Ind vs SA 4th T20: जोहान्सबर्ग के मैदान पर कभी भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के बाउंसर्स पर बिदकते हुए देखा जाता था, लेकिन शुक्रवार (15 नवंबर) को इसी मैदान पर जो हुआ, वो इतिहास में दर्ज हो गया. भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की ऐसी दुर्गति की, जो हमेशा याद रखी जाएगी. भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी बने तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने तो लगातार दूसरी पारी में शतक ठोककर धूम मचा दी, लेकिन टी20 क्रिकेट के नए 'महामानव' बन गए संजू सैमसन (Sanju Samson). संजू सैमसन ने फिर एक बार शतक ठोका और साथ ही वो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज ही नहीं बल्कि दुनिया का कोई बल्लेबाज अपने नाम नहीं कर पाया है.
एक साल में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
संजू सैमसन इस पारी में शतक लगाने के साथ ही एक कैलेंडर ईयर में तीन टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा दुनिया के किसी बल्लेबाज ने नहीं किया है.
SANJU SAMSON - FIRST PLAYER IN HISTORY TO SCORE 3 T20I CENTURIES IN A CALENDAR YEAR. 🥶 pic.twitter.com/3H9LWlMF1Z
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 15, 2024
5 मैच में लगाया तीसरा शतक
संजू सैमसन ने भारत से दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले आखिरी टी20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार शतक ठोका था. इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पहले टी20 मैच में शतक ठोककर लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैच में 100 का आंकड़ा छूने वाला पहला प्लेयर बनने का महारिकॉर्ड अपने नाम किया था. अब उन्होंने 5 मैच में तीसरा टी20 शतक भी ठोक दिया है.
तिलक वर्मा के साथ मिलकर बना दिए कई बड़े रिकॉर्ड
संजू सैमसन और तिलक वर्मा की जोड़ी ने दक्षिणी अफ्रीकी गेंदबाजों की धूल ही नहीं उड़ाई बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए.
- एक टी20 मैच में एक टीम के दो बल्लेबाजों ने पहली बार शतक लगाए हैं.
- 210 रन की पार्टनरशिप दोनों बल्लेबाजों ने की है, जो नया रिकॉर्ड है.
- 23 छक्के इस पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं, जो नया रिकॉर्ड है.
- 02 शतक लगातार बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं तिलक वर्मा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
5 मैच में 3 शतक, Sanju Samson ने वो किया, जो Virat Kohli, Rohit Sharma भी नहीं कर पाए