Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के नवोदित गेंदबाज नूर अहमद ने अपनी गेंदबाजी से न केवल मुंबई को बेनूर किया.बल्कि फैंस तक को भौचक्का कर दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट हासिल किए. 

सीएसके खेमे के नूर अहमद ने चार ओवर में महज 18 रन दिए और सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, तिलक वर्मा और नमन धीर को पवेलियन भेजा. बता दें कि अफगानिस्तान के इस स्पिनर को चेन्नई सुपर किंग्स ने  गत वर्ष हुए ऑक्शन में 10 करोड़ में लिया था. 

CSK vs MI मैच में जिस तरह की गेंदबाजी नूर ने की है उसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.  कहा जा रहा है कि यह वही खिलाड़ी है जिसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने मोटा पैसा खर्च किया था.

नूर जो कि पूर्व में गुजरात के लिए खेल चुके हैं उनकी तारीफ से इंटरनेट भर गया है. जिस तरह नूर ने अपने पहले ही मैच में परफॉर्म किया है माना यही जा रहा है कि भविष्य में इसका खौफ तमाम अन्य बल्लेबाजों को रहेगा.

सोशल मीडिया पर यूजर्स का यही कहना है कि इस परफॉरमेंस ने बता दिया है कि आने वाले दिनों में चेन्नई की तरफ से आईपीएल में सिर्फ एक नाम गूंजेगा जो नूर अहमद का होगा.

Url Title
IPL 2025 CSK vs MI Chennai Noor Ahmed creates history grabs 4 crucial Mumbai Indians wickets in 4 overs video viral users praising
Short Title
CSK के लिए पहले ही मैच में नूर हुए मशहूर, 'चौका' लगाकर मुंबई को किया बेनूर!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सीएसके के गेंदबाज नूर अहमद ने अहमद ने अपनी बॉलिंग से इतिहास रच दिया है
Date updated
Date published
Home Title

CSK के लिए पहले ही मैच में नूर हुए मशहूर, 'चौका' लगाकर मुंबई को किया बेनूर!

Word Count
361
Author Type
Author