डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और फाइनल मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया. इस मैच भारत में भारत ने बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और आसानी से यह मुकाबला 200 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है. इस मैच में एक रिकॉर्ड टीम में वापसी को लेकर भी बना क्योंकि भारतीय टीम के गेंदबाज जयदेव उनादकट ने करीब 10 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच में वापसी की है. उनादकट ने भारत के लिए आखिरी वनडे मुक़ाबला 2013 में खेला था.
बता दें कि जयदेव उनादकट ने 3539 दिनों के बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी की है, उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे 9 साल, 8 महीने और 11 दिन पहले खेला था. इसी के साथ किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा दो वनडे के बीच सबसे लंबे गैप का रिकॉर्ड भी जयदेव उनादकट के नाम पर दर्ज हो गया है. उन्होंने 7 साल और 230 दिन के गैप में दो वनडे खेले थे. सबसे लंबे गैप पर दो वनडे खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के जेफ विल्सन के नाम दर्ज है, जिनके दो वनडे के बीच 11 साल और 331 दिन का गैप था.
यह भी पढ़ें- T20 सीरीज में अफगानिस्तान से मात खाने के बाद, क्या पाकिस्तान वनडे में बचा पाएगी लाज?
West Indies के खिलाफ खेला था आखिरी मैच
गौरतलब है कि उनादकट ने 2013 में जिम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू किया था. उसी साल उन्होंने 13 नवम्बर को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोच्चि में अपना आखिरी वनडे खेला था. अब लगभग 10 साल के इंतजार के बाद उन्हें एक बार फिर वनडे की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला. उनादकट ने अब तक 7 वनडे खेले थे. इसमें उनके नाम 8 विकेट है. उनका बेस्ट प्रदर्शन 41 रन देकर 4 विकट हैं. बता दें कि उनादकट का घरेलू क्रिकेट का एक्सपीरियंस काफी ज्यादा है. उन्होंने 116 लिस्ट ए मैच में 168 विकेट चटका रखे हैं.
टेस्ट में भी लंबा था गैप
वनडे ही नहीं, उन्होंने टेस्ट टीम भी लंबे वक्त बाद वापसी की थी. उनादकट के दो टेस्ट के बीच 12 साल और 2 दिन का गैप रहा है। उन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्हें अपना अगला टेस्ट पिछले साल दिसंबर में खेलने का मौका मिला था. हालांकि इस मामले में वह भारतीय खिलाड़ियों में टॉप पर नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- इन 4 बल्लेबाजों ने मचाया धमाल, इतिहास में भारत ने सिर्फ चौथी बार किया ये कारनामा
कैसी रही जयदेव उनादकट की वापसी
मगंलवार के मैच की बात करें इस मैच में जयदेव उनादकट ने 5 ओवर डाले थे, जिसमें उन्होंने 16 रन दिए थे. उनका इकॉनमी 3.20 रहा था. उनादकट ने इस दौरान एक विकेट भी निकाला था. हालांकि इस मैच में सभी भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा था, और सबसे ज्यादा 4 विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए थे. इसके अलावा मुकेश कुमार ने 3 और कुलदीप यादव ने भी 2 विकेट लिए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
3539 दिनों बाद वनडे में हुई जयदेव उनादकट की वापसी, 2013 में WI के खिलाफ खेला था आखिरी मैच