Ind vs Aus Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ कहलाने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक ऐसा फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसने क्रिकेट फैंस के माथे पर चिंता की लहर दौड़ा दी है. इस फोटो में विराट कोहली के पैर में बैंडेज बंधी दिख रही है, जिससे ये चर्चा शुरू हो गई है कि इस अहम टेस्ट मैच से पहले वे चोटिल हो गए हैं. हालांकि अब तक टीम इंडिया मैनेजमेंट (Team India) की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. इसके चलते भी पिंक बॉल से खेले जाने वाले इस डेनाइट टेस्ट मैच से पहले अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है.
घुटने पर बंधी दिखी है पट्टी, दौड़ने में नहीं दिखे परेशान
विराट कोहली की यह फोटो टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान की है. विराट कोहली अपने घुटने पर पट्टी बांधे हुए दिखाई दिए हैं, जिससे उनके घुटने में चोट लगी होने की संभावना सामने आई है. हालांकि कोहली ने प्रैक्टिस सेशन में सभी ड्रिल्स में भाग लिया है, जिसमें उन्हें कोई परेशानी दिखाई नहीं दी है. Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान ग्राउंड पर रनिंग भी की है और फील्डिंग भी की है. इस दौरान उन्होंने नेट्स सेशन में बैटिंग भी की है. इसमें भी वे परेशानी में नहीं दिखाई दिए हैं. इसके बावजूद घुटने पर पट्टी बंधी होने के कारण कई तरह की अफवाह उड़ रही हैं.
वार्म-अप मैच में नहीं लिया था कोहली ने भाग, इससे भी उड़ी अफवाह
विराट कोहली ने एडिलेड टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के वार्मअप के लिए प्राइम मिनिस्टर्स इलेवन के खिलाफ आयोजित प्रैक्टिस मैच में भी शिरकत नहीं की थी. इसके बजाय वे नेट्स में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन की गेंदों पर अभ्यास करते दिखाई दिए थे. उनके मैच में नहीं खेलने के चलते भी चोट की अफवाह उड़ रही थी.
पिंक बॉल टेस्ट में है ऑस्ट्रेलिया का जबरदस्त रिकॉर्ड
पर्थ में सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा तरीके से रौंद दिया है. सीरीज में 1-0 से पीछे होने के चलते ऑस्ट्रेलिया पलटवार के मूड में है. ऐसे में दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट मोड में खेला जाना है यानी पिंक बॉल से मुकाबला होगा. आपको बता दें कि पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का जबरदस्त रिकॉर्ड है और वो अब तक एक बार भी नहीं हारी है. इसके उलट भारत के पास इसका बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है.
एडिलेड के मैदान पर कोहली हैं ग्रेट
ऐसे में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली का फिट रहना बेहद जरूरी है, जो एडिलेड ओवल की पिच के 'मास्टर बल्लेबाज' माने जाते हैं. इस मैदान में 36 साल के विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 पारियां खेली हैं, जिनमें 63.62 के जबरदस्त औसत से 509 रन बनाए हैं. इसमें 3 शतक और एक फिफ्टी शामिल हैं. यदि वे शतक और बना लेते हैं तो किसी भी विदेशी बल्लेबाज का एडिलेड में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे, जिसमें वे फिलहाल इंग्लैंड के महान जैक हॉब्स के साथ बराबरी पर हैं. विराट कोहली का पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट में भी बढ़िया रिकॉर्ड है. उन्होंने अब तक भारत के लिए डेनाइट टेस्ट क्रिकेट में 6 पारियां खेली हैं, जिनमें उन्होंने 46.16 के औसत से एक शतक और एक फिफ्टी के साथ 277 रन बनाए हैं. अपने पहले पिंक बॉल टेस्ट में 2019 में विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के इडेन गार्डंस में नॉटआउट 136 रन की पारी खेली थी, जो अब तक क्रिकेट के इस फॉर्मेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाजी का इकलौता शतक है. लगातार असफलता से जूझ रहे विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक बनाकर फॉर्म में वापसी की थी. इस पारी से ही भारत की जीत पक्की हो गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्या विराट कोहली को लगी है चोट, पिंक बॉल टेस्ट से पहले क्यों छाई इसे लेकर चिंता?