IPL Mega Auction 2025: सऊदी अरब के जेद्दा शहर में कुछ घंटे बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के उस इवेंट के स्टार्ट होने की घंटी बज जाएगी, जिस पर भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की नजर टिकी हुई है. रविवार (24 नवंबर) की दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार) आईपीएल की मेगा नीलामी (IPL Auction 2025) की शुरुआत होगी, जिसमें सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी अपने लिए मजबूत टीम तैयार करने की कवायद में जुटेंगी. रविवार और सोमवार को सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीमों में खाली पड़े उन 204 खिलाड़ियों के स्पॉट्स को नीलामी के जरिये भरेंगी, जो IPL Retention नियम के जरिये अपने पसंदीदा प्लेयर्स को चुनने के बावजूद सभी टीमों में खाली रह गए हैं. इस मेगा नीलामी में कुल 1574 खिलाड़ियों ने दावा ठोका था, जिनमें से IPL गवर्निंग काउंसिल ने 574 को शॉर्टलिस्ट किया है. इन 574 प्लेयर्स में से ही टीमों को अपने लिए खिलाड़ियों का चयन करना है.
पहले जान लीजिए किस टीम के पास बचा हुआ है कितना पैसा
- IPL की 10 टीमों को मेगा नीलामी के दौरान कुल 641 करोड़ रुपये खर्च करने हैं.
- रिटेंशन पर खर्च करने के बाद सबसे कम 41 करोड़ रुपये राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के पर्स में बाकी हैं.
- सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पास 45-45 करोड़ रुपये बचे हैं.
- कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 51 करोड़ और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) को 55 करोड़ खर्च करने हैं.
- गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के पास 69-69 करोड़ रुपये बाकी हैं.
- रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू (Royal challengers Bengaluru) पर 83 करोड़, जबकि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पर 73 करोड़ रुपये हैं.
- सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये की रकम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपने पास बचाकर रखी हुई है यानी वो ही छाई रहेगी.
कौन से बड़े नाम हैं नीलामी की होड़ में
वैसे तो ज्यादातर टीमों ने रिटेंशन नियम के जरिये अपने-अपने दिग्गज प्लेयर चुन लिए हैं, लेकिन बहुत सारे बड़े नाम अब भी मेगा नीलामी के लिए बचे रह गए हैं. इनमें डेविड वार्नर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, मिचेल स्टार्क, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, आर. अश्विन, श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, जोस बटलर, फाफ डु प्लेसिस और जेम्स एंडरसन शामिल हैं. जिन 574 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगेगी, उनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं.
कहां देख सकते हैं नीलामी को लाइव
IPL मेगा ऑक्शन का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा. यह प्रसारण रविवार की दोपहर 1 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू हो जाएगा, जिसमें 3 बजे तक प्री-ऑक्शन लाइव होगा और उसके बाद मुख्य नीलामी दिखाई जाएगी. यह प्रसारण सोमवार को भी जारी रहेगा. यदि आप मोबाइल पर यह प्रसारण देखना चाहते हैं तो इसे Jio Cinema App और Jio Hotstar App पर देखा जा सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IPL Auction 2025: किस टीम के पर्स में हैं कितने पैसे, कब शुरू होगी नीलामी, जानिए सबकुछ