मतगणना के शुरूआती दौर में जैसे नज़ारे देखने को मिले हैं दिल्ली में कुछ वैसा ही हुआ जैसे कयास एग्जिट पोल्स में दिखे थे. दिल्ली में खेला हुआ है और तमाम प्रमुख सीटों पर भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है.  दिल्ली के मध्यम वर्ग और पूर्वांचली मतदाता, जिन्होंने 2015 और 2020 में दिल्ली चुनावों में आप की शानदार जीत सुनिश्चित करने और अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री  बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, अब भाजपा की ओर रुख करते दिख रहे हैं.

जैसे शुरुआती रुझान आए हैं उनको देखकर ये कहना अतिश्योक्ति नहीं है कि वो भारतीय जनता पार्टी जो करीब दशकों से आस लगाए बैठी थी आज 27 साल बाद राजधानी में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है.

ध्यान रहे कि भाजपा पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, मध्य दिल्ली और नई दिल्ली में मध्यम वर्ग के वर्चस्व वाली अधिकांश सीटों पर आगे चल रही है, साथ ही उन 25 सीटों पर भी आगे चल रही है, जहां पूर्वांचली मतदाता, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग महत्वपूर्ण चुनावी प्रभाव रखते हैं.

दिल्ली में चुनावी हालात किस हद तक पेचीदा हैं? इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर भाजपा के प्रवेश वर्मा से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिससे यह संकेत मिलता है कि मध्यम वर्ग, जो दिल्ली के मतदाताओं का लगभग 40% है, आप से नाराज है.

जिक्र केजरीवाल की सीट का हुआ है. तो हमारे लिए ये बता देना भी बहुत जरूरी हो जाता है कि चुनाव पूर्व तमाम आप समर्थक ऐसे थे, जिनका मानना था कि नई दिल्ली सीट को निकालना केजरीवाल के लिए बाएं हाथ का खेल रहेगा. मगर अब जबकि मतगणना का दौर शुरू हो चुका है. इस सीट पर केजरीवाल की हालत पस्त नजर आ रही है.

चूंकि पूर्वांचली मतदाता, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को आईना दिखा दिया है. बता दें कि इन लोगों के पास यूं तो मुद्दों की भरमार थी. लेकिन इन तमाम लोगों ने न केवल यमुना को एक बड़े मुद्दे की तरह लिया बल्कि इसे ध्यान में रखकर वोट भी किया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi Assembly Election result 2025 how middle class and Purvanchali voters supported BJP making situation worse for Kejriwal and AAP
Short Title
मिडिल क्लास-पूर्वांचलियों ने किया बुरा हाल, हुआ खेला, बैकफुट पर आए केजरीवाल!  
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 मतगणना में केजरीवाल अपनी सीट पर संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं
Date updated
Date published
Home Title

Delhi results: मिडिल क्लास और पूर्वांचलियों ने किया बुरा हाल, हुआ खेला, बैकफुट पर आए केजरीवाल!

 

 

 

 

 

Word Count
387
Author Type
Author