SRH vs RR, IPL 2025: हैदराबाद में आईपीएल 2025 सीजन के ओपनर के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला चल रहा है. पहली पारी के लिए सनराइजर्स के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने कुछ ऐसी पारी खेली, जिसे देखकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के साथ साथ फैंस तक दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो गए. जैसा गेम ट्रैविस हेड ने खेला, कहना कहीं से भी गलत नहीं है कि उन्होंने आईपीएल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की, और उन्होंने 2024 सीजन के अपने शानदारबैटिंग फॉर्म को बरकरार रखा.
ट्रैविस हेड ने चौथे ओवर के अंत तक 9 गेंदों पर 19 रन बना लिए थे, हेड जिस तरह से सधी हुई पारी खेल रहे थे पहले ही इस बात का अनुमान लगा लिया गया था कि वो इतिहास रचेंगे.इसी बीच तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 5वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए हेड के सामने आए.
हेड ने आर्चर का स्वागत पहली गेंद पर चौका लगाकर किया. इसके बाद हेड ने डीप स्क्वायर लेग पर 105 मीटर का शानदार छक्का लगाया.
Hurricane Head graces #TATAIPL 2025 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
Travis Head smashing it to all parts of the park in Hyderabad 💪👊
Updates ▶️ https://t.co/ltVZAvInEG#SRHvRR | @SunRisers pic.twitter.com/cxr6iNdR3S
हेड ने लगातार तीन चौके लगाकर ओवर का अंत किया, जिससे रॉयल्स के साथ अपने दूसरे कार्यकाल के आर्चर के पहले ओवर में 23 रन खर्च हुए. हेड ने सिर्फ़ 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसे उनके पिछले रिकार्ड्स के हिसाब से धीमा ही कहा जाएगा।
Travis Head with Rajasthan Royals bowlers #RRvsSRH pic.twitter.com/N7tKuNIl1w
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) March 23, 2025
ट्रैविस हेड 31 गेंदों में 67 रन बनाकर तुषार देशपांडे की गेंद पर आउट हो गए.
जिक्र हेड के छक्के का हुआ है तो उनका ये ऐतिहासिक छक्का सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है और पहली पारी ख़त्म होने के बावजूद इसपर प्रतिक्रियाओं की बरसात हो रही है.
Player ❌
— 𝑷𝒆𝒂𝒄𝒆𝒇𝒖𝒍 𝑻𝒉𝒐𝒖𝒈𝒉𝒕 (@Peaceful_Th) March 23, 2025
Monster 😭
Travis Head 🗣️ = HEADACHE for Opposite Team .#SRHvRR pic.twitter.com/x5HihAKVt1
बहरहाल आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच जिस धार से ट्रैविस हेड ने खेला. उसे देखते हुए ये कहना कहीं से भी गलत नहीं है कि SRH ने अगर 14 करोड़ खर्च कर हेड को रिटेन किया तो वह फैसला यूं ही नहीं था. SRH के मालिकान जानते हैं कि अगर उन्हें आईपीएल 2025 का टाइटल मिला तो इसमें ओपनर ट्रैविस हेड की बड़ी भूमिका होगी.
- Log in to post comments

SRH vs RR : Archer के खिलाफ Travis Head का 105 मीटर का 6, स्टेडियम में फैंस चिल्लाए- 'वाह दद्दा!'