IPL Auction 2025: आप कहीं पर बॉस हैं और आप जिसे अपना टीम कैप्टन बनाने की सोच रहे हैं, यदि वो आपका फोन ही नहीं उठाए तो आपको कैसा लगेगा? कई बार कॉल करने के बावजूद फोन नहीं उठने पर भी आप उसी व्यक्ति को रिकॉर्ड कीमत देकर खरीद लें तो शायद सभी को हैरानी होगी. ऐसा हैरान करने वाला काम आईपीएल मेगा नीलामी (IPL Mega Auction 2025) में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने किया है, जिन्होंने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हेडकोच के तौर पर भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रिकॉर्ड कीमत देकर खरीद लिया है. यह काम उन्होंने इसके बावजूद किया है कि अय्यर उनके फोन कॉल ही नहीं उठा रहे थे. पंजाब किंग्स ने अय्यर को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा है, जो बोली फाइनल होने के समय IPL इतिहास में किसी प्लेयर के लिए सबसे महंगी बोली थी. हालांकि कुछ ही देर बाद ये रिकॉर्ड ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को 27 करोड़ रुपये में खरीदते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Jaints) ने तोड़ दिया, लेकिन अय्यर अब भी आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर हैं.
अय्यर को लगातार फोन कर रहे थे पोंटिंग
श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिग पहले भी एक-दूसरे के साथ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में काम कर चुके हैं. उस समय भी दोनों के बीच बढ़िया ट्यूनिंग रही थी. इस बार भी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के अय्यर को रिलीज करने के बाद से ही रिकी पोंटिंग उन्हें अपनी टीम में लाने की योजना बना चुके थे. वे अय्यर को अपनी टीम में कप्तान बनाना चाहते थे. पोंटिंग ने कहा,'मेरी अय्यर से बात नहीं हुई है. मैंने उन्हें 2-3 बार कॉल किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. मैंने उनके साथ दिल्ली में 3-4 साल पहले काम किया था. अय्यर KKR को चैंपियन बना चुके हैं. वे आईपीएल के सफल कप्तान हैं. इसलिए मैं उनके साथ दोबारा काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. हमारे लिए भी यदि वो पिछले सीजन जैसा प्रदर्शन करते हैं तो मुझे बेहद खुशी होगी.'
IPL में बेहद बेहतरीन है अय्यर का रिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर को बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर तो सभी जानते हैं, लेकिन यदि उनका IPL रिकॉर्ड भी देखा जाए तो यह भी बेहद प्रभावित करने वाला है. अय्यर ने IPL 2015 में डेब्यू किया था. अब तक वे 115 मैच में 3127 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 127 का रहा है. उन्होंने 21 बार फिफ्टी लगाई है. हालांकि शतक नहीं लगा सके हैं. पिछले सीजन यानी IPL 2024 में अय्यर को KKR ने अपना कप्तान बनाया था, जहां उनके नेतृत्व में टीम ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाई थी और IPL Trophy अपने नाम की थी. इसके चलते उन्हें टीम इंडिया का फ्यूचर कैप्टन भी माना गया था. हालांकि कुछ गलतफहमियों के चलते फिलहाल वे टीम इंडिया से बाहर हैं.
IPL Player Auction 2025 में दिखी अय्यर को लेकर जबरदस्त जंग
श्रेयस अय्यर की इसी परफॉर्मेंस के चलते रविवार को जब आईपीएल मेगा नीलामी शुरू हुई तो उन्हें लेकर टीमों के बीच खासी जद्दोजहद देखने को मिली थी. हर वो टीम अय्यर को अपने साथ जोड़ना चाहती थी, जिसे बढ़िया कप्तान की जरूरत थी. श्रेयस अय्यर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. शुरुआत में KKR ने ही अपने कप्तान को वापस साथ लाने की कोशिश की, लेकिन बोली के 10 करोड़ रुपये के पार जाने पर केकेआर पीछे हट गई. इसके बाद पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने आपस में जमकर टक्कर ली. आखिर में बाजी PBKS के नाम रही, जिसने अय्यर को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदकर पिछले साल मिचेल स्टार्क को मिली 24 करोड़ रुपये की ऑल टाइम हाई प्राइस का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रिकॉर्ड कीमत में बिके श्रेयस अय्यर नहीं उठा रहे पोंटिंग का फोन, PBKS के हेड कोच ने कह दी ये बात