दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ऐसी पारी खेली जिसे शायद ही क्रिकेट फैंस कभी भुला पाएं. कुछ शानदार चौकों और छक्कों की मदद से जिस तरह रोहित ने बहुत ही कम समय में अपना अर्धशतक पूरा किया, वो मुख्य कोच गौतम गंभीर के उस भरोसे पर खरे उतरने में कामयाब हुए, जो उन्होंने रोहित पर किया था.
फाइनल मुकाबले में 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने बिना समय गंवाए अपने खास पुल शॉट से दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़कर शानदार शुरुआत की. इसके बाद भारतीय कप्तान ने दूसरे ओवर में विलियम ओ'रुरके की गेंद पर चौका लगाया.
विलियम ओ'रुरके की ही आखिरी गेंद पर कवर्स के ऊपर से चौका लगाकर रोहित ये बता दिया कि भारत फाइनल किसी भी अंडरडॉग टीम की तरह नहीं खेल रही है. पिछले चार मैचों में एक भी अर्धशतक जड़ने में नाकाम रहने के बाद रोहित फाइनल में बड़ा स्कोर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित दिखे.
जैसी ट्यूनिंग ग्राउंड पर दिखी. कहा जा सकता है कि भारतीय कप्तान को अपने मुख्य कोच गौतम गंभीर का समर्थन प्राप्त था. मुख्य कोच गौतम गंभीर कैसे रोहित के समर्थन में दिखे? इसका अंदाजा उस प्रेस कांफ्रेंस से लगाया जा सकता है जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के बाद की.
कई सवालों के जवाब में न केवल उन्होंने रोहित का बचाव किया. बल्कि ये भी बताया कि कैसे भारत न्यूजीलैंड के साथ फाइनल के लिए तैयार है. बताते चलें कि रोहित ने नाथन स्मिथ के खिलाफ 93 मीटर का विशाल छक्का लगाया, जिसे देखकर न सिर्फ क्रिकेट फैंस बल्कि उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी हैरान रह गईं, जो इस बड़े फाइनल को देखने के लिए दुबई में मौजूद थीं.
रोहित ने किस तरह एक आक्रामक पारी खेली? इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने आठवें ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाकर न केवल पूरी कीवी टीम को हैरत में डाला. बल्कि ये भी पुख्ता कर दिया कि न्यूजीलैंड से पिछली जीत कोई तुक्का नहीं थी.
बताते चलें कि रोहित ने 11वें ओवर में मिशेल सेंटनर की गेंद पर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. जो ICC इवेंट के फाइनल में उनका पहला अर्धशतक भी था. कुल मिलाकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में ठीक वैसा ही खेला, जिस तरह के खेल की उम्मीद तमाम क्रिकेट फैंस द्वारा उनसे की जा रही थी.
- Log in to post comments

कैसे कोच गौतम गंभीर के भरोसे पर खरे उतरने में कामयाब रहे कैप्टन रोहित शर्मा?