Rahul Dravid Son Anvay Dravid: भारतीय क्रिकेट में अब दिग्गज क्रिकेटरों की दूसरी पीढ़ी के राज का समय करीब आता जा रहा है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (AArjun Tendulkar) आईपीएल (IPL) तक पहुंच चुके हैं, तो वीरेंद्र सहवाग (VIrender Sehwag) के बेटे आर्यवीर सहवाग (Aaryavir Sehwag) और वेदांत सहवाग (Vedant Sehwag) ने भी पिछले दिनों BCCI की जूनियर ट्रॉफियों में बल्ले और गेंद से जमकर कहर बरपाया है. अब एक और जबरदस्त क्रिकेटर के बेटे ने भी इस क्लब में अपना नाम शामिल करा लिया है. यह क्रिकेटर वो है, जिसे भारतीय क्रिकेट के ऑलटाइम सबसे विश्वसनीय बल्लेबाजों में हमेशा टॉप-5 में गिना जाएगा. हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कुछ महीने पहले तक कोच भी रहे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की, जिनके छोटे बेटे अनवय द्रविड़ (Anvay Dravid) ने कर्नाटक की तरफ से विजय मर्चेंट ट्रॉफी (VIjay Merchant Trophy) में अपना जलवा बिखेरते हुए शानदार शतक लगाया है.
नॉटआउट 100 रन की जोरदार पारी खेली
अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के आंध्र प्रदेश के मुलापाडु में खेले गए तीन दिन के मैच में कर्नाटक की टीम के सामने झारखंड ने 387 रन बनाए थे. जवाब में कर्नाटक के ओपनिंग बल्लेबाजों आर्या गौड़ा और कप्तान ध्रुव कृष्णन ने जोरदार शतक जमाए. इनके बाद अनवय की बारी आई. अपने पिता की ही तरह बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग में भी हाथ आजमाने वाले अनवय ने आखिरी दिन शुक्रवार (13 दिसंबर) को 153 गेंद में नॉटआउट 100 रन बनाए. अनवय की इस बेहतरीन पारी में 10 चौके और 2 छ्क्क भी शामिल थे.
कर्नाटक को दिलाए 3 कीमती पॉइंट्स
अनवय की इस कीमती पारी से कर्नाटक ने 4 विकेट पर 441 रन का स्कोर बनाया. इससे झारखंड के ऊपर कर्नाटक को 54 रन की कीमती बढ़त मिली. दोनों टीमों की एक-एक पारी ही पूरी होने के चलते मैच ड्रॉ हो गया, लेकिन पहली पारी की इस बढ़त के चलते कर्नाटक को 3 कीमती पॉइंट्स मिले और झारखंड को एक पॉइंट से संतोष करना पड़ा.
राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे को मिली थी ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम में जगह
राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) का नाम भी पिछले कुछ समय से जमकर चमक रहा है. कूच बिहार ट्रॉफी में समित ने 8 मैच में बल्ले से 362 रन बनाने के साथ ही गेंदबाजी में भी कमाल किया था और मीडियम पेस बॉलिंग से 16 विकेट चटकाए थे. घरेलू जूनियर क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन के चलते समित को इंडिया अंडर-19 टीम में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ शामिल किया गया था. हालांकि चोट के कारण समित ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सहवाग के बाद अब चमका इस दिग्गज क्रिकेटर का बेटा, जूनियर इंडिया में लगाई बाप की तरह रनों की झड़ी