IPL 2025 की शुरुआत के साथ ही ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे KKR vs RCB के मैच के पहले ही ओवर में वो हुआ, जिसने न केवल लोगों का ध्यान खींचा. बल्कि उन्हें सोशल मीडिया पर मौज लेने का मौका भी दे दिया. दरअसल हुआ कुछ यूं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए रजत पाटीदार ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.इसी क्रम में पहला ओवर जोश हेज़लवुड को दिया गया.  

जोश ने अभी गेंदबाजी की ही थी कि टेक्निकल एरर हो गया और स्क्रीन पर यह आया कि कोहली गेंदबाजी कर रहे हैं.

चूंकि दौर सोशल मीडिया का है यूजर्स ने इस गलती को पकड़ लिया और फेसबुक के अलावा माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X पर मजाहिया पोस्ट की शुरुआत हो गई. 

सोशल मीडिया पर लोग इसी बात को दोहरा रहे हैं कि आईपीएल ब्रॉड कास्टर्स विराट कोहली से इतना प्रेम करते हैं कि उन्होंने जोश हेजलवुड को ही विराट कोहली बना दिया.   

जैसा कि हम ऊपर ही इस बात को बता चुके हैं., लोग इस मामले पर लगातार मौज ले रहे हैं कहा यही जा रहा है कि हेजलवुड का नाम बदलकर अब उसे कोहली कर दिया गया है. 

अब ये सब जान बूझकर हुआ है या फिर वास्तव में ये टेक्नीकल एरर है इसका जवाब हमें जल्द ही मिल जाएगा लेकिन KKR के खिलाफ मैच जीतने के लिए जो पैंतरा RCB ने  अपनाया उससे इतना तो साफ़ है कि इस बार टाइटल पर कब्ज़ा करने के लिए RCB भी कमर कसकर मैदान में उतरी है. 

Url Title
IPL 2025 KKR vs RCB match in Eden Gardens Josh Hazelwood name changed to Virat kohli social media is flooded with reactions
Short Title
IPL जीतने के लिए RCB ने अब अपनाया ये पैंतरा, विराट कोहली को बनाया Bowler!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KKR vs RCB मैच के पहले ही ओवर में हेज़लवुड का नाम कोहली कर दिया गया
Date updated
Date published
Home Title

IPL जीतने के लिए RCB ने अब अपनाया ये पैंतरा, विराट कोहली को बनाया Bowler!

Word Count
320
Author Type
Author