Virender Sehwag Son: यदि आप 195 रन जैसे स्कोर पर छक्का लगाने की कोशिश में आउट हो जाते हैं, लेकिन अगली बार 295 रन जैसे स्कोर पर भी आप छक्का ही लगाते हैं तो आप वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) हैं. भारतीय क्रिकेट के ऑलटाइम धुरंधर हिटर्स में शामिल सहवाग के शॉट्स पर 2000 के दशक में दर्शक कुर्सियों से उछल पड़ते थे. अब टीम इंडिया के इस पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज की अगली पीढ़ी मैदान में है, जिसके लिए आप खुलकर कह सकते हैं कि 'बाप शेर तो बेटे सवा शेर'. वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग (Aaryavir Sehwag) ने पिछले दिनों BCCI की कूच बिहार अंडर-19 ट्रॉफी में 297 रन की धुआंधार पारी खेलकर हंगामा मचा दिया था. शनिवार को उनके छोटे बेटे वेदांत सहवाग (Vedant Sehwag) ने गेंदबाजी में करिश्मा कर दिया. 14 साल के वेदांत ने दिल्ली अंडर-16 टीम की तरफ से BCCI की विजय मर्चेंट ट्रॉफी में अपनी फिरकी गेंदों से पंजाब के बल्लेबाजों को चौंकाकर सभी को हैरान कर दिया है.
वेदांत ने ऑफ स्पिन गेंदों से चटकाए हैं 4 विकेट
वेदांत ने शिमोगा में दिल्ली-पंजाब अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी मैच में अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. बता दें कि सहवाग भी धुरंधर बल्लेबाज होने के साथ ही ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते थे. पंजाब ने पहली पारी में 469 रन का बड़ा स्कोर बनाया, लेकिन वेदांत ने गुरसिमरन सिंह (196 रन) और अदविक सिंह (90 रन) की ओपनिंग जोड़ी की 163 रन की साझेदारी को तोड़ा, वरना ये स्कोर और बड़ा होता. वेदांत ने पहले अदविक को आउट किया. इसके बाद अरविंद सिंह (56 रन) का विकेट चटकाया और फिर गुरसिमरन का भी दोहरे शतक का सपना तोड़ दिया. साक्षी को आउट करते हुए वेदांत ने 140 रन देकर कुल 4 विकेट लिए.
240 गेंद फेंकी, जिसमें 178 थी डॉट बॉल
वेदांत की ऑफ स्पिन गेंदबाजी कितनी कसी हुई और सटीक थी. इसका अंदाजा उनका रिकॉर्ड देखकर लगा सकते हैं. वेदांत ने 40 ओवर यानी 240 गेंद फेंकी. इसमें उन्होंने 178 डॉट बॉल फेंकी, जिनमें 10 मेडन ओवर शामिल थे. वेदांत के अलावा प्रिंस मिश्रा ने भी 97 रन देकर 4 विकेट लिए हैं.
वेदांत ही नहीं उनका बड़ा भाई भी है धमाल
वीरेंद्र सहवाग के छोटे बेटे ने जहां गेंदों से सबको चौंकाया है, वहीं उनका बड़ा बेटा आर्यवीर अपने पापा की तरह ही धुरंधर बल्लेबाज है. 17 साल के आर्यवीर ने सप्ताह भर पहले दिल्ली अंडर-19 की तरफ से कूच बिहार ट्रॉफी में 297 रन की पारी खेली थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'पापा शेर तो बेटे सवा शेर', बड़े के बाद अब चमका वीरेंद्र सहवाग का छोटा बेटा