WTC Points Table: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की फाइनल दो टीमें तय होने वाली हैं. इसके लिए सभी टीमों के बीच जमकर जद्दोजहद चल रही है. इस समय पॉइंट्स टेबल के हिसाब से देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पास भी फाइनल में पहुंचने का मौका बना हुआ है. हालांकि ऐसा संयोग बना हुआ है कि टीम इंडिया का WTC फाइनल को होड़ में बने रहना उसके चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की जीत पर निर्भर कर रहा है, जो इस समय दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज खेल रहा है. इस संयोग के चलते हो सकता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम इंडिया आपको उस पाकिस्तान की जीत की प्रार्थना करती दिखाई दे, जिसे हराने के लिए वह जमीन-आसमान एक कर सकती है.
क्या है इस समय WTC पॉइंट्स टेबल का गणित
इस समय WTC पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) का गणित ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के फेवर में है. दक्षिण अफ्रीका ने सबसे ज्यादा 63.33 की पॉइंट्स परसंटेज हासिल की हुई है, जिससे वह पहले स्थान पर चल रही है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 58.89% और भारत 55.89% के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर है. यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को ब्रिस्बेन टेस्ट में हरा देती तो टीम इंडिया इतनी पिछड़ जाती कि उसके लिए वापसी नामुमकिन हो जाती, लेकिन वहां खेल ड्रॉ ने भारत के लिए उम्मीद जगा रखी है. पाकिस्तान की टीम टेबल में 7वें नंबर पर है.
भारत को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका से मुकाबला
इस समय भारत की ऑस्ट्रेलिया के साथ और पाकिस्तान की साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज चल रही है. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में 26 दिसंबर से मेलबर्न में भिड़ेंगी. इसी दिन पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका का भी मुकाबला शुरू होगा. इन मैचों का परिणाम ही WTC पॉइंट्स टेबल की शक्ल में बेहद बदलाव पैदा करेगा.
पाकिस्तानी जीत की दुआ क्यों करनी होगी भारत को?
पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है, यदि वह जीतती है तो साउथ अफ्रीका को बेहद नुकसान होगा. पॉइंट्स टेबल में भारी उथल-पुथल दिखाई देगी. दरअसल भारत ने यदि ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में हराया तो उसके अंक 58.33% हो जाएंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के अंक घटकर 55.21% रह जाएंगे. साउथ अफ्रीका को यदि पाकिस्तान से हार मिली तो उसके अंक घटकर भारत से भी नीचे आ जाएंगे. तब भारत पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 हो जाएगा. यही कारण है कि भारतीय टीम पाकिस्तानी जीत की दुआ करता दिखाई दे सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पाकिस्तान की जीत की दुआ करेगी रोहित की टीम इंडिया, जानें पूरी बात