Champions Trophy Terror Threat: पाकिस्तान में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर आतंकी हमले का साया मंडरा रहा है. पाकिस्तान इंटेलिजेंस ब्यूरो (Pakistan Intelligence Bureau) ने विदेशी टीमों पर हमले की आशंका का हाई अलर्ट जारी किया है. इसके बावजूद पाकिस्तानी पुलिसकर्मी अपनी सिक्योरिटी ड्यूटियों से गायब हो रहे हैं. हाई अलर्ट के बाद सिक्योरिटी सिचुएशन की समीक्षा में यह हरकत पकड़ में आने के बाद एकसाथ 100 पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. बर्खास्त किए गए सभी पुलिसकर्मी पाकिस्तानी पंजाब पुलिस के विभिन्न विंग्स से जुड़े हुए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी की होड़ से बाहर हो जाने के कारण पहले ही इस टूर्नामेंट को लेकर स्थानीय दर्शकों की रूचि नहीं रही है. ऐसे में पाकिस्तानी अधिकारी किसी भी ऐसी घटना को नहीं होने देना चाहते हैं, जिससे चैंपियंस ट्रॉफी के बचे हुए मैचों से भी दर्शक गायब हो जाएं. इसी कारण ड्यूटी से गायब होने वाले पुलिसकर्मियों पर इतनी कठोर कार्रवाई की गई है. 

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 को आतंक से दहलाने की प्लानिंग कर रही ISKP, जानें इस संगठन की ताकत और कैसे पाकिस्तान में पसारे पांव

ड्यूटी करने से इंकार कर रहे पुलिसकर्मी
पाकिस्तान में साल 1996 के बाद पहली बार कोई ICC टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है. आतंकी हमलों की आशंका के चलते टूर्नामेंट के आयोजन से पहले तक कई विदेशी टीमों के वहां आने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी. भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने तो साफतौर पर पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार कर दिया था, जिसके चलते उसके मैच दुबई में आयोजित हो रहे हैं. अब पुलिसकर्मियों की लापरवाही ने टूर्नामेंट की सिक्योरिटी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी पंजाब पुलिस के कर्मचारी स्टेडियम व क्रिकेट मैच के आयोजन से जुड़ी अन्य जगहों पर लगाई गई अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंच रहे हैं. कई मौकों पर उन्होंने ड्यूटी करने से सीधेतौर पर इंकार कर दिया है. एक अधिकारी ने कहा,'लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टीमों के पहुंचने के दौरान उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पंजाब पुलिस को मिली हुई है. साथ ही टीमों को होटलों पर भी उनकी ड्यूटी लगी हुई है. लेकिन पुलिसकर्मी लगातार या तो अनुपस्थित हो जा रहे हैं या अपनी ड्यूटी करने से इंकार कर रहे हैं.'

IG के आदेश पर की गई बर्खास्तगी
अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मियों की इस लापरवाही को IG पुलिस पंजाब उस्मान अनवर ने बेहद गंभीरता से लिया है. उन्होंने ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके बाद 100 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. हालांकि इन पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी को लेकर पंजाब पुलिस ने अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है. कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बर्खास्त किए गए पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के घंटों में बढ़ोतरी के कारण इसे बोझ जैसा महसूस कर रहे थे. 

सूचना मंत्री ने खारिज की हमले की आशंका की बात
पाकिस्तान के संघीय सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिनमें चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आतंकी हमले की संभावना जताई गई है. GEO News को दिए इंटरव्यू में मंत्री ने कहा,'मैं ऑन रिकॉर्ड कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान बेहद शांतिपूर्ण और सही तरीके से ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है. हमारे मैदान भरे हुए हैं, हमारे पास पूरी दुनिया से फैंस हैं, भीड़ बेहद खुश है, हमारी सड़कें लोगों से भरी हुई हैं, जो क्रिकेट की जीत की खुशियां मना रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
terror threat on icc champions trophy pakistan on high alert as pakistan intelligence report on terrorist attack 100 of pakistan policemen sacked
Short Title
Champions Trophy 2025 में आतंकी हमले का हाई अलर्ट, फिर भी ड्यूटी से गायब पुलिसवा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Police के कमांडोज की ड्यूटी Champions Trophy 2025 के मैचों में लगी हुई है.
Caption

Pakistan Police के कमांडोज की ड्यूटी Champions Trophy 2025 के मैचों में लगी हुई है.

Date updated
Date published
Home Title

चैम्पियंस ट्रॉफी में आतंकी हमले का हाई अलर्ट, फिर भी ड्यूटी से गायब पुलिसवाले, 100 से ज्यादा बर्खास्त

Word Count
599
Author Type
Author