डीएनए हिंदी: साल 2024 में आईसीसी टी20 विश्व कप होना है. इसके लिए क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं. अब इस टूर्नामेंट के लिए पपुआ न्यू गिनी ने भी क्वालिफाई कर लिया है. ईस्ट एशिया-पेसिफिक क्वालिफायर में शुक्रवार को खेले गए मैच में PNG ने फिलीपींस को 100 रनों से हराया है और अपने विश्व कप 2024 का रास्ता साफ कर लिया है. 

बता दें कि ICC टी20 वर्ल्ड कप अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. टी-20 वर्ल्ड कप का यह 9वां एडिशन होगा. अगले साल खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेगी. इस टूर्नामेंट के लिए अब तक कुल 15 टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं. अब सिर्फ पांच टीमों को लिए स्थान खाली है.

यह भी पढ़ें- स्मिथ के रन आउट पर हो गया विवाद, अंपायर नितिन मेनन के फैसले पर उठे सवाल

पपुआ न्यू गिनी ने जीता मैच

ICC टी20 विश्व कप के लिए अन्य पांच टीमों का फैसला अमेरिका क्वालिफायर, एशिया क्वालिफायर और अफ्रीका क्वालिफायर से होगा. अमेरिका से एक, एशिया और अफ्रीका से दो-दो टीमों को 2024 टी-20 वर्ल्ड में खेलने का मौका मिलेगा. मैच की बात करें तो फिलीपींस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. 

ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए PNG ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 229 रन बनाया. PNG के लिए टोनी उरा ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली. जवाब में फिलीपींस छह विकेट पर महज 129 रन बना सका. PNG ईस्ट एशिया-पेसिफिक क्वालिफायर के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है.

यह भी पढ़ें- इस खिलाड़ी के तूफान में उड़ी सुपर किंग्स, मैदान पर कर दी छक्के चौकों की बारिश

किन देशों ने किया क्वालीफाई

क्वालीफाइ करने वाले देशों की बात करें तो वेस्टइंडीज और अमेरिका के अलावा भारत, इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, आयरलैंड,स्कॉटलैंड और पपुआ न्यू गिनी ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में जगह बनाई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
papua new guinea qualified for icc t20 world cup 2024 defeated phillipines by 100 runs
Short Title
ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 में इस टीम ने पक्की कर ली अपनी सीट, बड़े अंतर से जीत लिया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
papua new guinea qualified for icc t20 world cup 2024 defeated phillipines by 100 runs
Caption

ICC World Cup 2023 

Date updated
Date published
Home Title

ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 में इस टीम ने पक्की कर ली अपनी सीट, बड़े अंतर से जीत लिया क्वॉलीफायर मैच