डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI Test 2023) के खिलाफ पहले मैच के दौरान भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दोनों पारियों में टोटल 12 विकेट लेकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेगी और इस दौरान एक बार फिर कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इतना ही नहीं, अश्विन भारत के दो महान स्पिनर्स हरभजन सिंह और अनिल कुंबले से भी खास रिकॉर्ड्स के मामले में आगे निकल जाएंगे.
दरअसल, अपनी फिरकी के दम पर पिछले मैच में शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ने वाले आर अश्विन अब दो भारतीय दिग्गज स्पिनरों को भी पीछे छोड़ने को तैयार हैं. अगर अश्विन 5 विकेट लेते हैं तो वे हरभजन सिंह से आगे निकलते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें- कौन हैं Vidwath Kaverappa, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी के फाइनल में गेंदबाजी से बल्लेबाजों को किया ढेर
हरभजन को कैसे पीछे छोड़ देंगे अश्विन
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो पहला नाम अनिल कुंबले का आता है, जिनके नाम 956 विकेट हैं. वहीं हरभजन दूसरे नंबर पर 711 विकेट के साथ है. अगर अश्विन 3 विकेट लेते हैं तो वे हरभजन को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. बता दें कि अश्विन फिलहाल 709 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें- ओल्ड ट्रैफर्ड में सीरीज जीतेगी ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैड करेगी बराबरी, जानें आखिर क्या कहती है पिच?
कुंबले को भी छोड़ देंगे पीछे
इतना ही नहीं, अश्विन भारत के सबसे दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को भी पीछे छोड़ सकते हैं. अगर दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में वे 5-5 विकेट लेते हैं तो वे अनिल कुंबले को पीछे छोड़ देंगे. अनिल कुंबले के नाम पर फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड है. अनिल कुंबले अब तक एक पारी में 35 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं, जबकि अश्विन ने यह कारनामा 34 बार किया है.
यह भी पढ़ें- MS Dhoni का बाइक कलेक्शन देख फटी रह गईं दिग्गज क्रिकेटर कीआखें, वीडियो में बोले 'इसे शोरूम कहो'
बता दें कि पिछले मैच में अश्विन ने सबसे तेज 700 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. इतना ही नहीं, इसी मैच में उन्होंने जेम्स एंडरसन के 32 5 विकेट हॉल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था और कुंबले-शेन वॉर्न क्लब में शामिल हो गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भज्जी और कुंबले से आगे निकल जाएंगे अश्विन, WI के खिलाफ बस चाहिए इतने विकेट