना दिलचस्प रहेगा कि ट्रंप का दूसरा करफ्याकाल मुल्क विशेषकर महिलाओं के लिए कैसा रहने वाला है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सवालों के घेरे में है Trump 2.0, इन कैबिनेट सदस्यों पर लगे हैं बेहद गंभीर आरोप ...