डीएनए हिंदी: हमारे परिवार में जब भी कोई बीमार पड़ता है या किसी को मामूली सर्दी-बुखार होती है तो अक्सर हम बिना डॉक्टर की सलाह लिए खुद ही कोई दवा खरीद कर खा लेते हैं. हम में से कई लोगों को पता है कि ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है.स्वास्थ्य मंत्रालय भी इसे लेकर समय-समय पर लोगों को जागरूक करता रहता है. बावजूद इसके हम ऐसा करने से नहीं करते.

हालांकि, कई लोग दवाओं की एक्सपायरी डेट (Expiry Date of Medicine) जरूर चेक कर लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्सपायरी डेट से अलग भी कई ऐसी कॉमन चीजें हैं जिसे चेक कर लेना बेहद जरूरी है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ खास और बेहद जरूरी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं.  

दवाओं के पत्‍तों पर क्यों बनी होती है लाल पट्टी?

दवाओं के पत्‍तों पर क्यों बनी होती है लाल पट्टी?

आपने अक्सर दवा की पत्ती पर लाल पट्टी को देखा होगा और उसे नजरअंदाज किया होगा लेकिन ये अनदेखी आप पर भारी पड़ सकती है. दरअसल, साल 2016 में भारत सरकार (Government of India) के स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर इस लाल पट्टी के बारे में जानकारी साझा की थी. मंत्रालय ने बताया था कि ये लाल पट्टी महज एक डिजाइन नहीं है बल्कि इसके पीछे एक खास मतलब छिपा है.

मंत्रालय के अनुसार, जिस दवा के पैकेट पर लाल पट्टी होती है वो बिना डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के नहीं लेनी चाहिए. इतना ही नहीं फार्मेसी भी ऐसी दवाएं बिना डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के किसी नहीं बेच सकता है. इन दवाओं में एंटीबायोटिक्स (Antibiotics), नींद, मूड स्विंग या डिप्रेशन की प्रमुख तौर पर होती हैं. 

हरे और लाल रंग की डॉट

हरे और लाल रंग की डॉट

लाल पट्टी की तरह हरे और लाल रंग के डॉट में भी खास मतलब छिपा है. यह निशान बताता है कि आप जो खाने जा रहे हैं वह शाकाहारी है या फिर मांसाहारी. यानी अगर आपके द्वारा खरीदी गई दवाई शाकाहारी है तो उसके पीछे एक हरे रंग का डॉट होगा. वहीं, अगर आपके द्वारा खरीदी गई दवाओं में जरा सी भी मात्रा मांस की होगी तो इसके पैकेट के पीछे वाले हिस्से पर लाल निशान होगा. देखने में यह निशान ठीक हरे निशान जैसा ही होगा लेकिन इसका रंग लाल ही होगा.

क्या होता है NRx का मतलब?

NRx का मतलब

कई दवाओं के पत्तों पर NRx लिखा होता है. इसका मतलब है कि ये दवा नशीली है और इसे केवल लाइसेंस रखने वाले लोग ही बेच सकते हैं.

XRx का मतलब 

XRx का मतलब

XRx लिखी दवाओं को केवल ऐसे डॉक्टर बेच सकते हैं जिनके पास लाइसेंस हो जैसे एनेस्थिसियोलॉजिस्ट (Anesthesiologist). साथ ही ये दवा एक डॉक्टर ही मरीज को दे सकता है. इन दवाओं को आप किसी मेडिकल स्टोर से नहीं खरीद सकते हैं, भले ही आपके पास डॉक्टर द्वारा लिखा गया पर्चा ही क्यों ना हो.
 

Url Title
DNA Explainer Why there is a red stripe on the packet of medicines
Short Title
DNA एक्सप्लेनर: दवाइयों के पैकेट पर क्यों होती है लाल रंग की पट्टी?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दवाइयों के पैकेट पर क्यों होती है लाल रंग की पट्टी? (Symbolic Image)
Date updated
Date published