दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. नतीजे 8 फरवरी को आएंगे और इस बात का फैसला हो जाएगा कि वो तमाम कयास, जो अलग अलग एग्जिट पोल्स ने लगाए थे.  वो सही साबित हुए या फिर गलत. भले ही इन एग्जिट पोल्स के बाद भाजपा के खेमे में जश्न का माहौल न हो मगर इन्हें देखकर कांग्रेस के खेमे में मातम जरूर हो रहा होगा. कांग्रेस एक बार फिर चुनावी संकट की ओर बढ़ती दिख रही है, एग्जिट पोल में दिल्ली में पार्टी के लगातार तीसरे सफाए का संकेत दिया गया है.

अगर ये अनुमान सही साबित होते हैं, तो पार्टी एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी में एक भी सीट हासिल करने में विफल रहेगी, जो लगातार गिरावट को दर्शाता तो है ही. साथ ही हमें इस बात का भी एहसास हो जाता है कि अब कांग्रेस पार्टी में सुधार की गुंजाइशें लगभग ख़त्म हो गई हैं. 

ध्यान रहे कि दिल्ली में कांग्रेस का पतन 2015 में तब शुरू हुआ जब उसने सभी 70 सीटें खो दीं.  इसके बाद ऐसा ही कुछ हमें 2020 में भी देखने को मिला तब भी कांग्रेस के खाते में शून्य आया. ये अपने में दुर्भाग्यपूर्ण है कि कभी शीला दीक्षित के नेतृत्व में दिल्ली में एक प्रमुख ताकत रही कांग्रेस अब AAP और BJP के वर्चस्व वाले राजनीतिक परिदृश्य में प्रासंगिकता हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है.

तीन एग्जिट पोल्स ने करीब 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की धमाकेदार वापसी की भविष्यवाणी की, जबकि दो अन्य यह मान रही हैं कि AAP तीसरी बार भी वापसी करेगी. हालांकि, सभी एग्जिट पोल ने कांग्रेस के लिए चुनावी हार की भविष्यवाणी की है. कांग्रेस के लिए एग्जिट पोल की भविष्यवाणियां इस तरह हैं. 

मैट्रिज- 0-1

जेवीसी - 0-2

पीमार्क  - 0-1

पीपुल्स पल्स - 0

माइंड ब्रिंक - 1

वी प्रेसाइड - 0

क्या अनुमान लगा रहे हैं एग्जिट पोल्स

तीन एग्जिट पोल्स, पीपुल्स पल्स, पीमार्क और जेवीसी ने सुझाव दिया है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप, जिसने 2015 और 2020 में बंपर जीत हासिल की थी, को बड़ा झटका लगने की संभावना है. हालांकि, दो एग्जिट पोल, माइंड ब्रिंक और वी प्रेसाइड ने आप की भारी जीत की भविष्यवाणी की है.

पीमार्क ने भाजपा को 39-49 सीटें और आप को 21-31 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि टाइम्स नाउ जेवीसी ने भाजपा को 39-45 सीटें और आप को 22-31 सीटें दी हैं.

पीपुल्स पल्स ने भाजपा के लिए सबसे अधिक आशावादी अनुमान लगाया है, जिसमें 51 से 60 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि आप 10-19 सीटों पर पीछे चल रही है. हालांकि, मैट्रिज ने अपेक्षाकृत करीबी मुकाबले की भविष्यवाणी की है, जिसमें भाजपा के लिए 35-40 सीटें और आप के लिए 32-37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

हालांकि, माइंड ब्रिंक और वी प्रेसिड ने आप के लिए क्रमशः 44-49 और 46-52 सीटों की भविष्यवाणी की है, जबकि दिल्ली में भाजपा के लिए केवल 21-25 और 18-23 सीटें हैं.

बहरहाल इन अनुमानों के बावजूद, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि पूर्व में ऐसे कई मौके आए हैं जब एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं. ध्यान रहे कि एग्जिट पोल्स मतदाताओं की भावनाओं का शुरुआती संकेत देते हैं, लेकिन अंतिम परिणाम इनसे मिलते जुलते हों ये बिलकुल भी जरूरी नहीं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Exit polls predict zero for congress in Delhi Assembly Elections 2025 revival for party is doubtful
Short Title
Exit Polls ने कांग्रेस को दिया जीरो, दिल्ली में पार्टी की वापसी नामुमकिन!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एग्जिट पोल्स में दिल्ली में कांग्रेस की हालत पस्त नजर आ रही है
Date updated
Date published
Home Title

Exit Polls ने कांग्रेस को दिया जीरो, क्या दिल्ली में पार्टी की वापसी के दरवाजे हुए बंद?

Word Count
570
Author Type
Author