KL Rahul-Athiya Shetty Babay Girl: दिल्ली कैपिटल्स की टीम जब विशाखापट्टनम में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ IPL 2025 के अपने पहले मैच में जूझ रही थी, ठीक उसी समय उसके स्टार प्लेयर केएल राहुल ने ऐसी खबर साझा की है, जिसे सुनकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे. केएल राहुल ने एक सुंदर सी बेटी का पिता बनने की बात फैंस के साथ साझा की है. केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने 'लक्ष्मी' को जन्म दिया है. अथिया शेट्टी इस समय मुंबई में हैं, जहां वे अपने पिता फिल्म स्टार सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के साथ हैं. खुद भी फिल्म एक्ट्रेस अथिया ने भी सोशल मीडिया पर अपने घर नन्हीं मेहमान आने की बात फैंस के साथ साझा की है. केएल राहुल भी पत्नी की डिलीवरी की खबर मिलते ही विशाखापट्टनम में मैच से पहले ही मुंबई के लिए रवाना हो गए थे. इसके चलते वे अपनी पुरानी टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं.
दोनों ने सोशल मीडिया पर साझा की थी प्रेग्नेंसी की खबर
राहुल और अथिया ने कुछ समय पहले अपने फैंस को बताया था कि उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. राहुल ने अथिया के साथ एक फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें वे प्रेग्नेंट दिख रही थीं और उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था. इसके बाद से ही उन दोनों के फैंस को उनके घर में बेबी के आने का बेसब्री से इंतजार हो रहा था. अब यह इंतजार पूरा हो गया है. अथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया है, जिससे फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है.
दिल्ली के लिए दूसरे मैच से भी दूर रह सकते हैं राहुल
अपनी बेटी के जन्म के कारण सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग आईपीएल मैच में केएल राहुल नहीं खेल पाए हैं. यदि उनके टीम साथी मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर) की भविष्यवाणी मानी जाए तो राहुल दिल्ली के लिए दूसरे मैच में भी नहीं खेल पाएंगे. एलिसा हीली ने कुछ दिन पहले एक वीडियो पॉडकास्ट में दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल मैचों का एनालिसिस करते हुए यह भविष्यवाणी की थी. उन्होंने भी इसके लिए राहुल की पत्नी अथिया की डिलीवरी को ही कारण बताया था. अपने दूसरे मैच में दिल्ली की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 30 मार्च को चुनौती देगी.
2023 में हुई थी राहुल-अथिया की शादी
केएल राहुल और अथिया शेट्टी लंबे समय तक आपसी अफेयर में रहे हैं. दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी, जो धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई. साल 2023 में दोनों अपने परिवारों की रजामंदी से शादी के बंधन में बंधे थे. सुनील शेट्टी अपने दामाद को बेहद मानते हैं. जब केएल राहुल अपनी खराब फॉर्म के कारण आलोचकों के निशाने पर थे, तब सुनील ने उनका पक्ष लिया था और लोगों को उन पर अनावश्यक दबाव नहीं बनाने की अपील की थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

KL Rahul-Athiya Shetty के घर में गूंजी किलकारियां, घर में आई 'लक्ष्मी', IPL मैच छोड़कर पत्नी के पास पहुंचे राहुल