चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के ब्लॉकबस्टर मुकाबले में आमने-सामने होंगी. चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमों के बीच होने वाले आगामी मुकाबले की मेजबानी करेगा. MI पांच बार की चैंपियन है और उनसे काफी उम्मीदें होंगी.
CSK के खिलाफ मैच में उन्हें हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह का साथ नहीं मिलेगा. माना जा रहा है कि, बुमराह को और भी मैच मिस करने पड़ सकते हैं क्योंकि वह इस साल की शुरुआत में लगी पीठ की चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं.
ध्यान रहे कि पिछले सीजन में MI का प्रदर्शन बहुत खराब था. टीम न केवल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही, बल्कि लीग चरण में तालिका में सबसे नीचे रहे. पांच बार खिताब जीतने के बाद, MI अपनी गलतियों को सुधारना और प्रतियोगिता में मजबूत शुरुआत करना चाहेगी.
सुपर किंग्स भी पिछली बार प्लेऑफ में जगह बनाने से चूकने के बाद अपनी किस्मत बदलने की कोशिश करेगी. एमएस धोनी उनके सबसे करिश्माई व्यक्तित्व हैं और निस्संदेह उनका ध्यान उन्हीं पर होगा. इसके अलावा मथेशा पथिराना, नूर अहमद, रचिन रवींद्र के रूप में CSK के पास विदेशी खिलाड़ियों का वो मजबूत समूह है जिससे उसे बहुत उम्मीदें हैं.
India न कब शुरू होगा CSK vs MI का मैच?
CSK और MI के बीच मुक़ाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे और स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा.
India में कहां देखें CSK vs MI का मैच?
CSK बनाम MI मुक़ाबले के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं.
दर्शक स्टार स्पोर्ट्स 1 एसडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 एसडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एसडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल एसडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु एसडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ एसडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ एचडी पर मैच देख सकते हैं. बताते चलें कि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी.
- Log in to post comments

CSK vs MI जानें कहां हो रहा लाइव स्ट्रीमिंग, कब और कैसे देखें टेलीकास्ट?