डीएनए हिंदी: विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगर क्रीज पर हों तो चौके छक्कों की बारिश तय ही होती है, क्योंकि विराट कोहली का बल्ला ज्यादा देर तक खामोश नहीं रह सकता है. आमतौर पर तो विराट फिफ्टी या सेंचुरी होने पर ही जश्न मनाते हैं, लेकिन इस बार वेस्टइंडीज के खिलाफ एक चौका मारकर विराट कोहली फूले नहीं समाए. उन्होंने मैदान पर ही जश्न मनाना शुरू कर दिया है. उनके जश्न की यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है, चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा माजरा क्या है. 

दरअसल, ऐसा शायद पहली बार हुआ है कि फॉर्म में होने के बावजूद विराट को एक चौका मारने के लिए संघर्ष करना पड़ा हो. वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में अपनी पारी के दौरान विराट चौका लगाने के लिए संघर्ष करते नजर आए और 80 गेंदों तक उनकी हर कोशिश बेकार गई. इसके बाद उन्होंने 81वीं गेंद पर एक शानदार शॉर्ट मारकर चौका लगाया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

यह भी पढ़ें- जायसवाल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, रोहित के बाद ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय

चौका लगाने के बाद मनाने लगे जश्न

विराट चौका लगाने के बाद खुद को शाबाशी देते और जश्न मनाते नजर आए. उन्होंने इस चौके का जश्न हाथ खड़े करके मनाया. कोहली के चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान भी थी, जो कि उनक संतुष्ट होने की कहानी कह रही थी. बता दें कि इस जश्न के दौरान विराट ने ड्रेसिंग रूम की तरफ हाथ भी दिखाते नजर आए.

यह भी पढ़ें- डोमेनिका टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत, रोहित और जायसवाल ने बना डाला वेस्टइंडीज से ज्यादा रन

पारी में लगा है केवल एक चौका

विराट ने स्पिनर जोमेल वारिकन की गेंद पर कवर की ओर शॉट खेलकर चौका लगाया था. पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद कोहली 36 रन बनाकर नाबाद थे. विराट ने अबतक अपनी पारी में 96 गेंद का सामना किया है जिसमें उनके बल्ले से अभी तक केवल एक ही चौका लगा है जिसे लगाने के बाद विराट फूले नहीं समाए थे.

यह भी पढ़ें- ICC का बड़ा ऐलान, अब महिला क्रिकेट खिलाड़ियों पर भी होगी करोड़ों की बारिश

वहीं बात अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ के खेल जा रेह डोमिनिका टेस्ट की करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम मात्र 150 रनों पर आउट हो गई थी और भारत ने पहली पारी में 312 रन बना कर 162 रनों की लीड ले ली है. फिलहाल क्रीज पर पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल 143 रनों पर खेल रहे हैं, जबकि दूसरे छोर पर विराट कोहली   36 रनों पर नॉटआउट हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
virat kohli celebration video hitting first boundary after 80 balls ind vs wi dominica test
Short Title
IND vs WI: एक चौका लगाकर इतने खुश क्यों हो गए Virat Kohli, वजह आपकी हंसी छुड़ा द
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
virat kohli celebration video hitting first boundary after 80 balls ind vs wi dominica test
Caption

Virat Kohli Celebrations

Date updated
Date published
Home Title

एक चौका लगाकर इतने खुश क्यों हो गए Virat Kohli, वजह आपकी हंसी छुड़ा देगी