डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि सीरीज का पहला मैच भारत गंवा चुका है और टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से आगे है. सीरीज का दूसरा मुकाबला गुयाना में होगा. टीम इंडिया पहला मुकाबला गंवाकर सीरीज़ में 0-1 से पीछे हो चुकी है. कार्यक्रम के मुताबिक मैच की शुरुआत रात में होगी.
गौरतलब है कि इससे पहले दोनों टीमों के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज़ खेली जा चुकी है, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की है. हालांकि वनडे में भी भारत क्लीन स्वीप नहीं कर सकी थी, क्योंकि दूसरा वनडे भारतीय टीम की लापरवाही के चलते हार गई थी. टेस्ट सीरीज का एक मैच भारत ने जीता था और दूसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया था.
यह भी पढ़ें- विश्व कप 2023 के लिए भारत आने से पहले ही डरे पाकिस्तानी, प्लेयर्स के लिए PCB करेगा खास इंतजाम
क्या है मैच की टाइमिंग
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 6 अगस्त, रविवार को खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार भारत-वेस्टइंडीज वनडे मैच की शुरुआत रात 8 बजे से होगी, जबकि टॉस 7:30 बजे होगा.
कहां देखें लाइव मैच
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जाने वाला दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला भारत में टीवी पर दूरदर्शन के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा फैस मैच को फैनकोड (एप एवं वेबसाइट) और जियोसिनेमा (एप एवं वेबसाइट) के ज़रिए लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- विश्व कप के पहले मालामाल हुई पाकिस्तानी टीम, PCB ने किया बड़ा ऐलान
ये रही दोनों टीमों की टी20 स्क्वॉड
भारत: यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (WC), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (C), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा.
यह भी पढ़ें- फ्यूचर T20 को लेकर उठे सवाल तो रोहित शर्मा ने किया बड़ा ऐलान, आलोचकों को दिया सटीक जवाब
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (WC), शाई होप, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (C), जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय, ओशाने थॉमस, ब्रैंडन किंग, ओडियन स्मिथ, रोस्टन चेस, रोमारियो शेफर्ड.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज होगी भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज की दूसरी जंग, यहां देख सकेंगे लाइव मैच