T20 World Cup जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का दीदार करने के लिए क्रिकेट प्रेमी मचल रहे हैं. फाइनल मुकाबला खत्म हुए 3 दिन हो चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया (Team India) अब भी बारबाडोस में ही फंसी हुई है. चक्रवात बेरिल के अलर्ट के चलते बारबाडोस में तूफानी हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश हो रही है. इसके चलते सभी फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं. इसके चलते टीम इंडिया की भारत वापसी ही नहीं हो पा रही है. अब एक नया अपडेट आया है कि बारबाडोस में तूफान के कारण कर्फ्यू लगा दिया गया है. भारतीय टीम के प्लेयर्स ने इसे लेकर अपने-अपने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट फोटोज-वीडियोज अपलोड किए हैं. इसके चलते मंगलवार को भी टीम इंडिया की वापसी नहीं होने जा रही है. 

हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम की वापसी के लिए एक खास चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम कर दिया है, जिसके चलते भारतीय टीम के बुधवार को भारत वापस लौट आने के आसार बढ़ गए हैं. चलिए आपको बताते हैं कि बुधवार को टीम इंडिया किस समय दिल्ली में लैंड कर सकती है.


यह भी पढ़ें- T20 World Cup जीतने के बाद बारबाडोस में फंसी Team India, नहीं मिल रही फ्लाइट्स


पहले जान लीजिए बारबाडोस में क्या हैं हालात

बारबाडोस में होटल हिल्टन में फंसी टीम इंडिया तूफानी हवाओं और तेज बारिश के कारण बाहर भी नहीं निकल पा रही है. इसे लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट भी डाल रहे हैं. वर्ल्ड कप फाइनल में कैच पकड़कर मैच बदलने वाले स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें समुद्र के किनारे बेहद तेज तूफानी हवाएं दिखाई गई हैं. उन्होंने इस पर कैप्शन लिखा है,'हवा तेज चलता है दिनकर राव टोपी संभालो.' इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि बारबाडोस में इस समय बड़ा तूफान आया हुआ है, जिसके चलते आम जनजीवन बेहद प्रभावित हुआ है.


यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया! वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों की वतन वापसी के लिए BCCI ने बनाया ये प्लान 


पहले ये था टीम इंडिया का प्रोग्राम

भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को खिताब जीता था. तय कार्यक्रम के हिसाब से सोमवार शाम तक भारत पहुंच जाना था. इसके लिए टीम को सोमवार को बारबाडोस से न्यूयॉर्क जाना था. फिर न्यूयॉर्क से टीम इंडिया को दुबई की फ्लाइट पकड़नी थी और वहां से भारत लौटना था. बारबाडोस में आए तूफान के कारण यह पूरा प्रोग्राम कैंसिल हो चुका है और टीम इंडिया अब भी वहीं फंसी हुई है. हालांकि बारबाडोस की प्रधानमंत्री ने अगले 6 से 12 घंटे में एयरपोर्ट को दोबारा शुरू कर देने की उम्मीद जताई है.


यह भी पढ़ें- बारबाडोस में टीम इंडिया ने लहराया तिरंगा, भारत 17 साल बाद बना टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन 


क्या कहा है बारबाडोस की पीएम ने

बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोट्टले ने एयरपोर्ट को अगले से 6 से 12 घंटे में दोबारा शुरू करने की संभावना जताई है. उन्होंने कहा,'हम आज इस दिशा में काम कर रहे हैं. मैं एडवांस में कुछ नहीं कहना चाहती, लेकिन मैं खुद एयरपोर्ट स्टाफ के साथ टच में हूं और वे अब आखिरी चेकिंग कर रहे हैं. हम दोबारा सामान्य फ्लाइट संचालन चाहते हैं, क्योंकि यह अर्जेंट मामला है. बहुत सारे लोग हैं, जिन्हें कल रात या आज सुबह हमारे देश से निकल जाना था. हम चाहते हैं कि हम उन लोगों को घर वापस भेज सकें. इसलिए मैं अगले 6 से 12 घंटे में एयरपोर्ट दोबारा शुरू कराना चाहती हूं. 

BCCI ने किया चार्टर्ड प्लेन, बुधवार को इस समय पहुंचेगा दिल्ली

भारतीय क्रिकेट टीम की भारत वापसी को लेकर सामने आए ताजा अपडेट के मुताबिक, BCCI ने अपनी टीम के लिए खास चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम कर लिया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह इस प्लेन के जरिये टीम की वापसी करने में खुद जुटे हुए हैं. तय कार्यक्रम के हिसाब से यह प्लेन मंगलवार शाम 6 बजे बारबाडोस से टीम इंडिया को लेकर भारत के लिए रवाना होगा और बुधवार शाम 7.45 बजे भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर जाएगा. 

(With PTI Inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
t20 WORLD Cup winner team india return date final barbados cyclone updates watch suryakumar yadav viral video
Short Title
T20 World Cup विजेता Team India आज भी नहीं लौटेगी, बारबाडोस से आया है ये पडेट, ज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Cricket Team
Date updated
Date published
Home Title

T20 World Cup विजेता Team India आज भी नहीं लौटेगी, जानें कब होगी बारबाडोस से वापसी

Word Count
776
Author Type
Author