IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की शुरुआत से पहले ही टीमों को बड़े झटके लगने शुरू हो गए हैं. कई टीम अपने अहम प्लेयर्स को या तो पूरी तरह गंवा चुकी हैं या फिर किसी कारण से वे प्लेयर कुछ शुरुआती मैचों में गायब रहेंगे. अब इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का भी नाम जुड़ने जा रहा है, जिनके दिल्ली के पहले दोनों मैच में गायब रहने की संभावना है. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि राहुल 24 मार्च और 30 मार्च को होने वाले दिल्ली कैपिटल्स के दोनों शुरुआती मुकाबलों से अनुपस्थित रह सकते हैं. ऐसा हुआ तो दिल्ली के लिए बेहद मुश्किल हो सकती है, जिसके लिए राहुल की मिडिर ऑर्डर में मौजूदगी को बेहद अहम माना जा रहा था.

इन टीमों से हैं दिल्ली के पहले दोनों मैच
दिल्ली कैपिटल्स अपने नए कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) की मौजूदगी में 24 मार्च को IPL 2025 में अपने अभियान का आगाज करेगी. उसका पहला मुकाबला 24 मार्च को केएल राहुल की पुरानी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) से होगा, जबकि दूसरे मैच में दिल्ली की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 30 मार्च को चुनौती देगी.

इस महिला क्रिकेटर ने किया है राहुल से जुड़ा खुलासा
एक मीडिया रिपोर्ट राहुल के पहले दो मैच में गायब रहने का कारण बताया गया है. यह कारण दिल्ली कैपिटल्स टीम मैनेजमेंट या किसी प्लेयर ने नहीं बताया है बल्कि ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिसा हीली ने इसका खुलासा किया है. एलिसा हीली ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी हैं, जो आईपीएल में केएल राहुल के साथ दिल्ली कैपिटल्स का डगआउट शेयर कर रहे हैं. एलिसा हीली ने दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े एक पॉडकास्ट में टीम की रणनीति पर चर्चा की है, जिसमें उन्होंने जिक्र किया है कि राहुल पहले दो मैच में गायब रह सकते हैं. 

यह हो सकता है राहुल की गैरमौजूदगी का कारण
हीली ने पॉडकास्ट के दौरान एक सवाल के जवाब में बताया है कि केएल राहुल टूर्नामेंट के पहले दो मैच में शायद दिल्ली के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि उनके (राहुल के) बच्चे का जन्म होने वाला है. बता दें कि राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे दोनों मां-बाप बनने वाले हैं. कुछ दिन पहले अथिया शेट्टी ने राहुल के साथ कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपना बेबी बंप दिखाया था.

हैरी ब्रूक का जिक्र होने पर सामने आई राहुल की बात
दरअसल पॉडकास्ट के दौरान इंटरव्यू लेने वाले ने एलिसा हीली से दिल्ली कैपिटल्स के लिए हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट के बारे में पूछा था. हीली ने बताया था कि दिल्ली की टीम हैरी ब्रूक की गैरमौजूदगी से किस तरह परेशान है. उन्होंने कहा कि हैरी ब्रूक नहीं है तो ये देखना दिलचस्प रहेगा कि उसका रिप्लेसमेंट प्लेयर कौन होगा. दिल्ली के पास केएल राहुल है जो शायद शुरुआती दो मैच अपने बच्चे के जन्म के कारण नहीं खेलेंगे. बता दें कि ब्रूक ने आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले अपना नाम वापस लिया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Ipl 2025 updates Delhi Capitals star batter kl rahul likely to miss first two match due to athiya shetty child birth read ipl news
Short Title
IPL 2025: इन दो मैच में नहीं खेलेंगे KL Rahul, क्या Delhi Capitals को लगेगा बड़ा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kl rahul
Date updated
Date published
Home Title

इन दो IPL मैच में नहीं खेलेंगे KL Rahul, क्या Delhi Capitals को लगेगा बड़ा झटका?

Word Count
545
Author Type
Author