IPL 2025 Opening KKR vs RCB Match को लेकर क्रिकेट फैंस का सारा उत्साह काफूर हो गया है. क्यों? वजह है ख़राब मौसम. ध्यान रहे कि 2024 के चैम्प‍ियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)के बीच मैच ईडन गार्डन्स में होना है. लेकिन यह मुकाबला काले बादलों की भेंट चढ़ चुका है. चूंकि भारतीय मौसम विभाग (IMD)पहले ही कोलकाता और आस पास के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है फैंस के खेमे में मायूसी है. माना जा रहा है कि अगर मौसम ख़राब होता है, तो उसका असर सिर्फ मैच पर ही नहीं ओपनिंग सेरेमनी पर भी दिखेगा और उसका भी मजा किरकिरा रहेगा. 

ध्यान रहे ओपन‍िंग मैच से पहले केकेआर और आरसीबी दोनों के प्रैक्ट‍िस सेशन भी बारिश के चलते प्रभावित हुए हैं, साथ ही केकेआर के इंटर स्क्वॉड मैच भी बाधित हुए हैं.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के न्यू अलीपुर कार्यालय ने शुक्रवार और शनिवार के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.जिसमें कोलकाता सहित कई जिलों में आंधी, तेज हवाएं, बिजली, ओलावृष्टि और मध्यम वर्षा की चेतावनी दी गई है.

IMD ने कहा- शनिवार को  तेज हवाओं के साथ  तूफान, बिजली गिरने और नादिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्व बर्धमान और नॉर्थ और साउथ 24 परगना में मध्यम वर्षा शामिल है.

अगर KKR vs RCB मैच में हुई बारिश?

इस सवाल के मद्देनजर जो जानकारी एक्सपर्ट्स से आई है यदि उसपर यकीन किया जाए तो प्लेऑफ और फाइनल के विपरीत ओपनर सहित ग्रुप-स्टेज मैचों के लिए कोई र‍िजर्व डे नहीं हैं. हालांकि खेल को निर्धारित समाप्ति समय से 60 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है. 

र‍िजल्ट प्राप्त करने के लिए प्रत्येक टीम को कम से कम पांच ओवर खेलने की आवश्यकता होती है. पांच ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय 10:56 PM (भारतीय समयानुसार) है, और मैच को अगले दिन 12:06 AM (भारतीय समयानुसार) तक समाप्त करना होगा. बारिश के कारण होने वाली देरी की अवधि के आधार पर ओवरों की कटौती शुरू हो जाएगी.  

इन तमाम चुनौतियों के बावजूद क्रिकेट फैंस को थोड़ी बहुत उम्मीदें इसलिए हैं क्योंकि ईडन गार्डन्स स्टेडियम का शुमार भारत के उन चुनिंदा स्टेडियम्स में है जहां का ड्रेनेज सिस्टम किसी अन्य स्टेडियम की तुलना में बहुत अच्छा है.  यदि यहां बारिश होती भी रहे तो जल्द ही आउट फील्ड तैयार कर ली जाती है.  

Url Title
IPL 2025 Orange Alert in Kolkata if KKR versus RCB match is affected by bad weather and rain in eden gardens this is going to happened know the rules
Short Title
अगर बारिश की भेंट चढ़ा KKR vs RCB मैच, तो जानें क्या है नियम?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
क्रिकेट फैंस यही सवाल कर रहे हैं कि कोलकाता में ओपनिंग मैच हो पाएगा या नहीं
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: बारिश की भेंट चढ़ा KKR vs RCB मैच तो फ़ौरन ही लिया जाएगा ये फैसला... 

Word Count
379
Author Type
Author