डीएनए हिंदी: Israel Palestine War Updates- इजरायल-हमास के बीच युद्ध शुरू हुए आज 13वां दिन है. हमास के 7 अक्टूबर को इजरायल में घुसकर 1,400 से ज्यादा लोगों को मारकर युद्ध शुरू किया था. इसके बाद अगले 11 दिन इजरायली एयर फोर्स ने रात-दिन गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों पर रॉकेट और मिसाइल बरसाई हैं. इतनी मिसाइल बरसाई जा चुकी हैं कि उन्हें गिनना भी मुश्किल हो रहा है. गाजा पूरी तरह मलबे का ढेर बन चुका है. इसके बावजूद इजरायल थमने को तैयार नहीं हो रहा है. इजरायल ने हमास को मिट्टी में मिलाने तक हमला जारी रखने की घोषणा दी है. इतना ही नहीं इजरायल ने पूरी दुनिया को चेतावनी दे रखी है कि वह उसके और हमास के बीच में आने वालों को भी नेस्तनाबूद कर देगा. संयुक्त राष्ट्र संघ से लेकर रूस और चीन तक की समझाने की कोशिश को इजरायल ठेंगा दिखा चुका है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इजरायल का यह हमला कब तक जारी रहेगा? क्या ये हमले थमने के कोई आसार हैं? इन सवालों का जवाब DNA की आज की रिपोर्ट में हम तलाशने की कोशिश कर रहे हैं.

इजरायल ने तय किया है टू पॉइंट एजेंडा

दरअसल इजरायल ने इसे निर्णायक युद्ध बनाने के लिए एक Two Point Agenda तय किया है. इस एजेंडा पर ही इजरायली सेना, गाजा बॉर्डर पर Two Point Agenda पर काम कर रही है.

  1. हमास के कमांडरों और आतंकवादियों को चुन-चुनकर मारना.
  2. गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को बर्बाद करना.

10 कमांडर ढेर कर इस एजेंडे पर आगे बढ़ रहा इजरायल

अपने दोनों एजेंडे पर इजरायल की सेना को जबरदस्त कामयाबी मिल भी रही है. 12 दिन के हमलों में इजरायल ने हमास के कम से कम दस कमांडरों को मौत के घाट उतारा है, लेकिन इजरायल पर सबसे बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने वाले हमास में अभी कई और ऐसे चेहरे हैं, जिनको हमास की रीढ़ माना जाता है.

इजरायल ने जारी की है हमास लीडर्स की अपनी हिट लिस्ट

अब हम आपको उस Hit-list के बारे में बताते हैं, जो इजरायल ने जारी की है. इसमें हमास के उन पांच कमांडरों के नाम हैं, जो इजरायल के निशाने पर हैं.

  • इजरायल की इस लिस्ट में पहले नंबर पर है- मोहम्मद दीफ
  • दूसरे नंबर पर है- याह्या सिनवार
  • तीसरे नंबर पर है- इस्माइल हानिया
  • इजरायल की हिट लिस्ट में चौथा नाम खालिद मशाल का है
  • इस लिस्ट में पांचवां नाम सलह अल अरुरी का है

क्या है हमास के इन पांच टॉप लीडर्स की कुंडली

हमास इतना खतरनाक इसलिए नहीं है कि उसके पास हथियार हैं बल्कि हमास की क्रूरता के पीछे उसके आतंकी सरगनाओं और नेताओं का शैतानी दिमाग है, जिसमें हमेशा इजरायल से दुश्मनी निभाने के मंसूबे पलते रहते हैं. इजरायल जानता है कि अगर हमास को पूरी तरह खत्म करना है तो उसके सरगनाओं को खत्म करना होगा. अब हम हमास के इन पांच Top Leaders की आतंक वाली कुंडली को decode करते हैं.

