कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने आलोचकों को गलत साबित करने में बिलकुल भी वक़्त बर्बाद नहीं किया. ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ केकेआर के आईपीएल 2025 के पहले मैच में जैसी सनसनीखेज बल्लेबाजी रहाणे ने की उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. ध्यान रहे कि क्विंटन डी कॉक के जल्दी आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रहाणे ने पारी को स्थिर करने और 25 गेंदों में अर्धशतक लगाकर आक्रामक पलटवार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
सुयश कुमार के जरिये भले ही डी कॉक को जीवनदान मिला हो, लेकिन वे इसका फायदा उठाने में विफल रहे और जोश हेजलवुड की अगली ही गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद मैदान पर आए रहाणे ने शुरुआत में ही बाउंड्री लगाई और बता दिया कि वो कैसी पारी खेलने के लिए आए हैं.
इस बात में कोई शक नहीं है कि अपनी बल्लेबाजी से आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने वाले अजिंक्य रहाणे ने न केवल अपने कप्तान होने का फर्ज निभाया. बल्कि टीम को यह संदेश भी दिया कि आखिर प्रेशर के दौरान किस तरह के खेल का परीचय दिया जाता है.
पावरप्ले के अंत तक उन्होंने केकेआर को 60 रन तक पहुंचा दिया और पारी की शुरुआत की. रहाणे के आक्रामक स्ट्रोकप्ले ने उन्हें सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या और यहां तक कि आरसीबी के अधिक विश्वसनीय तेज गेंदबाज यश दयाल जैसे गेंदबाजों पर हावी होते देखा.
उनकी आत्मविश्वास भरी बल्लेबाजी ने आम तौर पर विस्फोटक सुनील नरेन को भी सहायक भूमिका निभाने पर मजबूर कर दिया, स्ट्राइक रोटेट करके रहाणे को अपना आक्रमण जारी रखने दिया. हालांकि केकेआर के कप्तान को क्रुणाल पंड्या ने 56 रन पर आउट कर दिया.
गौरतलब है कि केकेआर के कप्तान के रूप में उनकी नियुक्ति ने लोगों को चौंका दिया था, खासकर 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उनके असंगत अभियान के बाद. कई लोगों का मानना था कि केकेआर वेंकटेश अय्यर को नेतृत्व सौंपेगा, खासकर तब जब फ्रैंचाइज़ी ने नीलामी में उन पर महत्वपूर्ण निवेश किया था.
हालांकि, रहाणे के पास कप्तानी का बहुत अनुभव है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और यहां तक कि भारत के लिए 11 मैचों में सभी प्रारूपों में कप्तानी की है और यही चीज उनके पक्ष में रही.
आईपीएल 2025 के पहले मैच में अपनी शानदार पारी से रहाणे ने एक मजबूत संदेश दिया है. उन्होंने न केवल अपनी नेतृत्वकारी भूमिका को स्वीकार किया है, बल्कि उन्होंने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में अपनी योग्यता की भी पुष्टि की है.
कुल मिलाकर कहा यही जाएगा कि अगर यह प्रदर्शन कोई संकेत है, तो कोलकाता नाइट राइडर्स को एक ऐसा कप्तान मिल गया है जो भविष्य में आगे बढ़कर नेतृत्व करने के लिए तैयार है.
- Log in to post comments

IPL 2025: KKR vs RCB मैच में अजिंक्य रहाणे ने निभाया कप्तान का फर्ज, पारी रहेगी यादगार!