IPL 2025 के तहत हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए SRH vs RR मैच के बाद जो नाम सबसे ज्यादा सुर्खियां में रहा, वो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की सीईओ काव्या मारन का है.  काव्या के बारे में रोचक यह है कि वह अपनी उपस्थिति और शानदार व्यक्तित्व के कारण आईपीएल सर्किट में एक लोकप्रिय चेहरा बन गई हैं. बता दें कि काव्या साउथ अफ्रीका टी20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की भी प्रभारी हैं.

6 अगस्त 1992 को जन्मी काव्या मारन एक शक्तिशाली व्यवसायी परिवार से आती हैं. तो आइये जानें काव्या मारन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो आपको हैरान कर देंगी. 

कैसा है काव्या मारन का परिवार

उनके पिता कलानिधि मारन सन ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक हैं. उनकी मां कावेरी मारन सोलर टीवी कम्युनिटी रिस्ट्रिक्टेड की सीईओ हैं. क्रिकेट से परे, काव्या सन ग्रुप के व्यापक व्यावसायिक संचालन में एक प्रभावशाली भूमिका निभाती हैं. उन्हें सन टीवी नेटवर्क के पीछे की ताकत होने के लिए 2024 में देवी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

काव्या मारन, जिन्हें काव्या कलानिधि मारन के नाम से भी जाना जाता है, मुरासोली मारन की पोती हैं जिनका शुमार द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के प्रभावशाली लोगों में आज भी है.  माना जाता है कि काव्या तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि से भी जुड़ी हुई हैं और चेन्नई सेंट्रल से चार बार सांसद रह चुके दयानिधि मारन की भतीजी हैं.

कहां से हुई काव्या मारन की लिखाई पढ़ाई ?

काव्या मारन ने 2012 में चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से बैचलर ऑफ कॉमर्स (बी.कॉम) की डिग्री हासिल की. ​​बाद में, उन्होंने विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त की और 2016 में इंग्लैंड के कोवेंट्री में प्रतिष्ठित वारविक बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री हासिल की.

बताते चलें कि काव्या ने आधिकारिक तौर पर 2018 में SRH के सीईओ का पद संभाला. काव्या के विषय में माना जाता है कि जब से वह फ्रैंचाइज़ी में जुड़ी हैं उसके बाद से ही उसमें एक नया दृष्टिकोण और युवा ऊर्जा देखने को मिली है. 

आईपीएल 2024 के दौरान काव्या मारन

काव्या मारन आईपीएल 2024 के दौरान हुए मैचों में अपनी जोशीली उपस्थिति और टीम के प्रदर्शन पर भावनात्मक प्रतिक्रियाओं के कारण प्रशंसकों के बीच खूब पॉपुलर हुईं.

क्या है काव्या मारन की कुल संपत्ति

₹400 करोड़ से अधिक की कथित कुल संपत्ति के साथ, वह भारतीय खेलों में सबसे शक्तिशाली युवा व्यवसायी महिलाओं में से एक हैं. हालांकि, फोर्ब्स के अनुसार, उनके पिता की कुल संपत्ति लगभग ₹25,000 करोड़ ($2.9 बिलियन) है, जो इससे कहीं अधिक है. 

Url Title
Kavya Maran CEO of Sunrisers Hyderabad gained massive popularity in the IPL know her astonishing net worth and family details
Short Title
Kavya Maran Net Worth : सनराइजर्स हैदराबाद की मालिकन की दौलत उड़ा देगी होश! 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
काव्या मारन का शुमार आईपीएल के प्रभावशाली लोगों में है
Date updated
Date published
Home Title

Kavya Maran Net Worth : सनराइजर्स हैदराबाद की मालिकन के पास है अथाह दौलत, सुन उड़ जाएगा होश! 

Word Count
415
Author Type
Author