  1. हमास की Militant Wing का प्रमुख मोहम्मद दीफ इजरायल की Hitlist में Top पर है, इसे मारने का इजरायल वर्षों से प्रयास कर रहा है. 12 जून 2006 को इजरायली एयरफोर्स ने इसके ठिकाने पर एयरस्ट्राइक की थी. इस हमले में मोहम्मद दीफ की जान तो बच गई, लेकिन हाथ-पैर नहीं रहे थे. हाथ-पैर गंवाने के बावजूद वो हमास की मिलिटेंट विंग का जिम्मा संभालता रहा. अपाहिज होने के बाद भी ये इतना खूंखार है कि इजरायल पर इतिहास के सबसे बड़े आतंकी हमले की Script लिख दी.
  2. हमास का दूसरा जो लीडर इजरायल के निशाने पर है, वो याह्या सिनवार, जो हमास की Armed Wing का फाउंडर रहा है. याह्या हमास में नंबर दो की हैसियत रखता है. सिनवार ने कुल मिलाकर करीब 24 साल जेल में बिताए हैं, इसे वर्ष 1982 में पहली बार विध्वंसक गतिविधियों के चलते गिरफ्तार किया गया था.
  3. इजरायली सेना की हिट लिस्ट में शामिल इस्माल हानिया, हमास का ऐसा प्रमुख लीडर है, जो कतर में बैठकर इस आतंकी संगठन की कमान संभाल रहा है. इस्माइल हानिया कतर में रहते हुए ना सिर्फ इजरायल के खिलाफ साजिश रचता है, बल्कि आतंकी गतिविधियों के लिए पैसों की व्यवस्था भी करता है.
  4. हमास के लीडर्स में खालिद मशाल ऐसा चेहरा है, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकी संगठन हमास की गतिविधियों का जिम्मा संभालता है. ये मुस्लिम आबादी वाले अरब देशों से संगठन के लिए भर्ती का काम भी संभालता है. 1997 में इजरायल ने खालिद मशाल को जॉर्डन के अम्मान में ज़हर देकर खत्म करने की कोशिश की थी.
  5. हमास का पांचवां लीडर जिसे इजरायल किसी भी कीमत पर खत्म करना चाहता है, वो सलह अल अरूरी है. हमास के इस लीडर के हाथ, वर्ष 2014 में तीन नाबालिग इजरायलियों के खून से सने थे. तब इस पर इजरायल के तीन नाबालिगों के अपहरण व हत्या का आरोप लगा था. इस पर कई आतंकी हमलों और आतंकी साजिश रचने के आरोप हैं. इसी की देखरेख में हमास ने काफी मजबूत Terror Infrastructure खड़ा किया, जिसका नतीजा 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले की शक्ल में दुनिया ने देखा है.

क्या इन 5 के मरने से खत्म हो जाएगा हमास?

अब आप समझ चुके होंगे, कि इजरायली सेना की हिट लिस्ट में शामिल हमास के नेता कितने खूंखार हैं, जिन्हें इजरायली सेना ने खत्म करने की कसम खाई है. वैसे अबतक इजरायल हमास के 10 कमांडरों और नेताओं को मार चुका है. हालांकि, इससे हमास पूरी तरह खत्म नहीं होगा। ये बात इजरायल भी बखूबी समझता है, लेकिन हमास के आतंकियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. उनके सामने संगठन का वजूद बचाने के लिए Fund और Infrastructure बड़ी चुनौती होगी. इस कड़ी में इजरायल ने हमास की इकलौती महिला लीडर जमीला अल शांति को मार चुका है. जमीला अल शांति हमास के राजनीतिक ब्यूरो का जिम्मा संभाल रही थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
dna tv show israel hamas war updates israel 2 point agenda in gaza israel hamas leader hit list read explained
Short Title
DNA TV Show: हमास के वो पांच चेहरे, जिनके खात्मे के बाद ही इजरायल बंद करेगा गाजा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
DNA TV Show
Caption

DNA TV Show

Date updated
Date published
Home Title

DNA TV Show: हमास के वो पांच चेहरे, जिनके खात्मे के बाद ही इजरायल बंद करेगा गाजा में लड़ाई

Word Count
982