LSG vs MI Match IPL 2025 Updates: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का मैच शुरू होने से ठीक पहले शुक्रवार शाम को बड़ा हादसा होने से बच गया है. लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहम मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होना है. इसके लिए स्टेडियम के बाहर फैंस की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. इसी दौरान स्टेडियम के बाहर अचानक एक जगह आग (Ekana Stadium) लग गई है, जिसकी चपेट में आने से दर्शक बाल-बाल बच गए. आग लगने से दर्शकों में भगदड़ मच गई है. हालांकि अभी तक किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू कर दिया है.
स्टेडियम का बाहर झाड़ियों में लगी थी आग
स्टेडियम में मैच के लिए दर्शकों की एंट्री शुरू होने के समय आग लगने की घटना हुई है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग स्टेडियम के बाहर झाड़ियों में लगी है. माना जा रहा है कि दर्शकों की भीड़ में से ही किसी ने शरारत के इरादे से यह काम किया है. हालांकि यह भी संभावना है कि किसी ने जलती हुई सिगरेट या बीड़ी झाड़ी में फेंकी होगी, जिससे वहां आग लग गई. फिलहाल फायर ब्रिगेड के आग बुझा लेने से हालात काबू में हैं.
ब्रेकिंग लखनऊ
— Avinashtiwari Jurnalist (@Avinashtiw32230) April 4, 2025
इकाना स्टेडियम के बाहर झाड़ियों में लगी आग ।
आईपीएल मैच से पहले मची अफरा-तफरी ।
आग की लपटों और धुएं ने बढ़ाई दर्शकों की बेचैनी।
लखनऊ और मुंबई के बीच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा मुकाबला।
मैच से पहले स्टेडियम के बाहर जुटी हजारों की भीड़ में हलचल। pic.twitter.com/Kzfvuq3Vz0
आग के कारण धुएं से बेचैन हुए लोग, मची भगदड़
झाड़ी में आग लगने के बाद उस इलाके में धुआं फैल गया, जिससे लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत की है. इससे थोड़ी देर के लिए लोगों के बीच भगदड़ जैसी हालत बनी रही. हालांकि आग पर काबू पा लेने के बाद धुआं छंट गया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.
लखनऊ और मुंबई, दोनों के लिए अहम मैच
इकाना स्टेडियम में शुक्रवार शाम को खेले जाने वाला IPL मैच LSG और MI, दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है. दोनों टीमें अब तक लीग में जूझ रही हैं. ऐसे में इस मैच में जीत-हार, दोनों के लिए ही लीग में आगे की संभावनाओं को मुश्किल में डाल सकती है. मुंबई इंडियंस के लिए जहां रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का सबब बनी हुई है, वहीं लखनऊ के लिए इस लीग में आज तक की सबसे बड़ी 27 करोड़ कीमत में बिकने वाले कप्तान ऋषभ पंत का रन नहीं बनाना बड़ी चुनौती बना हुआ है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

LSG vs MI मैच से पहले लखनऊ स्टेडियम के बाहर हादसा, आग की चपेट में आने से बचे फैंस