डीएनए हिंदी: आज वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 मैच हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम गुयाना में 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेलेगी. सीरीज के पहले मुकाबले में 4 रन से हार झेलने वाली टीम इंडिया अब दूसरे टी20 में बराबरी करने की कोशिश करेगी. सीरीज का दूसरा मैच गुयाना का प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के दौरान बारिश भी हो सकती है. बता दें कि वेस्टइंडीज में इस समय बारिश का मौसम है और पहले भी बारिश मैचों का खेल खराब करती रही है.

मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो गुयाना में भी बादल छाए रहने की आशंका है. सुबह बारिश का होने की संभावना है. अच्छी खबर यह है कि मैच के दौरान बारिश आए इसके हालात काफी कम हैं. उम्मीद है कि मैच के वक्त धूप खिली रहेगी और फैंस को एक पूरा मैच गुयाना में देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया करेगी पलटवार या वेस्टइंडीज का जारी रहेगा धमाल? जानें कहां देखें लाइव

हाईस्कोरिंग मुकाबलों के लिए जाना जाता है स्टेडियम

बता दें कि गुयाना का प्रोविडेंस स्टेडियम अपनी बैलेंसिंग परिस्थितियों के लिए जाना जाता है. यहां की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को सहायता प्रदान करती है. गुयाना में कई हाइस्कोरिंग मैच हुए हैं, जिससे दूसरे टी20 मैच में दोनों टीमों के लिए एक अच्छी बात है. यहां की परिस्थितियों और हरे पिच की वजह से शुरुआत में स्विंग गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम कब और किससे भिड़ेगी, यहां जानें पूरी डिटेल्स

ये है भारतीय स्क्वॉड

ईशान किशन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (VC), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (C), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
india vs west indies t20 guyana weather update rain prediction ind vs wi t20 series
Short Title
बारिश में धुल जाएगा भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टी20? जानें क्या है मौसम पूर्वानुमान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
india vs west indies t20 guyana weather update rain prediction ind vs wi t20 series
Date updated
Date published
Home Title

बारिश में धुल जाएगा भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20? जानें क्या है मौसम का पूर्वानुमान

Word Count
320