IPL 2025 की शुरुआत के साथ ही ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे KKR vs RCB के मैच के पहले ही ओवर में वो हुआ, जिसने न केवल लोगों का ध्यान खींचा. बल्कि उन्हें सोशल मीडिया पर मौज लेने का मौका भी दे दिया. दरअसल हुआ कुछ यूं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए रजत पाटीदार ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.इसी क्रम में पहला ओवर जोश हेज़लवुड को दिया गया.
जोश ने अभी गेंदबाजी की ही थी कि टेक्निकल एरर हो गया और स्क्रीन पर यह आया कि कोहली गेंदबाजी कर रहे हैं.
चूंकि दौर सोशल मीडिया का है यूजर्स ने इस गलती को पकड़ लिया और फेसबुक के अलावा माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X पर मजाहिया पोस्ट की शुरुआत हो गई.
First over of #IPL2025 and we're watching Kohli as Hazelwood 💀🤣#KKRvsRCB pic.twitter.com/ymWskktwOd
— Sameer Saxena (@Author_Sameer) March 22, 2025
सोशल मीडिया पर लोग इसी बात को दोहरा रहे हैं कि आईपीएल ब्रॉड कास्टर्स विराट कोहली से इतना प्रेम करते हैं कि उन्होंने जोश हेजलवुड को ही विराट कोहली बना दिया.
#KKRvsRCB @IPL broadcasters love @imVkohli so much that they made Hazelwood also Kohli 😀 pic.twitter.com/xsLDHBWasF
— AnOrdinaryReview (@pjnjmj) March 22, 2025
जैसा कि हम ऊपर ही इस बात को बता चुके हैं., लोग इस मामले पर लगातार मौज ले रहे हैं कहा यही जा रहा है कि हेजलवुड का नाम बदलकर अब उसे कोहली कर दिया गया है.
,........ye kaun se nashe chal rahe hain @JioHotstar
— Robert Bruce (@scam1242) March 22, 2025
Hazelwood ki jagah kohli se bowling krwate hue dikha rahe ho ? 🤡🤡 pic.twitter.com/XbmHacDG17
अब ये सब जान बूझकर हुआ है या फिर वास्तव में ये टेक्नीकल एरर है इसका जवाब हमें जल्द ही मिल जाएगा लेकिन KKR के खिलाफ मैच जीतने के लिए जो पैंतरा RCB ने अपनाया उससे इतना तो साफ़ है कि इस बार टाइटल पर कब्ज़ा करने के लिए RCB भी कमर कसकर मैदान में उतरी है.
- Log in to post comments

IPL जीतने के लिए RCB ने अब अपनाया ये पैंतरा, विराट कोहली को बनाया Bowler!