SRH vs RR, IPL 2025: हैदराबाद में आईपीएल 2025 सीजन के ओपनर के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला चल रहा है. पहली पारी के लिए सनराइजर्स के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने कुछ ऐसी पारी खेली, जिसे देखकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के साथ साथ फैंस तक दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो गए. जैसा गेम ट्रैविस हेड ने खेला, कहना कहीं से भी गलत नहीं है कि उन्होंने आईपीएल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की, और उन्होंने 2024 सीजन के अपने शानदारबैटिंग फॉर्म को बरकरार रखा. 

ट्रैविस हेड ने चौथे ओवर के अंत तक 9 गेंदों पर 19 रन बना लिए थे, हेड जिस तरह से सधी हुई पारी खेल रहे थे पहले ही इस बात का अनुमान लगा लिया गया था कि वो इतिहास रचेंगे.इसी बीच तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 5वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए हेड के सामने आए.

हेड ने आर्चर का स्वागत पहली गेंद पर चौका लगाकर किया. इसके बाद हेड ने डीप स्क्वायर लेग पर 105 मीटर का शानदार छक्का लगाया.

हेड ने लगातार तीन चौके लगाकर ओवर का अंत किया, जिससे रॉयल्स के साथ अपने दूसरे कार्यकाल के आर्चर के पहले ओवर में 23 रन खर्च हुए. हेड ने सिर्फ़ 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसे उनके पिछले रिकार्ड्स के हिसाब से धीमा ही कहा जाएगा। 

ट्रैविस हेड  31 गेंदों में 67 रन बनाकर तुषार देशपांडे की गेंद पर आउट हो गए. 

जिक्र हेड के छक्के का हुआ है तो उनका ये ऐतिहासिक छक्का सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है और पहली पारी ख़त्म होने के बावजूद इसपर प्रतिक्रियाओं की बरसात हो रही है.  

बहरहाल आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच जिस धार से ट्रैविस हेड ने खेला.  उसे देखते हुए ये कहना कहीं से भी गलत नहीं है कि  SRH ने अगर 14 करोड़ खर्च कर हेड को रिटेन किया तो वह फैसला यूं ही नहीं था. SRH के मालिकान जानते हैं कि अगर उन्हें आईपीएल 2025 का टाइटल मिला तो इसमें ओपनर ट्रैविस हेड की बड़ी भूमिका होगी.

Url Title
IPL 2025 SRH vs RR Sunrisers Travis Head smashes Jofra Archer for 22 runs in one over hits 105m historical six video viral user reactions
Short Title
Archer के खिलाफ Travis Head का 105  मीटर का 6, फैंस चिल्लाए- 'वाह दद्दा!'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ट्रैविस हेड ने अपने शानदार छक्के से तमाम क्रिकेट लवर्स को हैरत में डाल दिया है
Date updated
Date published
Home Title

SRH vs RR  : Archer के खिलाफ Travis Head का 105  मीटर का 6, स्टेडियम में फैंस चिल्लाए- 'वाह दद्दा!'

Word Count
403
Author Type
Author