डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे कूल माने जाते हैं. उन्हें सबसे बेहतरीन कप्तान के तौर पर जाना जाता है. अपने शांत स्वभाव को लेकर मशहूर धोनी को लेकर उनके साथ खेल चुके भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कुछ बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने धोनी की कप्तानी में ही 2016 में अपना डेब्यू किया था और धोनी को लेकर चहल ने कहा है कि धोनी के सामने आते ही उनकी बोलती बंद हो जाती है और वो उनके सामने चुप ही रहना पसंद करते हैं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चहल ने धोनी के साथ अपने रिश्तों को लेकर कहा है कि धोनी एकमात्र व्यक्ति हैं, उनके सामने आते ही मेरी बोलती बंद हो जाती है. उनके सामने मेरी जुबान बंद हो जाती है. चाहे मेरा मूड कैसा भी हो, मैं ज्यादा कुछ नहीं बोलता. मैं बस शांत बैठता हूं और अगर माही भाई कुछ पूछते हैं तो ही जवाब दें, या फिर मैं चुप रहता हूं,''

यह भी पढें- RCB पर फूटा युजवेंद्र चहल का गुस्सा, 'मैंने 8 साल दिए और बिना बताए बाहर कर दिया'

जब क्लासेन मे मारे थे ताबड़तोड़ छक्के 

वेस्ट इंडीज के एक मैच का जिक्र करते हुए चहल ने कहा है कि हम सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टी20 मैच खेल रहे थे. पहली बार, मुझे चार ओवर में 64 रन दिए गए. क्लासेन मेरी गेंद पर खूब रन बना रहे थे, इसलिए उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं राउंड द विकेट गेंदबाजी करूंगा. मैंने कहा ठीक है, लेकिन फिर क्लासेन ने मुझे छक्का मारा था, जिसके बाद मैं हैरान था.

धोनी ने किया दी थी सलाह

क्लासेन के छक्के को लेकर चहल ने कहा कि मैं वापस जा रहा था जब माही भाई मेरे पास आए और मुझसे कहा, 'आज तेरे दिन नहीं है, कोई बात नहीं, बस बाकी की पांच गेंदे बची हैं और उन पर बाउंड्री नहीं लगानी चाहिए क्योंकि इससे टीम को मदद मिलेगी. बता दें कि इस इंटरव्यू में चहल ने अपने रिलेशनशिप से लेकर आरसीबी में रिटेन न होने को लेकर भी बात की है. 

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे VVS लक्ष्मण, इस सीरीज के लिए बदलेगा कोचिंग स्टाफ

चहल ने बताया है कि उन्हें आरसीबी की तरफ से एक बार फिर रिटेन न करने को लेकर फोन भी नहीं किया गया था और उन्होंने कहा कि आरसीबी के लिए उन्होंने 140 मैच खेले थे, लेकिन उन्हें टीम में रिटेन करने की बात उन्हें सीधे नीलामी से पता लगी थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
yuzvendra chahal talks about ms dhoni on his bond former captain behaviour at bowling time
Short Title
'धोनी के सामने बंद हो जाती है मेरी बोलती' MSD के साथ रिश्तों पर क्या बोले चहल
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
yuzvendra chahal talks about ms dhoni on his bond former captain behaviour at bowling time
Caption

Yuzvendra Chahal & MS Dhoni

Date updated
Date published
Home Title

'धोनी के सामने बंद हो जाती है मेरी बोलती' MSD के साथ रिश्तों पर क्या बोले चहल