डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी ब्रिगेड की धार माने वाले जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के चलते पिछले लंबे समय से बाहर हैं. ऐसे में भारत की टेंशन यह है कि क्या बुमराह फिट होकर विश्व कप से पहले टीम में वापसी कर पाएंगे या नहीं. मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर बुमराह ने टीम इंडिया में वापसी के संकेत दिए थे लेकिन अब एक बार फिर उनके टीम में खेलने को लेकर सस्पेंस बन गया है. एनसीए के फिजिशियंस से लेकर सेलेक्टर्स तक अभी खुलकर यह बोलने को तैयार नहीं है कि आखिर बुमराह आयलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए खेलेंगे या नहीं.
दरअसल, एनसीए सीधे तौर पर यह नहीं बता रहा है कि बुमराह टीम में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं या नहीं. आयरलैंड में तीन टी-20 मैचों की सीरीज एक एक दिन के गैप में होनी हैं. ऐसे में उम्मीदें यह भी कम ही हैं कि फिट होने के बावजूद बुमराह भारतीय टीम के लिए खेल पाएंगे.
क्या अभी भी मैच के लिए तैयार नहीं हैं बुमराह
बुमराह की वापसी को लेकर बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि अभी तक एक अलिखित नियम चलता रहा है कि अगर कोई चोट से उबर कर लंबे समय बाद वापसी करता है तो उसे अपनी फिटनेस साबित करने के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा. मुझे लगता है कि एनसीए और चयन समिति में उन्हें छूट दी है क्योंकि वह देवधर ट्रॉफी के मैचों के लिए पश्चिम क्षेत्र की टीम में शामिल नहीं हैं. इसका मतलब यह भी है कि वह अभी मैच खेलने के लिए तैयार नहीं है, वरना एक मैच तो जरूर खेलते.
सेलेक्टर्स ने नहीं दिया है ग्रीन सिग्नल
बता दें कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर टीम के साथ जुड़ेंगे और इस दौरान ही कप्तान रोहित शर्मा के साथ आयरलैंड दौरे के लिए टीम सेलेक्शन पर चर्चा होगी. आयरलैंड दौरे के लिए चयन बैठक से पहले एनसीए के फिजियो चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और उनकी टीम को सभी खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट देंगे.
यह भी पढ़ें- कौन हैं Vidwath Kaverappa, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी के फाइनल में गेंदबाजी से बल्लेबाजों को किया ढेर
ऐसे में अगर फिजियो की रिपोर्ट में यह बात होती है कि बुमराह चार ओवर करने के अलावा 16 ओवर तक फील्डिंग कर सकते हैं और उसके बाद वनडे में 40 ओवर तक फील्डिंग कर सकते हैं तो फिर उनका चयन भारतीय टीम के लिए किया जा सकता है. हालांकि अहम बात यह भी है कि अभी तक बुमराह की वापसी को लेकर सेलेक्टर्स या फिजियों द्वारा कोई हरी झंडी की सूचना नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जसप्रीत बुमराह की वापसी पर बरकरार है सस्पेंस, आखिर क्या सोच रहे हैं सेलेक्टर्स?